मैच (32)
SA-U19 vs IND-U19 (1)
SA20 (3)
एशेज़ (1)
BBL (3)
Super Smash (2)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (19)
ILT20 (1)
BPL (2)
ख़बरें

श्रेयस अय्यर 6 जनवरी को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में कर सकते हैं वापसी

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान

ESPNcricinfo स्टाफ़
03-Jan-2026 • 11 hrs ago
Shreyas Iyer steadied India's ship with a fifty, Australia vs India, 2nd ODI, Adelaide, October 23, 2025

अय्यर अक्टूबर 2025 से मैदान से बाहर हैं  •  Getty Images

भारत के अक्टूबर 2025 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ने शर्त के साथ क्लीयरेंस दी है और वह विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के अगले राउंड के मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं।
अय्यर ने CoE में अपने रिहैब के 10 दिन बिताए। वापसी के प्रोटोकॉल को मानते हुए उन्होंने 2 जनवरी को एक प्रैक्टिस मैच भी खेला था। अय्यर ने बिना किसी दर्द के बल्लेबाज़ी की थी और बिना किसी परेशानी के उन्होंने मैच से पहले और मैच के बाद के ड्रिल में भी हिस्सा लिया था।
इसी कारण से उन्हें विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में मुंबई के अगले मैच में खेलने की अनुमति दे दी गई है। 6 जनवरी को छठे राउंड में जयपुर में मुंबई का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा और अय्यर उस मैच में खेल सकते हैं, जिसे देखने के लिए चयनकर्ता भी वहां रहेंगे।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान होना है। फ़िटनेस को देखते हुए अय्यर का भी टीम में चयन हो सकता है, लेकिन उससे पहले चयनकर्ता उन्हें घरेलू सफ़ेद-गेंद टूर्नामेंट में खेलते हुए देखना चाहते होंगे कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं या नहीं।
अय्यर की गैर-मौज़ूदगी में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे सीरीज़ में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की थी और अपना पहला शतक भी लगाया था। इसके अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में पांच पारियों में चार शतक लगाकर देवदत्त पड़िक्कल ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।
25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ के तीसरे वनडे में फ़ील्डिंग के दौरान अय्यर की पसलियों में चोट आई थी और अंदरूनी रक्तस्राव के कारण उन्हें सिडनी के हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था। एलेक्स कैरी का पॉइंट की तरफ़ पीछे जाकर कैच लेते हुए अय्यर को चोट लगी थी और तुरंत ही उन्होंने अपनी पसलियां पकड़ ली थी। उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाय गया और वह बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आए थे।
अय्यर को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने अपने बयान में कहा था, "फ़ील्डिंग करते हुए अय्यर के पेट में चोट लगी थी, जिससे उनकी प्लीहा में लकीरनुमा कट और अंदरूनी रक्तस्राव हुआ। हालांकि इस चोट की गंभीरता को तुरंत पहचानते हुए खून के बहाव को रोक दिया गया था और इलाज आगे जारी रहा। श्रेयस अब स्थिर हैं और अब उनके स्वास्थ्य में काफ़ी बेहतरी आई है। BCCI की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ मिलकर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र रख रही है। उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।"
अय्यर के फ़िटनेस को लेकर आख़िरी अपडेट 28 नवंबर को भारत के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल ने दी थी और बताया था कि उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है।