मैच (14)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
WI vs PAK (1)
WCL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
U19 Tri Series (ZIM) (1)
ख़बरें

पर्थ टेस्ट से गिल का बाहर होना लगभग तय

गिल के बाहर होने की स्थिति में भारतीय टीम को ओपनिंग के बाद नंबर तीन की भी तलाश करनी होगी

Shubman Gill was seen in a good mood batting in match simulation, WACA, Perth, November 15, 2024

गिल स्लिप में लो कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे  •  Getty Images

बाएं हाथ का अंगूठा फ़्रैक्चर होने के चलते शुभमन गिल का पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। ESPNcricinfo को पता चला है कि शनिवार को इंट्रा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन स्लिप में लो कैच लपकने के दौरान चोटिल होने के बाद गिल का अंगूठा फ़्रैक्चर होने की पुष्टि हुई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गिल की चोट पर कोई अपडेट नहीं दिया है लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि फ़्रैक्चर अधिक गंभीर नहीं है और गिल एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
पहले टेस्ट में गिल की अनुपस्थिति का मतलब है कि भारत को 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करना होगा। इसके साथ ही रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट के लिए अनुपबलब्ध रहने के चलते भारत को पहले ही यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदार की तलाश करनी है। और अब उन्हें नंबर तीन की भी तलाश करनी होगी क्योंकि गिल पिछले कुछ समय से इसी स्थान पर खेल रहे हैं।
शीर्ष क्रम में इन दो स्थानों के लिए भारत के पास केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन का विकल्प मौजूद है। राहुल इंट्रा स्क्वाड मैच के पहले दिन शॉर्ट गेंद पर कोहनी में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह दोबारा बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। शनिवार को राहुल ने फ़ील्डिंग भी नहीं की थी।
हालांकि रविवार सुबह को राहुल ने लगभग तीन घंटे तक अभ्यास किया। एक घंटा मैदान पर बिताने के बाद उन्होंने नेट्स में अभ्यास किया और उनके खेलने के अंदाज़ में कोई समस्या नज़र नहीं आई। हालांकि अभ्यास के दौरान राहुल उस लय में नहीं दिखे, जिस लय में वह इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान चोटिल होने से पहले नज़र आ रहे थे।
मंगलवार को भारतीय टीम ऑप्टस स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी, जहां टेस्ट मैच खेला जाना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया सोमवार से WACA में अभ्यास शुरू करेगी।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।