भारत अब हर फ़ॉर्मैट में नंबर 1 क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हराकर उन्होंने पाकिस्तान को वनडे के शीर्ष स्थान से हटाया
भारत साउथ अफ़्रीका के बाद पहली पुरुष टीम है जो साथ में तीनों प्रारूप में नंबर 1 बनी है • AFP/Getty Images
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की जीत के बाद फ़िलहाल भारत के पास 116 अंक हैं, पाकिस्तान से एक ज़्यादा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज़ के बचे दो मैचों में हारने से वह फिर शीर्ष स्थान से फिसल सकते हैं।
भारत के पास चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो खिलाड़ियों के रैंकिंग्स में टॉप स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव टी20आई के शीर्ष बल्लेबाज़ हैं, मोहम्मद सिराज वनडे के शीर्ष गेंदबाज़, जबकि आर अश्विन और रवींद्र जाडेजा क्रमशः टेस्ट के शीर्ष गेंदबाज़ और ऑलराउंडर स्थान पर क़ाबिज़ हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बचे मैच इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे। इसके बाद उन्हें दो विश्व कप वॉर्म-अप खेलकर अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ही ख़िलाफ़ करनी होगी।