मैच (11)
आईपीएल (2)
RHF Trophy (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
फ़ीचर्स

लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया

20 ओवर में लखनऊ ने 41 बाउंड्री मारा, जो किसी भी आईपीएल टीम के द्वारा दूसरा सबसे ज़्यादा है

बदोनी और स्टॉयनिस के बीच 47 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी हुई  •  BCCI

बदोनी और स्टॉयनिस के बीच 47 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी हुई  •  BCCI

257 पर 5लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब के ख़िलाफ़ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मामले में पहले स्थान पर बेंगलुरु की टीम है। उन्होंने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 2013 में 263 का स्कोर खड़ा किया था।
41 लखनऊ की टीम ने इस मैच में कुल 41 बाउंड्री लगाए। यह किसी भी आईपीएल टीम के द्वारा दूसरा सबसे ज़्यादा है। सबसे ज़्यादा बाउंड्री मारने का रिकॉर्ड भी बेंगलुरु के नाम पर ही दर्ज है। उन्होंने जब पुणे के ख़िलाफ़ 263 रन बनाए थे, तो उस दौरान उन्होंने कुल 21 चौके और 21 सिक्सर लगाए थे।लखनऊ ने अपनी पारी के दौरान शुक्रवार को कुल 27 चौके लगाए। यह किसी भी आईपीएल टीम के द्वारा तीसरा सबसे ज़्यादा है।
15.5 लखनऊ ने 15.5 ओवरो में 200 का आंकड़ा छू लिया था। 200 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज़ पारी थी। इस मामले में भी बेंगलुरु की टीम नंबर एक पर है। उन्होंने 2016 में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 14.4 ओवर में इस आंकड़े को प्राप्त किया था। हालांकि वह 20 ओवर का न होकर 15 ओवरों का मैच था।
54 काइल मेयर्स ने पावरप्ले के दौरान कुल 54 रन बनाए। पावरप्ले में यह किसी भी बल्लेबाज़ के द्वाराइस आईपीएल में सयुंक्त रूप से सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इस सीज़न में मेयर्स ने पावरप्ले के दौरान दो अर्धशतक जड़े हैं।
13.28 पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ों ने 13.28 रन प्रति ओवर की दर से रन ख़र्च किए। यह किसी भी आईपीएल टीम के तेज़ गेंदबाज़ों का सबसे ख़राब प्रदर्शन है। पंजाब के तजे़ गेंदबाज़ों ने 14 ओवरों में कुल 186 रन दिए। इससे पहले इस मामले में पहले स्थान पर राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ थे। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ 2014 में13.18 रन प्रति ओवर दिए थे।
2 लखनऊ की पारी के दौरान सिर्फ़ दो ही ओवर ऐसे थे, जिसमें कोई भी बाउंड्री नहीं लगा। गुरनूर बराड़ के पहले ओवर में कोई भी गेंद चौके या सिक्सर के लिए नहीं गई और इसके बाद नौवें ओवर में फिर ऐसा हुआ कि कोई भी चौका या सिक्सर नहीं लगा।
12.33 लखनऊ की टीम ने पावरप्ले के दौरान 12.33 के रन रेट से रन बनाया। जो मैच के तीन फेज़ की बात की जाए तो सबसे कम है। लखनऊ ने मिडिल ओवरों में 12.6 के रन रेट से रन बनाया। साथ ही डेथ ओवरों में 14.25 के रन रेट से रन बनाया।
20 आईपीएल 2023 में अब तक 20 बार 200 से ज़्यादा के स्कोर बने है। इससे पहले पिछले सीज़न में सिर्फ़ 18 बार टीमें 200 के स्कोर को पार कर पाई थी। कुल मिला कर इतनी बार आईपीएल के किसी भी सीज़न में 200 या उससे ज़्यादा का स्कोर नहीं बना। इस सीज़न पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 13 बार 200 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है। पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए पिछले सीज़न में भी इतनी ही बारल 200 या उससे ज़्यादा के स्कोर बने थे।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।