मैच (15)
IND vs ENG (1)
SL vs AUS (1)
SA20 (1)
Tri-Nation (1)
ZIM vs IRE (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Sheffield Shield (3)
ILT20 (1)
Arjun Trophy (1)
ख़बरें

पीठ में ऐंठन के बाद श्रेयस अय्यर पहले नेट सेशन में सहज दिखे

गुरुवार सुबह बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से पहले वैकल्पिक सेशन में पांच खिलाड़ियों में उन्होंने सबसे ज़्यादा मेहनत की

Shreyas Iyer sips coconut water, Mirpur, December 6, 2022

श्रेयस अय्यर अब तक एशिया कप में एक ही बार बल्लेबाज़ी कर पाएं हैं  •  Associated Press

भारत ने गुरुवार की सुबह प्रेमदासा स्टेडियम में एक वैकल्पिक अभ्यास सेशन रखा था। उन्हें शुक्रवार को एक ऐसी बांग्लादेश टीम से भिड़ना है जो एशिया कप में फ़ाइनल की दावेदारी से बाहर हो चुकी है। स्टेडियम में भारत के बस के पहुंचते ही हर मौजूद दर्शक की नज़रें बस से उतरते हुए सपोर्ट स्टाफ़ और खिलाड़ियों पर टिकी रहीं।

कैमरा के सामने से राहुल द्रविड़, पारस म्हाम्ब्रे, शार्दुल ठाकुर, टी दिलीप और तिलक वर्मा सब उतरे और गुज़रे। इनके साथ श्रेयस अय्यर भी उतरते दिखे। उन्होंने अगले 90 मिनट तक नेट्स में जाकर ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से पहले पीठ की ऐंठन के बाद यह उनका पहला नेट सेशन था। रविवार को सुपर फ़ोर मुक़ाबले से पहले हुई इस तकलीफ़ के चलते श्रेयस लगातार दो मैच मिस कर चुके हैं। मार्च में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घरेलू सीरीज़ के बाद वह लगातार क्रिकेट से बाहर रहे हैं और उन्हें पीठ की सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ग्रुप मैच में बल्लेबाज़ी की थी लेकिन नेपाल के विरुद्ध उनकी ज़रूरत नहीं पड़ी थी।
वैकल्पिक अभ्यास में श्रेयस सबसे व्यस्त खिलाड़ी नज़र आए। उन्होंने पहले ट्रेनर रजनीकांत के साथ काफ़ी स्ट्रेचिंग की, जिसमें पीठ पर ख़ासा ध्यान दिया गया। 15 मिनट तक जॉगिंग, स्प्रिंट और स्ट्रेच करते हुए चलने के बाद वह मीडिया से सबसे दूर नेट में बल्लेबाज़ी करने गए।

कुछ अंडरआर्म थ्रोडाउन के बाद उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ी थ्रोडाउन का भी सामना किया और इसके बाद उनके विरुद्ध कुछ नेट गेंदबाज़ों ने आक्रमण जारी किया। देख कर श्रेयस किसी असहजता में नहीं लगे और उन्होंने विश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए ऑफ़ ड्राइव भी लगाए और फिर बैकफ़ुट पर कुछ अच्छे पुल और लेग साइड शॉट भी मारे। उन्होंने बल्लेबाज़ी की शुरुआत सुबह के 10:55 बजे की और बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ के कहने पर 11:40 बजे ही नेट्स से निकले।

कुछ करारे कवर ड्राइव लगाने पर राठौड़ ने "शाबाश श्रेयस" कह कर और ताली पीटकर उनका हौसला बढ़ाया। बांग्लादेश के विरुद्ध मैच, या रविवार के फ़ाइनल में, श्रेयस भारतीय XI में दिखेंगे या नहीं, यह को कहना मुश्किल है। लेकिन उनका फ़िटनेस में लौटना भारत के लिए एक शुभ संकेत ज़रूर है।

जहां श्रेयस दूर के नेट्स में अकेले बल्लेबाज़ी कर रहे थे, एक जगह रवींद्र जाडेजा और शार्दुल एक ही नेट में लगातार छह गेंदों के बाद स्ट्राइक रोटेट करते रहे। उनके पास एक और नेट में तिलक और अपना जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार यादव भी ऐसा करते रहे। राठौड़ की नज़रें श्रेयस पर थीं, लेकिन वह लगातार तिलक को भी देख रहे थे और "बढ़िया तिलक" या "शाबाश तिलक" कहते हुए उनको विश्वास दिला रहे थे।

आधे घंटे की बल्लेबाज़ी के बाद तिलक ने जाडेजा को ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने लगातार म्हाम्ब्रे के साथ ग्रिप, फ़्लाइट और टप्पे के लिए सही एरिया पर बातचीत की। म्हाम्ब्रे 2020 में साउथ अफ़्रीका में अंडर-19 विश्व कप टीम के कोच थे, जिस टूर्नामेंट में तिलक भारतीय टीम का हिस्सा थे।

ट्रेनिंग के बाद म्हाम्ब्रे बोले, "हम तिलक के साथ अंडर-19 के दिनों से काम कर रहे हैं। जब हम अंडर-19 टीम के साथ साउथ अफ़्रीका गए थे, तब मुझे लगा था हम उनकी गेंदबाज़ी का फ़ायदा उठा सकते हैं।

"सबसे पहले तो उन्हें खेलने का मौक़ा मिलना चाहिए और फिर अगर वह एक ओवर डालते हैं, तो हम वहां से देख सकते हैं। अगर वह अपनी गेंदबाज़ी में विश्वास दिखाते हैं तो कप्तान का काम और आसान बन जाता है। अगर इन परिस्थितियों में एक अतिरिक्त स्पिनर चाहिए, या विरोधी टीम में ज़्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हों, तो हम उनके ऑफ़ स्पिन का उपयोग कर सकते हैं।"

म्हाम्ब्रे के अनुसार अब तक बांग्लादेश के विरुद्ध आख़िरी एकादश पर सहमति नहीं बनी है, लेकिन यह संभव है कि भारत फ़ाइनल और विश्व कप को देखते हुए कुछ प्रयोग कर सकता है। इन बदलावों से तिलक, जाडेजा, सूर्यकुमार या शार्दुल पर क्या असर पड़ेगा, यह तो वक़्त ही बताएगा। लेकिन गुरुवार को सबकी निगाहें केवल श्रेयस पर थीं।

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है