एशिया कप फ़ाइनल : कैसे मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी क्रम की बखिया उधेड़ी
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री के जरिये जानिए इस विश्व रिकॉर्ड कारनामे को
देबायन सेन
17-Sep-2023
सिराज ने अपना ड्रीम स्पेल फेंका • AFP/Getty Images
एशिया कप फ़ाइनल में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी क्रम की बखिया ही उधेड़ दी। उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त कर दिया और ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ़ चौथे गेंदबाज़ बने। फिर अगले ओवर में एक और विकेट झटककर उन्होंने सिर्फ़ 16 गेंदों में ही सबसे तेज़ पांच विकेट हॉल का संयुक्त विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। आइए डालते हैं उनके विकेटों पर एक नज़र कि कैसे उन्होंने धागा खोला।
3.1 सिराज, निसंका को, आउट, दूसरा विकेट मिला है भारत को, लेंथ गेंद, ऑफ़ के काफ़ी बाहर, फ़्रंटफ़ुट को गेंद तक पहुंचाए बिना शरीर से दूर ड्राइव लगाया, गेंद थोड़ी देर हवा में गई प्वाइंट की दिशा में और जब जाडेजा वहां खड़े रहते हैं, तब आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? दाएं तरफ़ दोनों हाथ लेकर डाइव लगाया और कैच आसान तरीक़े से लिया
पहले विकेट के बाद अब तीन स्लिप
3.2 सिराज, सदीरा को, कोई रन नहीं, ऑफ़ के बाहर गेंद, थोड़ी बैक ऑफ़ लेंथ, लेकिन फिर भी आउटस्विंग करवाने में सफल, जाने दिया कीपर के पास
3.3 सिराज, सदीरा को, आउट, एक ना एक (गेंद को) तो अंदर आना ही था, पगबाधा दिया गया है लेकिन बल्लेबाज़ ने रिव्यू लिया है, थोड़ा आशावादी रिव्यू है यह, गेंद सीधी ही थी और ज़्यादा उछाल भी नहीं, शायद आउटस्विंग की उम्मीद लिए बैठे थे लेकिन गेंद कोण के साथ सीधे ही निकली, रिव्यू भी बेकार!
यह कमाल का न्यूबॉल स्पेल है, विश्व कप के और टीमों के लिए भी बहुत बड़ी चेतावनी। श्रीलंका के लिए एक साझेदारी बुनने की ज़रूरत है।
3.4 सिराज, असलंका को, आउट, फ़िलहाल नहीं होगा! ऑफ़ के बाहर गेंद थी, क्या थोड़ी गति परिवर्तन? सीधे चिप कर दिया कवर की दिशा में, एक ही ओवर में तीन विकेट, शायद आज का प्लेयर ऑफ़ द मैच यहीं निर्धारित हो गया हो? सिराज अगली गेंद पर हैट-ट्रिक पर होंगे, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत के हीरो असलंका एक गेंद के मेहमान
चार स्लिप और लेग गली
3.5 सिराज, धनंजय को, चार रन, लेंथ गेंद, लेकिन लेग साइड पर चले गए थे थोड़ा, ड्राइव किया लेग साइड में लॉन्ग ऑन की दिशा में, तीन खिलाड़ी इस गेंद के पीछे भाग रहे थे, जिसमें सिराज भी शामिल थे!
3.6 सिराज, धनंजय को, आउट, चार विकेट इस ओवर में! क्या आप विश्वास कर सकते हैं? ऑफ़ के बाहर परफेक्ट टेस्ट मैच लाइन, हल्की सी बाहर की तरफ़ मूवमेंट, धनंजय फिर से बिना फ़ुटवर्क के गेंद की दिशा में गए और महीन बाहरी किनारा लिया गेंद ने, राहुल ने कैच लपका और सिराज ख़ुशी के मारे एक लैप पर निकल गए, भारतीय फ़ील्डर उनका पीछा करते हुए, ऐसा ओवर आपने शायद जीवन में कम ही देखा होगा
5.1 सिराज, शानका को, कोई रन नहीं, ज़बरदस्त गेंद फिर से, ऑफ़ पर टप्पा खाकर बाहर निकली, बल्लेबाज़ ग़लत लाइन खेल गए
अब चार स्लिप
5.2 सिराज, शानका को, कोई रन नहीं, फुलर गेंद, बिना पैर चलाए इसको ड्राइव करने की कोशिश, थोड़ी सी आउटस्विंग लेती गेंद, और फिर से बीट हो गए शानका
5.3 सिराज, शानका को, कोई रन नहीं, लेंथ गेंद, ऑफ़ के काफ़ी बाहर, फिर से गेंद पर पोक किया और बीट हुए, बहुत साधारण बल्लेबाज़ी कप्तान की
5.4 सिराज, शानका को, आउट, और पांच विकेट! फुल गेंद, ऑफ़ स्टंप पर, इसे खड़े खड़े लेग साइड में मोड़ना चाहते थे लेकिन बल्ला कैंडी में रह गया, सिराज ने गेंद छोड़ते ही समझ लिया था, भाई तीसरे ओवर में पंजा खोल लिया है
सिराज के इस बीच 50 वनडे विकेट भी पूरे हो गए हैं
2002 से पुरुषों के वनडे मैचों में एक गेंदबाज द्वारा एक ओवर में 4 विकेट:
चामिंडा वास (श्रीलंका) बनाम बांग्लादेश, 2003
मोहम्मद सामी (पाकिस्तान) बनाम न्यूज़ीलैंड, 2003
आदिल रशीद (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज़, 2019
मोहम्मद सिराज (भारत) बनाम श्रीलंका, 2023
वनडे में सबसे तेज़ 5 विकेट हॉल
मोहम्मद सिराज (भारत) बनाम श्रीलंका, 2023 - 16 गेंद
अली ख़ान (यूएसए) बनाम जर्सी, 2023- 16 गेंद
चामिंडा वास (श्रीलंका) बनाम बांग्लादेश, 2003 - 16 गेंद
रायन बर्ल (ज़िम्बाब्वे) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022 - 18 गेंद
देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर असिस्टेंट एडिटर और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रमुख हैं