मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े : 2006 से श्रीलंका का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ साल

गॉल टेस्‍ट से जुड़े आंकड़ों पर एक नज़र, जहां श्रीलंका ने न्‍यूज़ीलैंड को पारी और 154 रन से हराया

Nishan Peiris struck early on the fourth morning, Sri Lanka vs New Zealand, 2nd Test, Galle, 4th day, September 29, 2024

निशान पीरिस ने डेब्‍यू टेस्‍ट में लिए नौ विकेट  •  AP

6 श्रीलंका को 2024 में छह जीत मिली हैं, यह उनके लिए एक कैलेंडर साल में संयुक्‍त रूप से दूसरी सबसे अधिक जीत हैं। श्रीलंका ने 2001 में 13 में से आठ टेस्‍ट जीते थे, जबकि 2006 में उन्‍होंने 11 में से छह टेस्‍ट जीते थे।
6-0 श्रीलंका ने न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ गॉल में खेले सभी छह टेस्‍ट जीते हैं। यह किसी टीम का एक मैदान पर एक विरोधी के ख़‍िलाफ़ सभी जीते मैचों में सबसे अधिक है। दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ ऑस्‍ट्रेलिया का वाका पर पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ है, जहां उन्‍होंने सभी पांच मैच जीते और इतने ही मैच साउथ अफ़्रीका ने श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ सेंचुरियन पार्क में जीते हैं।
श्रीलंका ने एक ही स्थान पर किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार छह या अधिक टेस्ट जीतने वाली टीम का केवल पांचवां उदाहरण पेश किया।
97 प्रभात जयसूर्या ने अपने टेस्‍ट करियर में 16 मैचों में 97 विकेट लिए हैं। उनसे अधिक विकेट पहले 16 टेस्‍ट में केवल एक खिलाड़ी ने लिए हैं, ज‍िनका नाम ज्‍यॉर्ज लोहमन (101) है।
9 निशान पीरिस ने गॉल टेस्‍ट में नौ विकेट लिए। श्रीलंका के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू में दो ही खिलाड़‍ियों ने उनसे अधिक विकेट लिए हैं। 2022 में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ पर्थ में डेब्‍यू पर प्रभात ने 12 और 2021 में बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ डेब्‍यू करते हुए प्रवीण जयाविक्रमा ने 11 विकेट लिए थे।
पीरिस श्रीलंका के केवल चौथे गेंदबाज़ हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट डेब्‍यू में पारी में छह विकेट लिए। प्रभात पिछले खिलाड़ी थे जिन्‍होंने दोनों पारियों में छह-छह विकेट लिए थे।
514 श्रीलंका ने गॉल में पहली पारी में 514 रन की बढ़त ली थी जो टेस्‍ट इतिहास में किसी भी टीम का पांचवां सर्वश्रेष्‍ठ है। सर्वाधिक 702 रन की बढ़त इंग्‍लैंड के नाम है, जब उन्‍होंने 1938 में ओवल में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ ऐसा किया था। केवल एक बार श्रीलंका ने पहली पारी में अधिक बढ़त हासिल की जब 2006 के कोलंबो टेस्ट में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 587 रन बनाए।
88 न्‍यूज़ीलैंड ने गॉल टेस्‍ट में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ पहली पारी में 88 रन बनाए, जो उनका श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट में न्‍यूनतम स्‍कोर है। उनका पिछला न्‍यूनतम सकोर 102 था, जो 1992 में कोलंबो के सिंघली स्‍पोर्ट्स क्‍लब में आया था।
9 श्रीलंका अब टेस्‍ट क्रिकेट में पहली टीम बन गई है, जिनके नौ विरोधियों के ख़‍िलाफ़ 600 से अधिक रन हैं। गॉल में पांच विकेट पर 602 रनों का स्‍कोर उनका न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ पहला 500 से अधिक रन का स्‍कोर है। अब केवल ऑस्‍ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्‍तान ही ऐसी दो टीम हैं, जिनके ख़‍िलाफ़ श्रीलंका ने 600 से अधिक स्‍कोर नहीं बनाया है।
5 न्‍यूज़ीलैंड की पारी में धनंजय डीसिल्‍वा ने पांच कैच लिए। वह लाहिरू तिरिमाने के बाद श्रीलंका के केवल दूसरे श्रीलंकाई क्षेत्ररक्षक हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट पारी में पांच कैच लिए हैं।
धनंजय ने सभी कैच प्रभात की गेंदबाज़ी पर लिए, ऐसा करके वह टेस्‍ट पारी में एक ही गेंदबाज़ की गेंद पर पांच कैच लेने वाले दूसरे क्षेत्ररक्षक भी बने। तिरिमाने ने इंग्‍लैंड के ख़ि‍लाफ़ सभी पांच कैच 2021 में लसित एंबुलडेनिया की गेंदबाज़ी पर लिए थे।

संपथ बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टेटिशियन हैं।