साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टी20 और वनडे दोनों ही प्रारूपों में
रोहित शर्मा और
विराट कोहली भारतीय दल में शामिल नहीं हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से आराम देने की अपील की थी। जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 और के एल राहुल को वन डे टीम की कमान सौंपी गई है। रवीद्र जाडेजा टी20 दल के उपकप्तान बनाए गए हैं, वहीं साई सुदर्शन को पहली बार भारतीय टीम का बुलावा आया है।
युजवेंद्र चहल को भले ही टी20 दल में जगह नहीं मिली है लेकिन उन्हें वनडे दल में शामिल किया गया है। चहल को एशिया कप और वनडे विश्व कप में जगह नहीं दी गई थी।
पिछले काफ़ी समय से भारतीय टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे संजू सैमसन को वनडे दल में चुना गया है जबकि इशान किशन को वनडे दल में जगह नहीं दी गई है। ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि तीनों ही फ़ॉर्मैट के लिए
चयनित भारतीय दल का हिस्सा हैं।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत को तीन-तीन टी20 और वनडे मुक़ाबलों की सीरीज़ खेलनी है। टी20 सीरीज़ की शुरुआत 10 दिसंबर को होगी। आख़िरी टी20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। पहला वनडे मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि 21 दिसंबर को सीरीज़ का अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आग़ाज़ 26 दिसंबर को होगा और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से शुरु होगा।
टी20 दल : यशस्वी जायसवाल , शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, रवींद्र जाडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर
वनडे दल : ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (कप्तान) संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर