मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

पांच कैरेबियन खिलाड़ी जिन पर होगी भारत की नज़र

ये खिलाड़ी भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में निर्णायक साबित हो सकते हैं

Kemar Roach and Jason Holder celebrate, West Indies vs Sri Lanka, 2nd Test, Day 4, Antigua, April 1, 2021

केमार रोच और जेसन होल्डर पर होगी कैरेबियन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी  •  Getty Images

भले ही सीमित ओवर क्रिकेट में फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ की हालत ख़राब है, लेकिन टेस्ट मैच क्रिकेट में ऐसा नहीं कहा जा सकता। ख़ासकर घरेलू टेस्ट सीरीज़ में उनका हालिया रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है। अगस्त 2019 में भारत के दौरे के बाद वेस्टइंडीज़ ने घर पर पांच टेस्ट सीरीज़ खेले हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ़ एक में उन्हें हार मिली है। आइए डालते हैं ऐसे पांच कैरेबियन खिलाड़ियों पर नज़र, जो भारत के ख़िलाफ़ निर्णायक साबित हो सकते हैं।
रोच हाल ही में 35 साल के हुए हैं, लेकिन उनके 180 घरेलू विकेट में से लगभग एक चौथाई घरेलू विकेट (47) पिछले चार सालों में 21.3 की औसत के साथ आए हैं। वह एक वाइन की तरह जितने पुराने हो रहे हैं, उतने ही बेहतर होते जा रहे हैं। वह वेस्टइंडीज़ की गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। चोटों से लगातार जूझने के बावजूद उनकी तेज़ी अब भी बरक़रार है। क्रीज़ के कोने से गेंदबाज़ी करके बाहरी किनारा निकालना उनका प्रिय स्वभाव है।
वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान पुरानी गेंद के विशेषज्ञ हैं। जब विकेट से कोई मदद नहीं मिलती है तो कप्तान होल्डर को बुलाते हैं और अपनी सटीक लाइन-लेंथ से विकेट झटककर वह अपने कप्तान को कभी निराश नहीं करते हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी बेहतरीन रहती है। होल्डर ने सितंबर 2019 से घरेलू टेस्ट मैचों में 282.5 ओवर गेंदबाज़ी की है, जो कि वेस्टइंडीज़ के लिए रोच के बाद दूसरा सर्वाधिक है। वह तब और भी घातक हो जाते हैं, जब उन्हें पिच से मदद मिलने लगती है।
सितंबर 2019 से जोसेफ़ ने घरेलू मैदान पर लगभग 250 ओवर गेंदबाज़ी की है, जिसमें से लगभग आधे (739 गेंद) शॉर्ट या बैक ऑफ़ लेंथ पर रहे हैं। 28 में से आधे (14) घरेलू विकेट भी उन्हें इन्हीं गेंदों पर मिले हैं। वह अपनी लंबाई का बेहतरीन फ़ायदा उठाते हैं। जब वह फ़ुल गेंदबाज़ी करते हैं, तब भी उन्हें पिच से मदद मिलती है और बाहरी किनारा मिलने का मौक़ा बढ़ जाता है।
2016 में ब्लैकवुड का औसत 40+ और स्ट्राइक रेट 60+ था। लेकिन इसके बाद उनके ड्राइव्स हवा में जाने लगे और वह टीम से बाहर हो गए। 2020 में उन्होंने वापसी की और वह अब अपनी लंबी पारियों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि ब्लैकवुड अभी भी ख़ासा आक्रामक हैं और उनका करियर स्ट्राइक रेट अभी भी 55 के क़रीब है।
कप्तान ब्रैथवेट वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ी क्रम के स्तंभ हैं। उनके रनों के बिना वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी कुछ भी नहीं है। वह एक जिद्दी और पुराने दौर के खिलाड़ी लगते हैं, जिनका एकमात्र मकसद क्रीज़ पर अधिक से अधिक समय बिताना है। कहा जाता है कि बल्लेबाज़ी क्रीज़ ही ब्रैथवेट का घर है। वह कई बार बीट भी होते हैं लेकिन यही उनका खेल है। उनका पसंदीदा शॉट फ़्लिक है। वह वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से चौथे सबसे अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके बाद सर विवियन रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रिनीज और क्रिस गेल जैसे नाम आते हैं।

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं