आंकड़े : मुल्तान में स्पिनरों के लिए बनी सीरीज़ में वारिकन का दबदबा
दूसरे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों ने मात्र 96 गेंद डाली जो इस प्रारूप का अनोखा रिकॉर्ड है
संपत बंडारुपल्ली
27-Jan-2025
जोमेल वारिकन ने मुल्तान के सम्मानित बोर्ड पर खुद लगाया अपना नाम • PCB
1990 - वेस्टइंडीज़ की टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच 34 साल से भी अधिक समय पहले फ़ैसलाबाद में सात विकेट से जीती थी। पाकिस्तान में इन दो जीत के बीच वेस्टइंडीज़ आठ टेस्ट खेली और उनमें से छह टेस्ट हारी।
287 - पाकिस्तान ने मुल्तान में 287 रन बनाए, जो दोनों पारियों में ऑलआउट होने पर घर में उनका तीसरा न्यूनतम है। उन्होंने 2002 शारजाह टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दोनों पारियों में मिलाकर 112 रन और 1986 लाहौर टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 208 रन बनाए थे।
38 - वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में जब सातवां विकेट गंवाया तो उनका स्कोर 38 रन था, यह सातवां विकेट गिरने पर दूसरा न्यूनतम स्कोर है जब किसी टीम ने पुरुष टेस्ट जीता हो। 1887 में सिडनी में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 21 रन पर सात विकेट खोने के बाद भी 13 रन से जीता था।
ESPNcricinfo Ltd
19 - जोमेल वारिकन ने इस सीरीज़ में 19 विकेट लिए, जो दो टेस्ट की सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ गेंदबाज़ की ओर से संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं। शेन शिलिंगफ़ॉर्ड (2013) और गुडाकेश मोती (2023) ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दो टेस्ट की सीरीज़ में 19 विकेट ले चुके हैं।
वारिकन के 19 विकेट पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दो टेस्ट की सीरीज़ में किसी गेंदबाज़ के तीसरे सबसे अधिक विकेट हैं। रंगना हेरात ने 2014 में 23 और अनिल कुंबले ने 1999 में 21 विकेट लिए थे।
17 - मुल्तान में वेस्टइंडीज़ के स्पिनरों ने 17 विकेट लिए, जो 1970 के बाद से सबसे अधिक हैं। उन्होंने 2013 में रोसेउ में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 16 और 2021 में गॉल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी 16 विकेट ले चुके हैं।
69 -मुल्तान में हुए दो टेस्ट में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के स्पिनरों ने 69 विकेट लिए। यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के स्पिनरों द्वारा लिए गए 67 विकेट के आंकड़े को पछाड़ा।
35 - दूसरे मैच में स्पिनरों ने 35 विकेट लिए, जो पाकिस्तान में एक टेस्ट में स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं, उन्होंने इस सीरीज़ के पिछले मैच के 34 विकेट के आंकड़े को पछाड़ा।
ESPNcricinfo Ltd
96 - दूसरे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों ने केवल 96 गेंद की, जिसमें 60 गेंद कासिफ़ अली और 36 गेंद केमार रोच ने की। यह पुरुष टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा की गई दूसरी सबसे कम गेंदों की संख्या है (कम से कम दोनों टीमों की पारी वाले मैच)। अक्तूबर 2024 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए रावलपिंडी टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों ने केवल 72 गेंद की थी।
1190 - मुल्तान में दूसरे टेस्ट में 1190 गेंद हुई। यह 1910 से सबसे कम गेंद के मामले में तीसरा सबसे छोटा टेस्ट है, जहां पर सभी 40 विकेट गिरे हों। 2019 में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में केवल 1053 गेंद डाली गई थीं, जबकि इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में केवल 1064 गेंद की गई।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।