मैच (32)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (1)
Abu Dhabi T10 (5)
BAN v NZ (1)
हज़ारे ट्रॉफ़ी (18)
Sheffield Shield (3)
डब्ल्यूबीबीएल 2023 (2)
IND v ENG (W-A) (1)
लेजेंड्स लीग (1)
ख़बरें

द्रविड़ : हमने अपना विश्व कप दल चुन लिया है और सूर्यकुमार यादव उसका हिस्सा हैं

भारतीय मुख्य कोच का मानना है सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीनों वनडे मैच खेलेंगे

सूर्यकुमार यादव टी20आई के शीर्ष बल्लेबाज़ होने के बावजूद अब तक वनडे क्रिकेट में अपनी पहचान नहीं बना पाएं हैं। अपनी पहली 25 पारियों में उन्होंने केवल दो अर्धशतक लगाएं हैं और सिर्फ़ 24.40 की औसत से रन बना रहें हैं। हालांकि विश्व कप से पहले भारतीय टीम पूरी तरह से उनके साथ है।

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मोहाली में पहले वनडे के बाद केवल पांच दिन में सभी टीमों को अपने आख़िरी 15 खिलाड़ियों को चयनित करना होगा। ऐसे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने मध्यक्रम बल्लेबाज़ के बारे में कहा, "मुझे नहीं लगता उन्हें 27 तारीख़ की कोई चिंता करनी चाहिए। हमने अपना विश्व कप दल चुन लिया है और सूर्या इसमें हैं। हम यह फ़ैसला ले चुके हैं और हम उनकी प्रतिभा और गुणवत्ता को देखते हुए उन्हें पूरी तरह बैक कर रहें हैं। हमने ज़रूर यह क्षमता ज़्यादा टी20 क्रिकेट में देखा है, लेकिन हमें पता है वह छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए क्या कर सकते हैं।"
द्रविड़ ने आगे कहा, "वह मैच का रुख़ पलट सकते हैं। इसी वजह से हम उनका समर्थन करते हैं। हमारे मन में कोई संदेह नहीं है कि हम उन्हें बैक करेंगे और उम्मीद करेंगे कि वह बढ़िया परफ़ॉर्म करेंगे।" सूर्यकुमार यादव फ़िलहाल भारतीय वनडे सेटअप में शीर्ष छह में नियमित स्थान नहीं बना पाएं हैं। हालांकि मोहाली में पहले वनडे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को आराम दिए जाने के चलते द्रविड़ ने इशारा किया कि सूर्यकुमार को एकादश में एक अच्छा रन मिल सकता है।

द्रविड़ ने कहा, "वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें यह तीनों मैच मिल सकते हैं। ज़रूर पहले दो तो मिलेंगे ही। यह मौक़े उन्हें वनडे क्रिकेटर के तौर पर विकसित होने के लिए अनिवार्य हैं, लेकिन चयन के मामले में हमारे मन में कोई संशय नहीं।
सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने पर कोच ने कहा, "विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वह शारीरिक और मानसिक तौर पर ताज़ा होते हुए विश्व कप के पहले मुक़ाबले में जाएं। इस स्तर पर उन्हें अच्छी तरह पता है मैच की तैयारी क्या होती है। ऐसे निर्णय काफ़ी चर्चा के बाद होती है। सभी खिलाड़ियों के लिए नहीं, लेकिन सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी जानते हैं कि किस प्रक्रिया से वह सही मानसिक स्थिति के साथ मैच को अप्रोच करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने इन चर्चाओं के आधार पर ही यह तय किया कि इस सीरीज़ के पहले दो मैचों से विश्राम करना सबसे मुनासिब होगा। और कुछ नहीं, इससे वह राजकोट में [तीसरे वनडे के लिए] मानसिक तौर पर ताज़ा होंगे। इसके आगे के दो महीने हमारे लिए काफ़ी कठिन हैं।"

इस सीरीज़ में दूसरी बड़ी होगी आर अश्विन की वापसी, जो विश्व कप के फ़ाइनल दल में जगह बनाने की खोज में हैं। अश्विन ने जनवरी 2022 के बाद कोई वनडे नहीं खेला, लेकिन द्रविड़ ने कहा, "अश्विन के अनुभव के खिलाड़ी का लौटना हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है। वह नंबर 8 पर बल्ले से योगदान भी दे सकते हैं। हमने हमेशा उनको योजनाओं में रखा था, ख़ास कर अगर कोई चोटिल हो जाए या कोई और विकल्प मिले। मुझे पता है उन्होंने काफ़ी समय से बहुत ज़्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन ऐसे खिलाड़ी के लिए यह कोई बड़ी चुनौती नहीं।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है