मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

राहुल के अभ्यास से पर्थ टेस्ट में उनके खेलने की संभावना बढ़ी

गिल के चोट लगने और रोहित की संभावित अनुपस्थिति के बाद राहुल का फ़िट होना भारत के लिए बहुत मायने रखता है

KL Rahul gets ready, Australia vs India, 1st Test, Perth, November 13, 2024

राहुल को सिमुलेशन मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान चोट लगी थी  •  Getty Images

रविवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल ने अभ्यास किया, जबकि बाएं हाथ का अंगूठा फ़्रैक्चर होने के चलते शुभमन गिल नदारद रहे। इससे इस संभावना को और भी बल मिला है कि रोहित शर्मा की संभावित अनुपस्थिति में राहुल ही भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। हालांकि गिल का पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
राहुल और गिल दोनों को भारत के इंट्रा स्क्वैड सिमुलेशन मैच के दौरान चोट लगी थी। शुक्रवार को बल्लेबाज़ी के दौरान राहुल की कोहनी पर चोट लगी थी और उन्हें रिटायर आउट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वह मैच में कभी नही लौटे।
हालांकि रविवार सुबह राहुल ने लगभग तीन घंटे की ट्रेनिंग की। दो दिनों के मैच सिमुलेशन के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वाका की मुख्य विकेट और नेट्स पर रविवार को भी अभ्यास किया।
राहुल ने एक घंटा मैदान पर बिताने के बाद नेट्स पर भी अभ्यास किया और उनके खेलने के अंदाज़ से कोई दिक्कत दिखती हुई नज़र नहीं आ रही थी। हालांकि अभ्यास के दौरान उनका वह फ़्लो नहीं दिखा, जो सिमुलेशन मैच के दौरान चोट लगने से पहले दिखा था।
राहुल का रविवार को भारत के अभ्यास सत्र में भाग लेना एक अच्छा संकेत है, क्योंकि बाएं अंगूठे में चोट लगने के कारण गिल की पर्थ टेस्ट में उपलब्धता पर संदेह है। गिल को यह चोट सिमुलेशन मैच के दूसरे दिन स्लिप में फ़ील्डिंग के दौरान लगी थी। उन्होंन इस मैच में 28 और नाबाद 42 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा भी पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाएंगे, उन्होंने BCCI को इस संबंध में सूचित कर दिया है। शुक्रवार देर रात रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। अभी रोहित अपने परिवार के साथ भारत में हैं।
सिमुलेशन मैच की बात करें तो भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ विराट कोहली ने बिना किसी ख़ास दिक्कत के इस मैच में बल्लेबाज़ी की और 15 व नाबाद 30 का स्कोर बनाया। हालांकि शॉर्ट गेंदों पर वह संघर्ष करते नज़र आए।
उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने भी रविवार को अभ्यास किया।
मंगलवार से भारतीय टीम ऑप्टस स्टेडियम में अभ्यास करेगी, जहां 22 नवंबर से पहला टेस्ट शुरू होना है। इससे पहले वाका में हुए सिमुलेशन मैच का दूसरा दिन मीडिया से दूर बंद दरवाज़े के पीछे खेला गया।
मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया सोमवार से वाका में अपना अभ्यास शुरू करेगी।

ट्रिस्टन लैवलेट पर्थ स्थित पत्रकार हैं