मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI: वॉर्नर को कप्तान बनाना कितना सुरक्षित?

डीवाई पाटिल में खेली पिछली तीन पारियों में बटलर ने 100, 54 और 67 रन बनाए हैं

Jos Buttler started off the chase solidly before falling for a 16-ball 30, Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, May 7, 2022

बटलर ने 11 पारियों में अब तक 618 रन बनाए हैं  •  BCCI

मई 11, राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 58वां मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
सुरक्षित एकादश: जॉस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, रोवमन पॉवेल, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, मिचेल मार्श, युज़वेंद्र चहल, ख़लील अहमद (उपकप्तान), अनरिख़ नॉर्खिए
कप्तान: जॉस बटलर
इस सीज़न के शुरुआती चरण में दिल्ली के ख़िलाफ़ खेली 65 गेंदों में 116 रनों की ताबड़तोड़ी पारी को बटलर दोहराने के मूड में होंगे। ऑरेंज कैप होल्डर बटलर ने 11 पारियों में अब तक 618 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 61.80 जबकि स्ट्राइक रेट 152.21 का रहा है। डीवाई पाटिल में खेली पिछली तीन पारियों में बटलर ने 100, 54 और 67 रन बनाए हैं।
उपकप्तान : ख़लील अहमद
दिल्ली के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित करते हुए इस सीज़न में खेले आठ मुक़ाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान ख़लील की इकॉनमी भी महज़ 7.75 की रही है। इस सीज़न वह दिल्ली के प्रमुख स्ट्राइक गेंदबाज़ हैं। उन्होंने मध्य ओवरों में उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए नौ विकेट चटकाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर: वॉर्नर का नाम इस सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज़ों में से एक हैं। नौ पारियों में उन्होंने 156.90 के स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं। राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले पिछले सात मुक़ाबलों में से छह पारियों में उन्होंने 20 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह इस सीज़न में पावरप्ले के दौरान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरे पायदान पर हैं। वह सिर्फ़ बटलर से ही इस मामले में पिछे हैं। वॉर्नर ने पावरप्ले में 163.28 के स्ट्राइक रेट से 09 रन बनाए हैं।
युज़वेंद्र चहल: पर्पल कैप होल्डर ने इस सीज़न में लिए कुल 22 विकेटों में से 19 विकेट पारी के अंतिम दस ओवरों में लिए हैं। वह आईपीएल के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के अपने पिछले रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ़ एक विकेट दूर हैं। चहल ने 2015 के सीज़न में 23 विकेट लिए थे। दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने आईपीएल के 16 मुक़ाबलों में 16 विकेट लिए हैं।
ज़रा हट के:
यशस्वी जायसवाल: 20 वर्षीय राजस्थान के इस सलामी बल्लेबाज़ ने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ खेले अपने पिछले मुक़ाबले में 41 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली थी। सीज़न की अच्छी शुरुआत न होने की वजह से जायसवाल को एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि पिछले मुक़ाबले में बेहतरीन वापसी करते हुए उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी। पिछले दो सीज़न में उन्होंने 142.03 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं।
मिचेल मार्श: मिचेल मार्श ने इस सीज़न अपनी बल्लेबाज़ी को जोहर ज़रूर दिखाया है, लेकिन उनके बल्ले से अभी भी लंबी पारी का आना बाक़ी है। जिन दो मुक़ाबलों में उन्हें गेंदबाज़ी का मौक़ा मिला उन्होंने उन मुक़ाबलों में विकेट भी निकाले। वह पिछले तीन मुक़ाबलों में दिल्ली की टॉप पर्फोर्मिंग फ़ैंटसी प्लेयर भी रहे हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: जॉस बटलर, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्रन (कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, मिचेल मार्श, युज़वेंद्र चहल (उपकप्तान), कुलदीप यादव, ख़लील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा