मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

भारत अब हर फ़ॉर्मैट में नंबर 1 क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हराकर उन्होंने पाकिस्तान को वनडे के शीर्ष स्थान से हटाया

That's how I did it - Ravindra Jadeja gives KL Rahul a quick explanation after getting rid of David Warner, India vs Australia, 1st ODI, Mohali, September 22, 2023

भारत साउथ अफ़्रीका के बाद पहली पुरुष टीम है जो साथ में तीनों प्रारूप में नंबर 1 बनी है  •  AFP/Getty Images

भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए पुरुष वनडे रैंकिंग्स में पहला स्थान अपने नाम कर लिया है। इसके साथ भारत अब टेस्ट, टी20आई और वनडे, तीनों में एक साथ शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली केवल दूसरी पुरुष क्रिकेट टीम बनी है। इससे पहले केवल साउथ अफ़्रीका ने ऐसा अगस्त 2012 में किया था।

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की जीत के बाद फ़िलहाल भारत के पास 116 अंक हैं, पाकिस्तान से एक ज़्यादा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज़ के बचे दो मैचों में हारने से वह फिर शीर्ष स्थान से फिसल सकते हैं।
सितंबर के महीने में भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार शीर्ष स्थान के लिए लड़ाई चलती रही है। एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान ने नंबर 1 रैंकिंग अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ़्रीका में लगातार तीन मैच हारते हुए इस रेस में पिछड़ गए थे। भारत ने पहले एशिया कप फ़ाइनल में श्रीलंका को रौंदा और फिर मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी से प्रेरित ऑस्ट्रेलिया को ऐसे मैच में हराया जहां 1987 के बाद केवल पहली बार उनके लिए शीर्ष छह में चार बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जड़े।

भारत के पास चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो खिलाड़ियों के रैंकिंग्स में टॉप स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव टी20आई के शीर्ष बल्लेबाज़ हैं, मोहम्मद सिराज वनडे के शीर्ष गेंदबाज़, जबकि आर अश्विन और रवींद्र जाडेजा क्रमशः टेस्ट के शीर्ष गेंदबाज़ और ऑलराउंडर स्थान पर क़ाबिज़ हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बचे मैच इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे। इसके बाद उन्हें दो विश्व कप वॉर्म-अप खेलकर अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ही ख़िलाफ़ करनी होगी।