मैच (13)
BAN v NZ (1)
हज़ारे ट्रॉफ़ी (2)
बीबीएल 2023 (1)
ZIM v IRE (1)
IND (W) v ENG (W) (1)
एशिया कप (U19) (2)
लेजेंड्स लीग (1)
अबू धाबी टी10 (1)
AUS v PAK (1)
WI v ENG (1)
NZ v PAK (W) (1)
ख़बरें

रोहित : अश्विन का क्लास बताता है कि हमारे विश्व कप के बैक-अप तैयार हैं

भारतीय कप्तान ने अक्षर पटेल के फ़िटनेस पर कोई जानकारी नहीं दी, कहा टीम व्हाइटवॉश के बारे में नहीं सोच रही

इंदौर वनडे में आर अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को एक ख़ूबसूरत गेंद पर बोल्ड किया था  •  Associated Press

इंदौर वनडे में आर अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को एक ख़ूबसूरत गेंद पर बोल्ड किया था  •  Associated Press

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल के फ़िटनेस को लेकर कोई नई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह ज़रूर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो वनडे मैचों में उनके फ़ॉर्म को देखते हुए, आर अश्विन के रूप में उनके पास एक बैक-अप मौजूद है।

अक्षर एशिया कप के दौरान आख़िरी सुपर फ़ोर मुक़ाबले में हैमस्ट्रिंग इंजरी के शिकार होकर फ़ाइनल से बाहर हो गए थे और फ़िलहाल बेंगलुरु स्थित एनसीए में उनका उपचार चल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो मैचों में अश्विन की गेंदबाज़ी के बाद यह विवाद फिर से छिड़ गया है कि क्या वह भारत के 15-सदस्यीय विश्व कप दल में वापसी कर सकते हैं? विश्व कप के लिए फ़ाइनल स्क्वॉड की घोषणा के लिए डेडलाइन गुरुवार, 28 सितंबर है।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ राजकोट में तीसरे और अंतिम मैच से पहले रोहित ने प्रेस वार्ता के दौरान अश्विन के संदर्भ में कहा, "उनके पास क्लास है। वह अनुभवी हैं और दबाव को संभालना जानते हैं। यह सही है कि उन्होंने पिछले एक वर्ष में ज़्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है।

"लेकिन आप एक व्यक्ति के लंबे समय तक अर्जित किए क्लास और अनुभव को झुटला नहीं सकते। उन्होंने दो मैचों में अपनी गेंदबाज़ी से यही बताया है।" रोहित ने आगे कहा, "उनके पास काफ़ी विविधता है और अगर मौक़ा मिले, तो हम कई चीज़ों को ध्यान में रखते हुए फ़ैसला कर सकते हैं। उम्मीद है कि जैसी चीज़ें फ़िलहाल हैं, हमारे पास कुछ अच्छे बैक-अप तैयार हैं। हमने उन्हें काफ़ी गेम-टाइम भी दिया है।"

पहले दो मैचों में ख़ुद आराम करने वाले रोहित ने कहा, "(हम) काफ़ी सेटल्ड हैं। अब सवाल है कि हम इसी गतिशीलता को आगे कैसे ले जाएं।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने कभी किसी वनडे सीरीज़ में एक दूसरे का सूपड़ा साफ़ नहीं किया है। 2-0 की बढ़त लेते हुए इस मैच में जाने के बावजूद रोहित ने कहा, "बतौर कप्तान आप व्हाइटवॉश जैसी चीज़ों के बारे में नहीं सोचते। आप अच्छा क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर कुछ हासिल करना चाहते हैं।

"पिछले दो मैच में मैं नहीं खेला लेकिन हमने अच्छी क्रिकेट खेलते हुए काफ़ी कुछ हासिल किया। एक में हमने चेज़ किया तो दूसरे में पहले बल्लेबाज़ी। हमने दोनों मैचों में अच्छी गेंदबाज़ी की।

"कल का मैच हमें कुछ और क्षेत्रों में ख़ुद को टेस्ट करने का मौक़ा देगा - क्या हम इसी निरंतरता को एक और मैच तक रख सकते हैं? विश्व में नंबर 1 रैंकिंग की टीम होने पर रोहित ने कहा, "हां अच्छा लगता है, लेकिन आप की रैंकिंग क्या रही है या इतिहास में आपका प्रदर्शन कैसा रहा है, यह कोई मायने नहीं रखता।

"आप इससे पॉज़िटिव ले सकते हैं लेकिन आजकल क्रिकेट जैसा खेल वर्तमान में ही खेला जाता है। हमें वर्तमान में ही अच्छा खेल खेलना है और रैंकिंग में क्या हो रहा है, इस पर चिंता नहीं करनी।"