आंकड़े झूठ नहीं बोलते : क्या जयपुर में पहला अर्धशतक लगा पाएंगे किंग कोहली?
जयपुर में होने वाले राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुक़ाबले से जुड़े आंकड़ों पर एक नज़र
निखिल शर्मा
05-Apr-2024
क्या जयपुर में चल पाएंगे विराट कोहली? • Associated Press
जयपुर में जब शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स का सामना करने उतरेगी तो सभी की निगाहें RCB के ओपनरों फ़ाफ़ डुप्लेसी और विराट कोहली पर होंगी। फ़ाफ़ का इस सीज़न का सफ़र पावरप्ले के आगे नहीं बढ़ा तो दूसरी ओर कोहली जयपुर में अब तक अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इस मैच से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प आंकड़े जानते हैं, क्योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।
पावरप्ले में फेल फ़ाफ़
फ़ाफ़ पिछले सीज़न पॉवरप्ले में 168 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे जहां उनकी औसत 119 की थी। हालांकि इस इस सीज़न RCB के कप्तान अब तक खेले गए चारों ही मैच में पावरप्ले में आउट हुए हैं। यह पिछले सीज़न में उनके पावरप्ले में आउट होने से कहीं अधिक है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ उनका पावरप्ले फ़ॉर्म में लौटना मुश्किल लग रहा है क्योंकि रॉयल्स ने अब तक खेले गए तीन मैचों में नौ पावरप्ले विकेट लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट का सामना करते हुए फ़ाफ़ 15 टी20 पारियों में तीन बार उनके सामने आउट हुए हैं।
विराट को रास नहीं आते जयपुर और संदीप
कोहली ने अब तक जो जयपुर में आठ टी20 पारियां खेली हैं, उसमें वह अब तक अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। यहां उनकी औसत भी मात्र 21.28 की है जो किसी भी मैदान पर सबसे कम हैं, जहां उन्होंने आठ बार टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ी की है। इस मैच में कोहली का सामना संदीप शर्मा से भी हो सकता है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में उन्हें सबसे अधिक सात बार आउट किया है।
कार्तिक बनाम चहल की जंग
RCB 2022 से दिनेश कार्तिक का इस्तेमाल अंतिम ओवरों में करता रहा है, जहां वह तेज़ गेंदबाज़ों का सामना करते आए हैं, लेकिन कार्तिक लेग स्पिन के सामने कमज़ोर दिखते हैं और राजस्थान युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल स्लॉग ओवरों में भी करता है। ऐसे में कार्तिक बनाम चहल की दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है। पिछले दो सीज़न में तो RCB के ख़िलाफ़ ही संजू सैमसन ने चहल का अधिक इस्तेमाल स्लॉग ओवरों में किया है।
RCB के उंगलियों के स्पिनरों की शामत
2022 की बड़ी नीलामी के बाद केवल KKR ने ही उंगलियों के स्पिनरों के ख़िलाफ़ राजस्थान रॉयल्स से अधिक रन बनाए हैं। राजस्थान के बल्लेबाज़ RCB के उंगलियों के स्पिनरों पर बरस सकते हैं। जहां हो सकता है चार ओवर मैक्सवेल और डागर मिलकर करेंगे। इत्तेफ़ाक से RCB ही वह टीम है जिन्होंने उंगलियों के स्पिनरों के ख़िलाफ़ कम रन बनाए हैं।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26