मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा

रोहित ने BCCI को सूचित कर दिया है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे

Rohit Sharma fell cheaply again, India vs New Zealand, 3rd Test, Mumbai, 3rd day, November 3, 2024

रोहित शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने हैं  •  BCCI

22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। ESPNcricinfo को पता चला है कि रोहित 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय दल के साथ जुड़ेंगे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित ने भारत में ही रहने का फ़ैसला किया था। रोहित की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। बुमराह ने इससे पहले 2022 में एजबैस्टन में रोहित के कोरोना से संक्रमित होने के चलते टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई की थी।
रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ताओं को पहला टेस्ट ना खेल पाने की संभावनाओं से अवगत करा दिया था लेकिन उन्होंने बच्चे के जन्म की तिथि के अनुसार अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का विकल्प भी खुला रखा था। शुक्रवार को रोहित की पत्नी ऋतिका ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद यह संभावना जागृत हो गई थी कि रोहित पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
हालांकि रोहित ने BCCI को इस संबंध में सूचित कर दिया है कि वह दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर पाएंगे और ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर्स XI के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
रोहित के साथ-साथ शुभमन गिल का भी पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। WACA में इंट्रा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन गिल स्लिप में लो कैच लपकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके बाएं हाथ के अंगूठे में फ़्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। रोहित के अनुपलब्ध रहने की स्थिति में केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आग़ाज़ करने के प्रबल दावेदार हैं।
ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं और पिछले कुछ वर्षों से इंडिया ए दल का नियमित हिस्सा रहे हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं और नौ पारियों में उनके बल्ले से 187 रन शामिल हैं। हालांकि इसमें 2018-19 के दौरे पर एडिलेड में उनके बल्ले से आई 118 रनों की पारी भी शामिल है।
पहला टेस्ट शुरू होने में अब बस चार दिन का समय बाक़ी रह गया है और भारतीय टीम के सामने कई मोर्चों पर चुनौतियां आ गई हैं। यह गौतम गंभीर की अगुवाई वाले कोचिंग दल का पहला विदेशी दौरा भी है, जिसका हिस्सा मोर्ने मॉर्केल, अभिषेक नायर और रायन टेन डेश्काटे भी हैं।
गिल की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को नंबर तीन की भी तलाश करनी है। रोहित और गिल की अनुपस्थिति में भारतीय टीम बल्लेबाज़ी क्रम में गहराई सुनिश्चित करने का फ़ैसला ले सकती है और आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा में से किसी एक को तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में नंबर आठ के विकल्प के तौर पर देख सकती है। रेड्डी और राणा दोनों को पहली बार भारतीय मुख्य टेस्ट दल में शामिल किया गया है।
WACA में इस सप्ताह अभ्यास करने के बाद भारतीय टीम मंगलवार को ऑप्टस स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू करेगी, जहां पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।