मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

सैमसन : बटलर को जाने देना मेरे लिए कठिन निर्णय था

इसी के साथ सैमसन राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को भी उत्सुक हैं जो कि कोच की भूमिका में RR के साथ दोबारा जुड़ चुके हैं

Jos Buttler and Sanju Samson put on a half-century stand for Rajasthan Royals, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2022, Qualifier 1, Kolkata, May 24, 2022

Jos Buttler को Sanju Samson ने अपना बड़ा भाई बताया  •  BCCI

संजू सैमसन ने कहा कि IPL 2025 की नीलामी से पहले जॉस बटलर को जाने देना उनके लिए सबसे कठिन निर्णयों में से एक था।
बटलर 2018 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ थे और इस दौरान वह 84 मैचों में 41.84 की औसत और 147.79 के स्ट्राइक रेट के साथ 3055 रन बनाकर टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी थे। हालांकि 2025 के सीज़न की नीलामी से पहले RR द्वारा रिटेन किए गए छह खिलाड़ियों में बटलर का नाम शामिल नहीं था और बड़ी नीलामी में उन्हें गुजरात टाइटंस (GT) ने ख़रीद लिया।
सैमसन ने जियोस्टार से कहा, "IPL आपको एक टीम का नेतृत्व करने और खिलाड़ियों के साथ क़रीबी संबंध स्थापित करने का मौक़ा देता है। जॉस बटलर मेरे क़रीबी मित्रों में से एक हैं। हमने सात वर्षों तक एक दूसरे के साथ खेला और इस दौरान हमारी बल्लेबाज़ी साझेदारी ख़ुद इतनी लंबी होती थी कि हम एक दूसरे काफ़ी बेहतर ढंग से जान समझ पाए। वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं। जब भी मुझे कोई संदेह होता था मैं उनसे जाकर बात करता था। जब में कप्तान बना (2021 में) तब वह उप-कप्तान थे और उन्होंने मुझे एक अच्छा कप्तान बनने में मदद की।
उन्हें जाने देना मेरे लिए कठिन निर्णयों में से एक था। इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान डिनर के समय मैंने उन्हें से कहा था कि मैं अभी भी इससे बाहर नहीं निकल पाया हूं। अगर मैं IPL में कुछ बदलाव कर पाऊं तो मैं हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज़ किए जाने के प्रावधान को हटाना चाहूंगा। इस नियम के सकारात्मक पहलू हैं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आपको निजी संपर्क खोकर इसकी क़ीमत भी चुकानी पड़ती है। वह मेरे परिवार का हिस्सा थे, इससे अधिक मैं क्या ही कह सकता हूं?"
सैमसन राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर भी उत्सुक हैं। द्रविड़ जब टीम के कप्तान थे तब सैमसन ने 2013 में IPL डेब्यू किया था और इसके बाद दो सीज़न द्रविड़ टीम के मेंटॉर भी रहे थे। हालांकि द्रविड़ अब एक बार फिर मुख्य कोच के तौर पर टीम के साथ दोबारा जुड़ गए हैं।
सैमसन ने कहा, "राहुल सर वह व्यक्ति हैं ट्रायल के दौरान जिनकी नज़र मेरे ऊपर पड़ी थी। वह मेरे पास आए थे और उन्होंने मेरे से कहा था, 'क्या आप मेरी टीम के लिए खेलेंगे?' उस दिन के बाद आज का दिन है जब मैं टीम का कप्तान हूं और मैं इसके लिए आभारी हूं कि एक बार फिर वह हमारे साथ होंगे। RR में एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने उनके अंडर खेला और जब वह मुख्य कोच थे तब मुझे उनकी छत्रछाया में भारतीय क्रिकेट के लिए खेलने का अवसर मिला। लेकिन एक कप्तान और कोच का रिश्ता बेहद ख़ास होता है और मैं उनसे काफ़ी कुछ सीखने की ओर देख रहा हूं।
वह एक पूर्ण रूप से पेशेवर व्यक्ति हैं और वह हर चीज़ को ढंग से किए जाने में विश्वास रखते हैं। पिछले महीने RR की स्पोर्ट्स अकादमी में मैं उनके साथ था। सुबह 10 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक वह धूप में खड़े रहते थे और बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों को देखते रहते थे और उनके साथ काफ़ी चर्चा भी करते थे। उनका ध्यान हर एक चीज़ पर होता है। मुझे लगता है कि पूरी तैयारी करना उनके चरित्र का अभिन्न हिस्सा है और यह चीज़ मैंने उनसे सीखने का प्रयास किया है।"
बेंगलुरु में क्रिकेट खेलने के दौरान द्रविड़ को पैर में चोट लग गई। फ़्रैंचाइज़ी ने ट्वीट किया कि वह इस चोट से रिकवर कर रहे हैं और बुधवार को टीम के साथ जयपुर में जुड़ जाएंगे।

वैभव सूर्यवंशी IPL के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं : सैमसन

सैमसन ने जब IPL में डेब्यू किया था तब वह 18 वर्ष के थे, हालांकि इस बार उनके पास 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी भी हैं। क्या सैमसन के पास सूर्यवंशी के लिए कोई सलाह है?
सैमसन ने कहा, "मुझे सलाह देना पसंद नहीं है, किसी युवा खिलाड़ी से बात करने का मेरे तरीका यह है कि मैं उसके पास जाकर बैठूं और यह जानने की कोशिश करूं कि उसे क्या पसंद है, उसे किस तरह का क्रिकेट पसंद है और उसे मेरी क्या मदद चाहिए। और इसके बाद मैं अपना काम करता हूं।
लेकिन वह आत्मविश्वास से भरे नज़र आ रहे हैं। अकादमी में वह मैदान से बाहर छक्के जड़ रहे थे। तो हम और क्या कर सकते हैं? मुझे लगता है कि उनकी मज़बूतियों को समझना और एक बड़े भाई की तरह उनके साथ खड़े रहने के ज़रूरत है। वह तैयार नज़र आ रहे हैं। हमें उन्हें एक आरामदायक वातावरण में रखना होगा और इसके लिए RR जाना भी जाता है। क्या पता अगले कुछ वर्षों में हम उन्हें भारत के लिए खेलता देखें। मुझे लगता है कि वह IPL खेलने के लिए तैयार हैं।"