मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

चौथे दिन भारतीय टीम से जुड़ेंगे रविचंद्रन अश्विन

अश्विन को दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद मैच बीच में छोड़कर जाना पड़ा था

Jasprit Bumrah hugs R Ashwin after his 500th wicket, India vs England, 3rd Test, Rajkot, 2nd day, February 16, 2024

Jasprit अश्विन पारिवारिक मेडिकल एमरजेंसी के चलते मैच बीच में छोड़कर चले गए थे  •  AFP via Getty Images

चौथे दिन भारतीय टीम के लिए राहत भरी ख़बर आई है। भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे दिन भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। ESPNcricinfo को पता चला है कि अश्विन चौथे दिन के लंच तक भारतीय दल के साथ जुड़ सकते हैं।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, " बीसीसीआई को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आर अश्विन भारतीय टीम के साथ दोबारा जुड़ने के लिए तैयार हैं। अश्विन और टीम मैनेजमेंट दोनों ने इस बात की पुष्टि की है कि अश्विन चौथे दिन भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे और राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से योगदान देंगे। अश्विन और उनका परिवार यह आग्रह करता है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए।"
ESPNcricinfo को पता चला है कि लंच तक अश्विन भारतीय दल के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि अश्विन ज़रूरत पड़ने पर गेंदबाज़ी करेंगे लेकिन प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक अगर अंपायर्स को लगता है कि अश्विन इंजरी या बीमार पड़ने के अलावा अन्य कारणों से ऑफ़ द फ़ील्ड थे, तो वे पेनाल्टी टाइम के पालन करने का फ़ैसला कर सकते हैं।
अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में पांच सौ विकेट पूरे किए थे। दिन के खेल की समाप्ति के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया था। हालांकि उसी रात 11 बजे यह ख़बर आई थी कि पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के चलते उन्हें टेस्ट मैच बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा है।