आंकड़े: कोहली बने IPL के 'शतकवीर'
यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे धीमा शतक है
संपत बंडारुपल्ली
06-Apr-2024
कोहली ने IPL का आठवां शतक लगाया • BCCI
8 विराट कोहली के नाम IPL इतिहास में 8 शतक हो गए हैं, जो कि टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक है। क्रिस गेल और इसी मैच में शतक लगाने वाले जॉस बटलर के नाम 6-6 शतक हैं।
9 टी20 मैचों में कोहली के नाम 9 शतक है, जो कि विश्व में तीसरा सर्वाधिक है। क्रिस गेल के नाम 22 और बाबर आज़म के नाम 10 टी20 शतक हैं।
67 कोहली ने शतक पूरा करने के लिए 67 गेंदें लीं, जो कि मनीष पांडेय के साथ संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक है।
1 यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे धीमा टी20 शतक है। 2021 में महाराष्ट्र के यश नाहर ने गोवा के ख़िलाफ़ 68 गेंदों में शतक लगाया था।
72 कोहली ने अपनी पारी के दौरान 72 गेंदें खेलीं, जो IPL में तीसरा सर्वाधिक है।
190.91 कोहली ने अंतिम 22 गेंदों में 190.91 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था।
Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo