ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं सूर्या और हर्षल
सूर्यकुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर वह काफ़ी उत्साहित हैं
शशांक किशोर
09-Oct-2022
सूर्यकुमार यादव पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने जा रहे हैं • PTI
सूर्यकुमार यादव और हर्षल पटेल विश्व कप के लिए चयनित दल के ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो कि पहली बार ऑस्ट्रेलिया में उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। रिज़र्व में रखे गए खिलाड़ियों को अगर गिना जाए तब अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में उच्च स्तरीय क्रिकेट अब तक नहीं खेली है।
2020 में यूएई में बढ़िया आईपीएल बिताने के बाद सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया जाने के प्रबल दावेदार थे लेकिन वह दल में शामिल होने से चूक गए। हर्षल ने यहां पर पिछली बार 2009 में खेला था जब वह अंडर-19 के दौरे पर आए थे। अब जबकि वे दोनों ही विश्व कप के दल का हिस्सा हैं, दोनों ही उत्साहित भी हैं और घबराए हुए भी हैं।
रविवार को सूर्यकुमार ने बीसीसीआई की वेबसाइट को बताया, "मैं यहां आकर अभ्यास सत्र से जुड़ने के लिए बेसब्र था। मैदान पर आकर टहलना, दौड़ना और यहां होने को महसूस करना। पहला नेट सत्र वाकई मज़ेदार रहा। ज़ाहिर तौर पर यहां आने को लेकर काफ़ी ज़्यादा उत्साह था लेकिन प्रक्रिया और रूटीन का अनुसरण करना भी उतना ही ज़रूरी है।
भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया एकदाश के विरुद्ध पर्थ मैदान पर दो अभ्यास मुक़ाबले खेलेगी, जो कि सोमवार से शुरू हो रहे उनके ट्रेनिंग सत्र का वेन्यू भी है। सूर्यकुमार इस समय टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं और एक बेहतरीन घरेलू सीरीज़ खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। एशिया कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं साउथ अफ़्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज़ में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे।
ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों और अपने खेल पर बात करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, "मैं विकेट की गति और उछाल देखना चाहता था इसलिए मैं थोड़ा धीमा शुरू करूंगा। लोग कहते हैं कि यहां बड़े मैदान होते हैं इसलिए आपको उसी के अनुरूप अपनी योजना तैयार करनी होती है। आप कैसे रन बनाएंगे, यह सभी बातें अहम हैं। यहां ठंडी हवा है बाक़ी सब भारत जैसा ही है। मैं तैयार हूं।"
सूर्यकुमार पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन हर्षल के लिए यह पहला विश्व कप है। पसली की चोट से उबरकर वापसी करने वाले हर्षल के लिए यह इतना आसान नहीं रहने वाला है, वह भी तब जब उन्हें चोट के चलते छह हफ़्ते तक मैदान से बाहर रहना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उनकी वापसी उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन टीम प्रबंधन अधिक विचलित नहीं है।
अगस्त महीने में ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से बात करते हुए हर्षल ने बताया था कि आख़िर बड़े मैदानों पर खेलने के लिहाज़ से उन्होंने कैसे स्लोअर गेंद की लेंथ में मिश्रण करने के लिए अभ्यस्त होना पड़ा। उन्होंने कहा था, " मैंने स्लोअर गेंद की लेंथ पर काम किया है। अमूमन जब मैं स्लोअर गेंद करता हूं तो वह या तो फ़ुल होती है या गुड लेंथ, लेकिन अब मैंने और भी छोटी स्लोअर गेंद करना शुरू कर दिया है जिसका मुझे काफ़ी फ़ायदा मिला है।
हर्षल ने कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध पहला मुक़ाबला खेलने से पहले अभी दो हफ़्तों का समय है। इससे पहले मौसम और परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की पूरी कोशिश रहेगी। मेलबर्न में पाकिस्तान के विरुद्ध पहले मुक़ाबले से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया (17 अक्तूबर) और न्यूज़ीलैंड (19 अक्तूबर) के विरुद्ध ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। भारत के पूल में अन्य टीमें साउथ अफ़्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफ़ाई करने वाली टीम होंगी।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।