मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

चोट के कारण तीसरे टी20 से बाहर हुए मिचेल मार्श

दो हफ़्तों तक रहेंगे मैदान से दूर

Mitchell Marsh ruled out of the ODI series with Sri Lanka due to a calf injury

वनडे सीरीज़ में भी मार्श के खेलने की संभावना कम ही है, हालांकि वह टीम के साथ बने रहेंगे  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पिंडली की चोट के कारण श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। वह क़रीब दो हफ़्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे, जिसका मतलब है कि वह पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के भी अधिकतर हिस्से में नहीं खेल सकेंगे। हालांकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले उनके फ़िट हो जाने की पूरी उम्मीद है।
मार्श को यह चोट बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 मैच में लगी थी। तीसरे टी20 मैच में उनकी जगह जॉश इंग्लिस लेंगे।
मार्श ने पिछले साल जुलाई से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि उनके पास ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस और कैमरून ग्रीन जैसे ऑलराउंड विकल्प पहले से मौजूद हैं। ग्रीन ने श्रीलंका ए के ख़िलाफ़ मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। हालांकि उन्होंने इस दौरान कोई गेंदबाज़ी नहीं की।

ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।