मैच (6)
T20I Tri-Series (1)
ENG v PAK (W) (1)
USA vs BAN (1)
आईपीएल (1)
WI vs SA (1)
CE Cup (1)

RCB vs RR, 19वां मैच at जयपुर, आईपीएल, Apr 06 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RR
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुलाकात होगी अब अगले मैच में। शुभ रात्रि।

बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है

बटलर ने कहा, "भाग्य ने भी साथ दिया अंत में खेला गया शॉट बाउंड्री के बाहर चला गया। सफलता का एक ही मूल मंत्र है और वो है कड़ी मेहनत। पिछले मैच में मैं अच्छी लय में था। साउथ अफ्रीका में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने इस सीज़न की अच्छी शुरुआत की है। इस टीम के साथ अब तीन साल हो गए हैं और कोचिंग स्टाफ भी काफी सपोर्टिव है।"

संजू सैमसन : मुझे लगा 190 से कम स्कोर को चेज़ कर सकते थे। बटलर के लिए खुश हूं। हमारे पास चार दिन का गैप है और इस दौरान खिलाड़ी आराम कर पाएंगे।

डुप्लेसी : पहली पारी में विकेट काफ़ी नीची रह रही थी, हम 190 के स्कोर की ओर देख रहे थे लेकिन गेंद काफ़ी नीची रा रही थी। हमने दस पंद्रह रन कम बनाए। राजस्थान के गेंदबाजों ने मधु ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे हाथ में विकेट बचे हुए थे लेकिन हमने एक ट्रिकी विकेट पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी प्री में ओस के आने से विकेट काफ़ी बेहतर हो गई, इसलिए आज वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। मयंक इस सीजन अच्छा कर रहे थे इसलिए हम दाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट करना चाहते रहे। अगर बाएं हाथ का बल्लेबाज होता तो मैक्सवेल ज़रूर गेंदबाजी के लिए आते। हमने फील्डिंग में काफी गलती की है ऑफ यह प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। और हमें आगे इस पर सुधार करना होगा।

11.09 pm : अंक तालिका में राजस्थान अब पहले पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि राजस्थान की तरह कोलकाता भी अब तक एक भी मैच नहीं हारी है लेकिन कोलकाता ने एक कैच कम खेला है। हालांकि कोहली का शतक नाकाम चला गया लेकिन बटलर केएल राहुल के बाद अपने सौवें आईपीएल मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। आईपीएल में बटलर का छठा शतक है यह।

19.1
6
ग्रीन, बटलर को, छह रन

शतक जड़ दिया है और स्कोर बोर्ड पर एक और जीत जुड़ गई है राजस्थान के खाते में, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद और उसे पुल कर दिया मिड विकेट के ऊपर एसएस, बटलर के इस छक्के ने राजस्थान की जीत का चौका लगा दिया है

ओवर समाप्त 198 रन
RR: 183/4CRR: 9.63 RRR: 1.00 • 6b में 1 रन की ज़रूरत
जॉस बटलर94 (57b 9x4 3x6)
शिमरॉन हेटमायर11 (6b 2x4)
मोहम्मद सिराज 4-0-35-1
कैमरन ग्रीन 3-0-21-0
18.6
1
सिराज, बटलर को, 1 रन

स्कोर लेवल है अब, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद एंगल के साथ अंदर आती हुई, पुल का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर ऑफ़ साइड में लुढ़की

18.5
1
सिराज, हेटमायर को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेंद और उसे लेग साइड में खेला

18.5
1w
सिराज, हेटमायर को, 1 वाइड

दिशाहीन गेंद और अब रन भी चाहिए बस तीन, हालांकि रिव्यू लिया है ऑन फील्ड अंपायर के वाइड के फैसल के ख़िलाफ़, टीवी अंपायर ने भी माना कि गेंद काफी ऊपर थी

18.4
4
सिराज, हेटमायर को, चार रन

बेहतरीन शॉट, डीप स्क्वायर लेग पर पुल किया मिडिल और लेग में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को और बटोर लिया चौका, गेंद एक टप्पा में गई कीपर के पास

18.3
1
सिराज, बटलर को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेंद और उसे मिड ऑफ़ पर खेला और छोर बदल लिया

18.2
सिराज, बटलर को, कोई रन नहीं

रचनात्मक शॉट का प्रयास और शॉर्ट पिच गेंद निकल गई कीपर के पास

18.1
सिराज, बटलर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर को स्लाइस का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास, लेग स्टंप के बाहर आ गए थे पहले

सिराज ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 185 रन
RR: 175/4CRR: 9.72 RRR: 4.50 • 12b में 9 रन की ज़रूरत
जॉस बटलर92 (53b 9x4 3x6)
शिमरॉन हेटमायर6 (4b 1x4)
कैमरन ग्रीन 3-0-21-0
रीस टॉप्ली 4-0-27-2
17.6
1
ग्रीन, बटलर को, 1 रन

स्ट्राइक अपने पास रखेंगे बटलर, शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर

17.5
ग्रीन, बटलर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को कवर्स पर खेलने का प्रयास लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए

17.4
2
ग्रीन, बटलर को, 2 रन

लेग स्टंप के बाहर गए और गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला और जल्दी से दूसरे रन के लिए वापस आए

17.3
1
ग्रीन, हेटमायर को, 1 रन

बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर और उसे लेग साइड में खेला

17.2
ग्रीन, हेटमायर को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद को लेग साइड में डिफेंड किया

17.1
1
ग्रीन, बटलर को, 1 रन

अंदर आती फुलर गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास और गेंद लीडिंग एज लेकर ऑफ़ साइड में गई

ओवर समाप्त 1710 रन • 1 विकेट
RR: 170/4CRR: 10.00 RRR: 4.66 • 18b में 14 रन की ज़रूरत
शिमरॉन हेटमायर5 (2b 1x4)
जॉस बटलर88 (49b 9x4 3x6)
रीस टॉप्ली 4-0-27-2
यश दयाल 4-0-37-1
16.6
4
टॉप्ली, हेटमायर को, चार रन

ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच गेंद और उसे पुल कर दिया डीप स्क्वायर लेग पर और बटोर लिया चौका

16.5
1
टॉप्ली, बटलर को, 1 रन

स्लोअर शॉर्ट पिच गेंद को डीप मिड विकेट पर हल्के हाथों से खेला

16.4
1
टॉप्ली, हेटमायर को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को मिड ऑफ पर खेला

16.3
W
टॉप्ली, जुरेल को, आउट

बढ़िया कैच लिया है अपनी बाईं तरफ, गेंद आउट होने वाली नहीं थी, डाउन द लेग जा रही थी फुलर गेंद और उसे छोड़ते तो वाइड का चौका मिल जाता, लेकिन बल्ला अड़ाया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर कार्तिक की ओर गई और बेंगलुरु को मिली एक और सफलता

ध्रुव जुरेल c †कार्तिक b टॉप्ली 2 (3b 0x4 0x6 5m) SR: 66.66
16.2
3
टॉप्ली, बटलर को, 3 रन

मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन पर धकेला और दूसरे रन के लिए वापस आए और तीसरा रन लेने का भी मौका मिल गया

16.1
1
टॉप्ली, जुरेल को, 1 रन

लेंथ गेंद को हल्के हाथों से खेला ऑफ़ साइड में

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
RCBRR
100%50%100%RCB पारीRR पारी

ओवर 20 • RR 189/4

RR की 6 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318