मैच (7)
IPL (2)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
ENG-W vs WI-W (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
फ़ीचर्स

500वां विकेट, मां की बीमारी और वो 48 घंटे

अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दौरान उनकी ज़िंदगी में आई उथल-पुथल पर पहली बार खुलकर बात की है

R Ashwin and Rohit Sharma discuss tactics, India vs England, 1st Test, Hyderabad, 3rd day, January 27, 2024

"रोहित एक बेहतरीन लीडर हैं"  •  BCCI

भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा को एक बेहतरीन कप्तान और एक 'बड़े दिल वाला इंसान' बताया है।

राजकोट टेस्ट के दौरान अश्विन को मां की गंभीर बीमारी के कारण घर जाना पड़ा था। वह दूसरे दिन के खेल के बाद चेन्नई गए और फिर चौथे दिन टीम को फिर से ज्वाइन किया।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "राजकोट टेस्ट में आने से पहले मैं 499 विकेट पर था। 500 विकेट के कीर्तिमान को विशाखापटनम में ही पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन ज़ैक क्रॉली का विकेट मिलने पर मैंने इस रिकॉर्ड को हासिल किया। हालांकि यह उतनी बेहतरीन गेंद नहीं थी, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड होता है। दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस बॉक्स में मेरे कुछ इंटरव्यू शेड्यूल थे। मुझे 500 विकेट मिला था, इसलिए मैं अपनी पत्नी और पिता से फ़ोन कॉल की उम्मीद कर रहा था। लेकिन सात बजे तक फ़ोन नहीं आया तो मुझे कुछ आशंका महसूस हुई। हालांकि फिर मुझे लगा कि वे लोग भी इंटरव्यू और बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त होंगे।"

उन्होंने आगे बताया, "थोड़ी देर बाद मुझे मेरी पत्नी का फ़ोन आया। उनकी आवाज़ भरी हुई थी। मैंने उनको बोला कि मैं नहाने जा रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने साथियों से दूर होकर बात करूं। फिर उन्होंने बताया कि मां को सिरदर्द हुआ और फिर वह बेहोश होकर गिर गईं।"

यह सुनने के बाद अश्विन को समझ ही नहीं या कि वह क्या करें। सीरीज़ बराबरी पर थी और दूसरे दिन इंग्लैंड राजकोट टेस्ट में 207/2 के स्कोर के साथ बढ़त पर थी। अश्विन ने कहा, "मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। मुझे याद नहीं कि मैंने क्या किया लेकिन मैं रो ज़रूर रहा था। मुझे यह भी नहीं पता था कि मुझे मेरी पत्नी से और क्या कहना है, और क्या पूछना है। मैं नहीं चाहता था कि मुझे कोई रोता हुआ देखे, लेकिन यह उस समय तत्कालिक प्रतिक्रिया थी। मैं अपने कमरे में अकेले बैठ गया और मुझे पता नहीं था कि मुझे क्या करना है। मुझे यह पता था कि मुझे घर जाना है, लेकिन मैं ऐसे हालात में अपनी टीम को भी नहीं छोड़ सकता था। मुझे नहीं पता था कि कोच और कप्तान को क्या कहना है। मैं एकादश का हिस्सा था और मेरे जाने के बाद टीम में बस 10 खिलाड़ी बचते और इंग्लैंड को बढ़त मिल जाती।"

"लेकिन मैं अपनी मां के बारे में सोच रहा था कि मैंने उनसे कब आख़िरी बार बात की थी। एक संशय यह भी था कि डॉक्टर उन्हें किसी से मिलने भी नहीं दे रहे थे। इसलिए मैं घर जाता तब भी उनसे नहीं मिल पाता।"

इसके बाद रोहित और प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने बिना कुछ ज़्यादा सोचे हुए एक सीधा निर्णय लिया कि मुझे घर जाना चाहिए। "मुझे लगता है कि जब मैं फ़ोन का जवाब नहीं दे रहा था तो मेरी पत्नी ने रोहित और राहुल (द्रविड़) भाई को फ़ोन किया होगा। रोहित मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, 'आप सोच क्या रहे हो, आपको तुरंत घर जाना चाहिए। अपना बैग पैक करो और घर निकलो।'"

उस शाम राजकोट से चेन्नई के लिए कोई सीधी फ़्लाइट नहीं थी। "मैं इसके लिए चेतेश्वर पुजारा को भी धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने कुछ लोगों से बातकर मेरे लिए चार्टर्ड फ़्लाइट का इंतज़ाम कराया। टीम के फ़िज़ियो कमलेश जैन मेरे अच्छे दोस्त हैं। रोहित ने उनको मेरे साथ यात्रा करने को कहा, जबकि टीम में सिर्फ़ दो ही फ़िज़ियो थे। मैंने कमलेश से कहा कि वह टीम के साथ रहें, लेकिन जब मैं फ़्लाइट पर चढ़ा तो वह एक सिक्योरिटी गॉर्ड के साथ पहले से ही फ़्लाइट में थे। रोहित लगातार कॉल करके कमलेश से मेरा हाल-चाल ले रहे थे। रोहित के इस काम से मैं बहुत प्रभावित हुआ। वह एक महान लीडर और बड़े दिल वाले इंसान हैं। मैं ऐसे कप्तान के लिए अपना जी-जान लगा सकता हूं। इसी कारण उनके नाम पांच IPL सहित कई बड़े ख़िताब हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें अपने करियर और जीवन में और सफलताएं मिले।"

"मैं जब अपनी मां से मिला तो वह आश्चर्यचकित हो गईं। उनका मानना था कि मुझे टीम के साथ होना चाहिए।"

BCCI सचिव जय शाह की मदद से अश्विन को एक और चार्टर्ड फ़्लाइट मिली और वह चौथे दिन फिर से राजकोट टेस्ट में टीम के साथ थे। उन्होंने महत्वपूर्ण जीत में विकेट भी हासिल किया।

Terms of Use  •  Privacy Policy  •  Your US State Privacy Rights  •  Children's Online Privacy Policy  •  Interest - Based Ads  •  Do Not Sell or Share My Personal Information  •  Feedback