पाकिस्तान की टीम को इस स्तर तक पहुंचाने में हेडेन का है बड़ा योगदान
मैथ्यू हेडेन ने फ़ाइनल से पहले कहा कि संघर्ष आपको सक्षम होने का अवसर देता है
पाकिस्तान की टीम को मिली जीत के बाद हेडेन और बाबर • ICC/Getty Images
इस विश्व कप में सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ आलोचना हमारे सफ़र का बड़ा हिस्सा रहा है। आप इस तरह के टूर्नामेंट में कभी भी यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि यह पूरी तरह से आपके पक्ष में जाएगा। हमने सफलताओं और असफलताओं दोनों का आनंद लिया है और मुझे लगता है कि हम फ़ाइनल खेलने के लिए तैयार हैं।मैथ्यू हेडेन
दानयल रसूल ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।