मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

IPL 2025 का पहला हाफ़ मिस करेंगे मयंक यादव

ऐसा माना जा रहा है कि मयंक पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में गेंदबाज़ी शुरू की है

Mayank Yadav clocked 156.7 kph in his searing spell, Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants, IPL, Bengaluru, April 2, 2024

Mayank Yadav शुरुआती मैचों में नहीं होंगे उपलब्ध  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव IPL 2025 के पहले हाफ़ से बाहर रहेंगे। ESPNCricinfo को जानकारी मिली है कि मयंक पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने अभी हाल ही में बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में गेंदबाज़ी करना फिर से शुरू किया है, जहां वह पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद चोटिल हो गए थे।
BCCI ने मयंक की वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, लेकिन यदि वे सभी फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और अपनी गेंदबाज़ी की वर्कलोड को बढ़ाते हैं, तो वह IPL के दूसरे हाफ़ में खेल सकते हैं।
मयंक का टूर्नामेंट के पहले हाफ़ में अनुपलब्ध रहना LSG के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले फ़्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। यह मयंक की सैलरी में एक बड़ा उछाल था क्योंकि 2024 सीज़न से पहले एक अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ के रूप में उन्हें केवल 20 लाख रुपये में खरीदा गया था।
मयंक को इतनी बड़ी सैलरी मुख्य रूप से उनकी तेज़ गति के लिए मिली थी। लगातार 150 किमी प्रति घंटा से ऊपर की गति से गेंदबाज़ी करने की क्षमता से उन्हें IPL के पहले दो मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिले थे। उनकी संभावित प्रतिभा को देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मयंक को तेज़ गेंदबाज़ों के पूल में शामिल किया और उन्हें तेज़ गेंदबाज़ी का अनुबंध दिया था।
मयंक का IPL 2024 में समय केवल चार मैचों तक सीमित रहा, क्योंकि उन्होंने अपने आख़िरी दो मैचों में साइड स्ट्रेन का सामना किया था। रिहैब के दौरान मयंक को एक अलग चोट लग गई जिसने उनकी वापसी में देरी की, लेकिन वह अंततः बांगलादेश के ख़िलाफ़ T20I मैचों में खेले। हालांकि, इसके बाद वे फिर से एक नई चोट के शिकार हो गए, जिससे उन्हें रिहैब के लिए लौटना पड़ा। BCCI ने मयंक की चोट के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह समझा जाता है कि मयंक को बाएं तरफ पीठ के निचले हिस्से में तनाव संबंधी चोट है।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज एडिटर हैं