मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

राहुल द्रविड़ सहित भारतीय कोचिंग स्टाफ़ का कार्यकाल बढ़ाया गया

द्रविड़ के पहले कार्यकाल के दौरान भारत तीनों फ़ॉर्मेट में शीर्ष पर पहुंचा

Rahul Dravid watches the training session on the eve of India's World Cup match against South Africa in Kolkata, November 4, 2023

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप 2023 के बाद समाप्त हो गया था  •  ICC via Getty Images

भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित सभी कोचिंग स्टाफ़ का कार्यकाल बीसीसीआई ने बढ़ा दिया है। यह कॉन्ट्रैक्ट कितनी अवधि के लिए बढ़ा है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह कम से कम जून 2024 टी20 विश्व कप तक चलेगा। इससे पहले द्रविड़ सहित सभी कोचिंग स्टाफ़ का कार्यकाल विश्व कप 2023 के बाद ख़त्म हो रहा था।
द्रविड़ को नवंबर 2021 में कोच बनाया गया था। द्रविड़ के पहले कार्यकाल में भारत तीनों फ़ॉर्मेट में शीर्ष पर पहुंचा और इस साल हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का उपविजेता बना। 2022 टी20 विश्व कप के भी सेमीफ़ाइनल में भारत पहुंचा था, हालांकि कोई भी आईसीसी ट्रॉफ़ी इस दौरान भारत जीत नहीं सका।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई मौजूदा टीम स्ट्रक्चर में निरंतरता चाहती है, जो नया कोचिंग स्टाफ़ के आने से प्रभावित हो सकता है। इस कोचिंग स्टाफ़ में बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाज़ी कोच पारस महाम्ब्रे और फ़ील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल है।
दूसरे कार्यकाल में द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ़ को सबसे पहले साउथ अफ़्रीका दौरे पर जाना है, जहां उन्हें तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलनी है और फिर टी20 विश्व कप शुरू होगा।