मैच (17)
CPL 2024 (2)
ENG v AUS (1)
AFG vs NZ (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA v SL [A-Team] (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ तरोताज़ा रहने के लिए क्वालिफ़ाइंग टूर्नामेंट से घर लौटेंगे होल्डर और जोसेफ़

वेस्टइंडीज़ की टीम क्वालिफ़ाइंग के दौड़ से तो बाहर हो गई है लेकिन उनके दो मुक़ाबले शेष हैं

Jason Holder passes the ball to Alzarri Joseph, Ireland vs West Indies, ICC Men's T20 World Cup, Hobart, October 21, 2022

होल्डर और जोसेफ़ ने विश्व कप क्वालिफ़ायर में व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था  •  ICC via Getty Images

आगामी भारत दौरे को देखते हुए कैरेबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर और तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ़ को ज़िम्बाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालिफ़ायर से स्वदेश वापस बुला लिया गया है। ज़िम्बाब्वे क्वालिफ़ायर से तो बाहर हो गया है लेकिन उसे अभी पांच और सात जुलाई को क्रमशः ओमान और श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज़ के लिए तरोताज़ा रखना चाहती है, जो 12 जुलाई से शुरू हो रही है।
वेस्टइंडीज़ के प्रमुख चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने कहा, "जेसन और अल्ज़ारी हमारे प्रमुख गेंदबाज़ हैं और तीनों फ़ॉर्मेट में खेलते हैं। हमने ज़िम्बाब्वे में टीम प्रबंधन से बात की और तय किया कि ये दो खिलाड़ी वापस लौटेंगे।" चयनकर्ताओं ने इनकी जगह पर किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
एक जुलाई को हरारे में हुए सुपर सिक्स मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ की टीम स्कॉटलैंड से हारकर विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई थी। इससे पहले ग्रुप मुक़ाबलों में भी वेस्टइंडीज़ को ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के हाथों हार मिली थी। यह पहला मौक़ा होगा, जब 1975 और 1979 की विश्व विजेता टीम वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी।
भारत, वेस्टइंडीज़ दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा। अंतिम टी20आई 13 अगस्त को अमेरिका के लॉडेरहिल में आयोजित होगा। हालांकि अभी तक टेस्ट सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ ने अपने दल की घोषणा नहीं की है।
होल्डर ने क्वालिफ़ाइंग टूर्नामेंट की पांच पारियों में 36 की औसत से 144 रन बनाए और 35 की औसत से छह विकेट भी झटके। वहीं जोसेफ़ ने 32.11 की औसत से पांच मैचों में आठ विकेट लिए।