मैच (11)
ENG v SL (1)
SCO vs AUS (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
CPL 2024 (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
RHF Trophy (3)
Asia Qualifier A (1)
ख़बरें

रोहित : श्रेयस की फ़िटनेस पर चिंता की कोई बात नहीं, अश्विन भी हमारी विश्व कप योजनाओं का हिस्सा

भारतीय कप्तान ने अक्षर पटेल के ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में खेलने पर संदेह जताया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि श्रेयस अय्यर की फ़िटनेस चिंता की बात नहीं है और वह धीरे-धीरे मैच फ़िटनेस के सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं। पीठ की चोट से उबर रहे श्रेयस को एशिया कप दल में जगह तो मिल रही थी, लेकिन वह दो ही मैच खेल पाए और उनका चोट फिर से उभर गया।
रोहित ने कहा, "श्रेयस लगभग 99% फ़िट हैं। उन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी है। वह घंटों तक फ़ील्डिंग कर रहे हैं और फ़िलहाल पूरी तरह से मैच फ़िट होने की कगार पर हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई चिंता की बात है।"
श्रेयस एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में खेले थे। जहां पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बारिश से प्रभावित रद्द मैच में उन्होंने 14 रन बनाए थे, वहीं नेपाल के ख़िलाफ़ उन्हें बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला। इसके बाद उनका पीठ दर्द फिर से उभर गया और वह आगे के तीन मैचों में नहीं खेले। इसके बाद से उनके विश्व कप उपलब्धता पर भी सवाल उठाए जाने लगे थे। हालांकि रोहित के बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि वह ना सिर्फ़ विश्व कप दल में रहेंगे, बल्कि उससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सीरीज़ का भी हिस्सा होंगे।
वहीं अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के दौरान उनके बाएं कलाई पर चोट लगी थी और फिर उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को दल में बुलाया गया था।
रोहित ने बताया, "ऐसा लग रहा है कि वह एक सप्ताह या 10 दिन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। हमें इंतज़ार करना होगा कि उनकी चोट कितनी तेज़ी से ठीक हो रही है। लोग अलग-अलग होते हैं, कई लोग बहुत ही तेज़ी से चोट से उबरते हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि अक्षर के साथ भी ऐसा हो। इसलिए हम इंतज़ार करेंगे और देखेंगे कि उनकी क्या प्रगति होती है। हालांकि मैं निश्चित नहीं हूं, लेकिन मुझे लग रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।"

तो क्या वॉशिंगटन विश्व कप योजनाओं का हिस्सा हैं?

रोहित ने बताया वह उन सभी लोगों से बातचीत कर रहे हैं जो भले ही 15-सदस्यीय विश्व कप दल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम प्रबंधन के मुताबिक किसी ना किसी चरण पर अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा, "स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका के लिए बहुत लोग हमारे रडार में हैं, जिसमें आर अश्विन का नाम भी शामिल है। मैं उनसे फ़ोन पर लगातार बात भी कर रहा हूं। वॉशिंगटन क साथ भी ऐसा है। हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं। अक्षर की चोट के बारे में हमें देर रात पता चला और उसके बाद वॉशिंगटन ही उपलब्ध थे, जिन्हें हमने खेलने के लिए बुलाया। वह भाग्य से एशियाई खेलों के दल के साथ बेंगलुरू में ही थे। वह ट्रेनिंग कर रहे थे, गेंदबाज़ी कर रहे थे और पूरी तरह से मैच फ़िट थे। मैं कोई नाम नहीं लूंगा लेकिन मैं कई लोगों से बात कर रहा हूं, जो हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं और यह उन्हें भी पता है। कोई अंधेरे में नहीं है, सभी को लूप में रखा गया है।"

'कुलदीप ने टीम को कठिन परिस्थितियों से उबारा'

फ़ाइनल के बाद हुए प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रोहित ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ कुलदीप यादव की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "कुलदीप ने दबाव के पलों में भी शानदार गेंदबाज़ी की, ख़ासकर श्रीलंका के विरूद्ध सुपर-4 मैच में। उस मैच मैं हमारे पास बड़ा स्कोर नहीं था, लेकिन कुलदीप आए और उन्होंने महत्वूपर्ण मौक़ों पर विकेट लिया। पिछले 1-1.5 साल में उनका आत्मविश्वास अलग ढंग से ऊपर गया है और जब भी उन्हें मौक़ा मिल रहा है, वह बेहतरीन कर रहे हैं। वह टीम को कठिन परिस्थितियों से उबार रहे हैं, जो कि एक बेहतरीन ख़ासियत है।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं