आंकड़े - जयसूर्या की रिकॉर्ड शुरुआत, बाबर की चौथी पारी की फ़ॉर्म
गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट से जुड़े रोचक आंकड़ों पर एक नज़र
संपत बंडारुपल्ली
28-Jul-2022
246 रनों से श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की, यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनकी रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2012 में गॉल में ही उन्होंने 209 रनों से टेस्ट जीता था।
29 विकेट प्रभात जयसूर्या ने अपने पहले तीन टेस्ट में लिए हैं। पहले तीन टेस्ट में उनसे ज़्यादा विकेट भारत के नरेंद्र हिरवानी के नाम हैं, जिन्होंने 31 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर ने भी पहले तीन टेस्ट में 29 विकेट लिए थे।
10 लगातार जीत इस टेस्ट से पहले पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने दर्ज की थी। इससे पहले नवंबर और दिसंबर 2002 में यह आंकड़ा आठ टेस्ट जीत का था। गॉल टेस्ट से पहले पहली पारी में जीत दर्ज करने वाली टीम साउथ अफ्रीका थी, जिन्होंने अप्रैल में अपने घर में बांग्लादेश को हराया था।
7 खिलाड़ी पहले तीन टेस्ट में पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। जयसूर्या ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई और दूसरे एशियाई हैं, उनसे पहले अक्षर पटेल ऐसा कर चुके हैं।
ESPNcricinfo Ltd
4 बार पारी में पांच विकेट अपने पहले टेस्ट में जयसूर्या ने लिए हैं। वह ऐसा करने वाले टर्नर, टॉम रिचर्डसन, वर्नोन फ़िलेंडर और अक्षर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं, जबकि यह रिकॉर्ड रॉडनी हॉग के नाम हैं, जिन्होंने पांच बार ऐसा किया था।
6 बार जयसूर्या ने अपनी छह पारियों में तीन से ज़्यादा विकेट लिए। ऑर्थर मैली ने भी अपनी पहली छह पारी में ऐसा किया था, जबकि श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने आठ पारियों में तीन या उससे ज़्यादा विकेट लिए थे।
85.37 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है गॉल स्टेडियम का। यहां खेले गए 41 टेस्ट में केवल छह ही ड्रॉ रहे हैं। परिणाम के मामले में सेंचुरियन का सुपर स्पोर्ट पार्क ही ऐसा है जिसका रिकॉर्ड गॉल से बेेहतर है, जो 88.89 है, 27 टेस्ट में से यहां केवल तीन ही ड्रॉ हुए हैं। पिछले 19 टेस्ट 2014 से जो गॉल में हुए हैं वहां पर परिणाम निकला है, यह तीसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।
4 अर्धशतक लगाए हैं बाबर आज़म ने 2022 में टेस्ट की चौथी पारी में। इस साल चौथी पारी में उन्होंने 96.75 के औसत से 387 रन बनाए हैं। एक कैलेंडर वर्ष में केवल चार ही बल्लेबाज़ चौथी पारी में चार से उससे ज़्यादा 50 से ज़्यादा रन बना पाए हैं।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।