मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

द्रविड़ : बहुत जल्द कई और बड़ी ट्रॉफ़ियां जीतने वाला है भारत

भारतीय कोच ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा है कि हर खिलाड़ी ने मुश्किल परिस्थिति से लड़ते हुए, अदभुत वापसी की है

भारत ने बारबेडोस में T20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को सात रनों से हराकर, ICC ट्रॉफ़ी के लिए अपने 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म कर दिया है। हालांकि भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय टीम जल्द ही एक और बड़ा ख़िताब जीतेगी।
फ़ाइनल के बाद द्रविड़ ने कहा, "भारतीय क्रिकेट में अभी हमारे पास शानदार प्रतिभा है। खिलाड़ियों में जो ऊर्जा और आत्मविश्वास है, वह एक अलग ही स्तर पर है। हम लंबे समय से एक ICC ट्रॉफ़ी जीतना चाह रहे थे और मुझे यक़ीन है कि टीम इस आत्मविश्वास को आगे बढ़ाएगी और अगले चार, पांच, छह वर्षों में बहुत सारी ट्रॉफ़ी जीतेगी।"
"एक ऐसा वक्त था जब हमें लग रहा था कि हम बहुत मेहनत कर रहे हैं और अच्छा क्रिकेट भी खेल रहे हैं, लेकिन हम उस बाधा (ICC ट्रॉफ़ी) को पार करने में सक्षम नहीं थे। लेकिन आज के बाद मुझे बहुत उम्मीद है कि ये लड़के इसे आगे लय को बढ़ाएंगे और बहुत सारी ट्रॉफ़ी जीतेंगे।"
द्रविड़ ने नवंबर 2021 में रवि शास्त्री की जगह ली थी। उनका शुरुआती कार्यकाल दो साल का था, जिसे बाद में टी20 विश्व कप 2024 तक बढ़ा दिया गया। उनके नेतृत्व में पिछले साल भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में जगह बनाई, लेकिन ट्रॉफ़ी उनके हाथ नहीं लगी। शनिवार तक भारत ने जो आख़िरी ICC ख़िताब जीता था, वह 2013 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी था।
टी20 विश्व कप की भारत की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह दो साल का सफर है। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ़ इसी टी20 विश्व कप से शुरू हुआ है। जब मैं इस टीम के निर्माण के बारे में सोचता हूं, तो हमें जिस तरह के कौशल की जरूरत थी, जो खिलाड़ी हम चाहते थे, वे चर्चाएं सितंबर [नवंबर] 2021 में शुरू हुई थीं।"
"यह पूरी प्रक्रिया दो साल पुरानी है। यह सिर्फ़ इस विश्व कप का काम नहीं है। मुझे लगता है कि उस दो साल पुरानी प्रक्रिया का समापन इस विश्व कप में हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में [2022 टी20 विश्व कप में] निराशा और फिर वनडे विश्व कप में हमें हार मिलना, इस प्रक्रिया में ऐसे कई अनुभव शामिल हैं। हमने जो भी प्रयास किया, जिस परिणाम के सपने देखे थे, यह सब बारबेडोस में एक खूबसूरत शाम के साथ आया है।"
द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों और किसी भी परिस्थिति में उनकी लड़ाई करने की भावना की सराहना की, जो फ़ाइनल के दौरान भी दिखा। एक समय साउथ अफ़्रीका को छह विकेट शेष रहते हुए केवल 30 गेंदों में 30 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन भारत ने लगातार दबाव बनाए रखा और सात रनों से जीत हासिल की।
द्रविड़ ने कहा, "ऐसा काफ़ी कम होता है जब किसी परिस्थिति की व्याख्या करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी होती है। हालांकि पिछले कुछ घंटे में मेरे पास शब्दों की काफ़ी कमी है। इस पूरी स्थिति को शब्दों में बयां कर पाना मेरे लिए मुश्किल साबित हो रहा है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान और इस मैच में भी हमारी टीम ने जिस तरीके से अपनी लड़ाई करने की मंशा को प्रदर्शित किया है वह अद्भुत है। पहले पावरप्ले के दौरान हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए और फिर मैच के आख़िरी 30 गेंदों में हम काफ़ी ख़राब स्थिति में थे। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने लड़ना जारी रखा और ख़ुद के प्रति अपने भरोसे को बनाए रखा।"
"सभी कोचिंग स्टाफ़ की तरफ़ से मैं वास्तव में सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि उन्होंने दबाव की स्थिति में जिस तरह से लड़ाई की है, उसी कारण हमें इन क्षणों का आनंद लेने का मौक़ा मिल रहा है। इस तरह के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना एक बेहतरीन अनुभव है।"
अपनी कोचिंग और रोहित शर्मा के बारे में द्रविड़ ने कहा, "यह एक ऐसा काम है, जो मुझे बेहद पसंद है। मुझे रोहित [शर्मा] और इस टीम के साथ काम करना पसंद है। यह एक शानदार यात्रा रही और मैंने इसका आनंद लिया।"
"कप्तानी और बाक़ी की चीज़ तो ठीक है लेकिन रोहित के बारे में मुझे जो बात सबसे ज़्यादा पसंद है वह उनका व्यक्तित्व है। उन्होंने मुझे जिस तरीके का सम्मान दिया है और टीम की ऊर्जा को बनाए रखने के लिए जिस तरीके से काम किया है वह तारीफ़ योग्य है। वह एक महान कप्तान हो सकते हैं, वह एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं। वह आगे भी रन बनाएंगे और कई ट्रॉफ़ी जीतेंगे लेकिन मैं हमेशा उन्हें एक अच्छे इंसान के रूप में याद करूंगा।"
आगे चलकर भारत टी20आई में रोहित और विराट कोहली के बिना खेलेगा। दोनों खिलाड़ियों ने इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अनुसार टीम को इस खालीपन को भरने में "दो से तीन साल" लगेंगे।
फ़ाइनल के बाद बिन्नी ने कहा, "IPL के माध्यम से बहुत सारे क्रिकेटर आ रहे हैं लेकिन इस अंतर को पाटने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने हमारी टीम के लिए बहुत योगदान दिया है।"
इस बीच BCCI ने टीम के अगले कोच की तलाश शुरू कर दी है। इस दौड़ में गौतम गंभीर सबसे आगे हैं। लेकिन बिन्नी ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया।
"अभी तक हमारे पास कोई भी ठोस जानकारी नहीं आई है। गौतम गंभीर के पास काफ़ी अनुभव है। उन्होंने कई टीमों के साथ काम किया है।"