मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : रोहित की पोंटिंग से और शुभमन की बाबर से बराबरी

इंदौर में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारत की बड़ी पारी से जुड़े मज़ेदार आंकड़ों पर एक नज़र

Most hundreds in ODI cricket

ESPNcricinfo Ltd

30 शतक लगा चुके हैं रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में। वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। केवल सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (46) ने उनसे अधिक वनडे शतक लगाए हैं।
360 रन बनाए शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज़ में। यह तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में संयुक्त रूप से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने बाबर आज़म के 360 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी की जो उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध लगातार तीन शतकों की मदद से बनाए थे।
नौ विकेट पर 385 रन का स्कोर खड़ा किया भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में। यह न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने 2009 के दौरे पर क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध चार विकेट पर 392 का स्कोर खड़ा किया था। 385 का कुल स्कोर न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वाधिक स्कोर भी है।
212 रनों की साझेदारी हुई शुभमन और रोहित के बीच। यह न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने 2009 में हैमिल्टन में नाबाद 201 रन जोड़े थे।
19 छक्के लगाए भारतीय बल्लेबाज़ों ने इंदौर में। इसके साथ भारत ने पुरुष वनडे मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। 2013 में बेंगलुरु में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 19 छक्के लगाए थे जिनमें से 16 अकेले रोहित के बल्ले से निकले थे।
28 वनडे शतक लगाए हैं रोहित ने ओपनिंग करते हुए। केवल तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत करते हुए उनसे अधिक 45 शतक लगाए हैं। सनथ जयसूर्या ने भी ओपनिंग करते हुए 28 शतक लगाए थे।
8.10 का रन रेट रहा रोहित और शुभमन की साझेदारी का। यह पुरुष वनडे मैचों में 200 रनों की सलामी साझेदारी के दौरान चौथा सर्वाधिक रन रेट है। साथ ही यह पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200 से अधिक रनों की सलामी साझेदारी में सर्वाधिक रन रेट का रिकॉर्ड बन गया है।
24.1 ओवरों में भारत ने 200 रन पूरे किए। वनडे मैचों में केवल एक मौक़े पर भारत ने इससे कम ओवरों में अपने 200 रन पूरे किए हैं। ऐसा भारत ने 2009 में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध हैमिल्टन वनडे में किया था।
55 रन बनाए भारत ने 31 से 40 ओवरों के बीच, जो इस वनडे में किसी भी 10 ओवर अवधि में उनका न्यूनतम था। भारत ने अन्य चार अवधियों में 75 से अधिक रन बनाए। 31 से 40 ओवर के बीच भारत ने तीन विकेट गंवाते हुए केवल पांच बाउंड्री लगाई।
100 रन ख़र्च किए जेकब डफ़ी ने भारत के विरुद्ध। वह पुरुष वनड में 100 से अधिक रन ख़र्च करने वाले केवल तीसरे न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी बन गए हैं। 1983 में इंग्लैंड के विरुद्ध मार्टिन स्नेडेन और 2009 में भारत के विरुद्ध टिम साउदी ने 105-105 रन ख़र्च किए थे।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।