17 महीने पहले जून 2022 में
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम में बुमराह आख़िरी बार सफ़ेद जर्सी में खेलते दिखे थे। पीठ की चोट के कारण वह लगभग एक साल क्रिकेट के मैदान से दूर थे। अगस्त 2023 में आयरलैंड दौरे पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद विश्व कप में उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ी क्रम की अगुवाई की और टूर्नामेंट के
चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने।
टेस्ट सीरीज़ से पहले साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चार दिन के मैच में वह इंडिया ए के लिए भी खेलते हुए दिख सकते हैं।
इस साल फ़रवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान आख़िरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले राहुल और अय्यर की भी लाल गेंद क्रिकेट में वापसी हो रही है। राहुल 15 सदस्यीय दल में इशान किशन के साथ विकेटकीपिंग विकल्प भी होंगे।
अय्यर की वापसी के कारण रहाणे को बाहर होना पड़ा है, जो जुलाई में वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। इसी दौरे पर डेब्यू करते हुए शतक बनाने वाले
यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं, जबकि
शुभमन गिल नंबर तीन पर फिर से दिखाई देंगे। ऋतुराज गायकवाड़ टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किए गए हैं, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। अक्षर पटेल टेस्ट टीम से बाहर हैं।
भारत को इस दौरे पर दो टेस्ट खेलने हैं, जो 26 दिसंबर को सेंचुरियन से शुरू होगा। भारत को 2019 के पिछले साउथ अफ़्रीका टेस्ट दौरे पर 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टेस्ट दल कुछ इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा