आंकड़े - रोहित-राहुल का बल्ला शीर्ष क्रम में क़हर बनकर टूटा तो पंत-पंड्या ने की रिकॉर्ड फ़िनिश
टी20 विश्वकप 2021 में भारत की पहली जीत के बाद बने कई रिकॉर्ड
संपत बंडारुपल्ली
03-Nov-2021
स्वीप शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा • ICC/Getty Images
140 रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट की साझेदारी, ये किसी भी विकेट के लिए टी20 विश्वकप में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2007 टी20 विश्वकप में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बीच पहले विकेट के लिए ही बनी 136 रनों की साझेदारी सबसे बड़ी थी।
ESPNcricinfo Ltd
4 रोहित और राहुल के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय में चौथी शतकीय साझेदारी, ये पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय में में दूसरी सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी वाली जोड़ी है। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान पांच शतकीय साझेदारी के साथ इस फ़ेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं। केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल के बीच चार शतकीय साझेदारी है, जबकि रोहित ने शिखर धवन के साथ भी चार बार शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया है।
ESPNcricinfo Ltd
210अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारत का ये स्कोर इस प्रतियोगिता का पहला 200+ स्कोर है। साथ ही साथ टी20 विश्वकप में ये भारत दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।
18.00 ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के बीच हुई इस साझेदारी का रनरेट यही रहा। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 से ज़्यादा की साझेदारी में इससे ज़्यादा की रनरेट पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सिर्फ़ छह बार और देखने को मिली है।
जबकि भारत की ओर से इन दोनों के अलावा सिर्फ़ एक ही जोड़ी ने इससे तेज़ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी। वह साझेदारी 2007 टी20 विश्वकप में देखने को मिली थी, जब एमएस धोनी और युवराज सिंह के बीच , 19 गेंदों पर 61 रन की साझेदारी हुई थी।
65 भारत ने आख़िरी चार ओवर में बना डाले इतने रन, जो उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ है इससे पहले डेथ ओवर्स में (17-20) भारत ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा 70 रन बनाए थे, और ये भी 2007 टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आया था।
4 राशिद ख़ान ने इस मैच में बस इतनी डॉट गेंदें डालीं, ये टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके सबसे कम डॉट गेंद की बराबरी है। इससे पहले राशिद ने 2016 में ओमान के ख़िलाफ़ चार ओवर में चार डॉट गेंद डाली थी और 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन ओवर में चार डॉट गेंद डाली थी, हालांकि तब उन्हें दो विकेट भी मिला था।
59 नवीन उल हक़ ने लुटाए इतने रन, ये टी20 विश्वकप में पांचवां सबसे महंगा गेंदबाज़ी फ़िगर है।
65 भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन इतने मैचों के बाद कर रहे थे वापसी, पिछली बार वह 2017 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राषट्रीय में खेलते नज़र आए थे। दो मैचों के बीच का अंतर उनसे ज़्यादा सिर्फ़ संजू सैमसन के नाम है, जिन्होंने 73 मैचों बाद भारत के लिए दोबारा क्रिकेट खेला था।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।