10 टी20आई रिकॉर्ड जिनके बारे में आपने नहीं सुना होगा
एक ओवर में सबसे अधिक रन से लेकर सर्वश्रेष्ठ पारी, इन टी20आई रिकॉर्ड पर एक नज़र
हरिगोविंद एस
23-Aug-2024
एशियन गेम्स में दिपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ खेली थी बेहतरीन पारी • Surjeet Yadav/Getty Images
2018 में टी20आई खेलने वाली टीमों की संख्या 18 से 104 पहुंच गई थी, जब ICC ने एसोसिएट देशों के बीच होने वाले मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का निर्णय लिया था। तब से ही इन एसोसिएट टीमों के खिलाड़ी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। चलिए तो पुरुषों के टी20आई में बने रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं।
एक ओवर में बने सबसे अधिक 39 रन
एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, दिपेंद्र सिंह ऐरी और निकोलस पूरन के नाम था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड डेरियस वीसर के नाम है। समोआ के बल्लेबाज़ जिन्होंने वनुआतु के ख़िलाफ़ नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के लगाए और इसके अलावा तीन नो बॉल भी थीं। वीस ने 174 रनों के कुल स्कोर में 62 गेंद में 132 रनों की पारी खेली।
एक पारी में सबसे अधिक 18 छक्के
इस साल जून में साइप्रस के ख़िलाफ़ एस्टोनिया के बल्लेबाज़ साहिल चौहान ने 41 गेंद में 144 रनों की नाबाद पारी में 18 छक्के जड़े थे। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज़ टी20आई शतक का भी रिकॉर्ड तोड़ा, जब उन्होंने 27 गेंद में शतक पूरा किया था। 192 रनों का पीछा करते हुए चौहान ने एस्टोनिया को 13 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े : आठ रन देकर सात विकेट
जुलाई 2023 में जब मलेशिया के तेज़ गेंदबाज़ स्याज़रूल इद्रस ने चीन के ख़िलाफ़ पहली बार टी20आई में सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने चीन के ख़िलाफ़ आठ रन देकर सात विकेट लिए और चीन 23 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इद्रस से पहले यह रिकॉर्ड नाइजीरिया के पीटर आहो के नाम था जिन्होंने 2021 में सिएरा लियोनी के ख़िलाफ़ पांच रन देकर छह विकेट लिए थे।
नौ गेंद में सबसे तेज़ अर्धशतक
नेपाल के दिपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ सबसे तेज़ टी20आई अर्धशतक लगाया था। उन्होंने मात्र नौ गेंद में ऐसा करके युवराज सिंह का 12 गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया था।
टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर : तीन विकेट पर 314
नेपाल अपने विस्फोटक बल्लेबाज़ों की मदद से टी20 पारी में 300 रन पार करने वाली पहली टीम बनी थी। उन्होंने मंगोलिया को 41 रनों पर ऑलआउट करके 273 रनों से मैच जीता।
27 गेंद में सबसे तेज़ शतक
नेपाल के कुशल मल्ला ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ 34 गेंद में शतक लगाकर पहले रोहित शर्मा और डेविड मिलर का सबसे तेज़ टी20आई शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद नामीबिया के जैन निकोल लॉफ़्टी-एटन ने पांच महीने बाद नेपाल के ख़िलाफ़ एक गेंद कम लेकर रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद साहिल चौहान ने साइप्रस के ख़िलाफ़ 27 गेंद में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
पदार्पण पर सबसे अधिक 108* रन की पारी
14 सालों तक पदार्पण टी20आई में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम रहा जब उन्होंने नाबाद 98 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड 2019 में चार महीने के भीतर तीन बार टूटा और अब यह रिकॉर्ड कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स के नाम है, जिन्होंने फ़ीलिपिंस के ख़िलाफ़ नाबाद 108 रन पदार्पण मैच में बनाए।
एक पारी में सबसे अधिक चार मेडन
लॉकी फ़र्ग्युसन ने इस साल टी20 विश्व कप में पपुआ न्यू गिनी के ख़िलाफ़ लगातार चार मेडन ओवर किए थे, लेकिन यह टी20आई में पहली बार नहीं हुआ था, उन्होंने कनाडा के साद बिन ज़फ़र की बराबरी की जिन्होंने टी20 विश्व कप अमेरिका रीजन क्वालिफ़ायर में पनामा के ख़िलाफ़ चार ओवर में चार मेडन करते हुए दो विकेट लिए थे।
सबसे युवा खिलाड़ी : 14 साल 16 दिन
रोमानिया के मारियन घेरासिम को अपने 14वें जन्मदिन का तोहफ़ा बुल्गारिया के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण से मिला। जहां वह 14 साल 16 दिन की उम्र में टी20आई खेलकर सबसे युवा खिलाड़ी बने।
करियर का सर्वश्रेष्ठ औसत : 63.35*
पिछले तीन सालों से विराट कोहली और पाकिस्तान के मुहम्मद रिज़वान के बीच इस रिकॉर्ड को लेकर खींचातानी मची हुई थी। लेकिन अब इसमें मलावी के सामी सोहेल का नाम भी जुड़ गया जिनका टी20आई क्रिकेट इतिहास मेंसबसे अधिक औसत है। (कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में, ख़बर पब्लिश होने तक)
Darius VisserSahil ChauhanSyazrul IdrusDipendra Singh AireeJan Nicol Loftie-EatonMatthew SpoorsSaad Bin ZafarMarian GherasimSamoa vs VanuatuCyprus vs EstoniaNepal vs NamibiaP.N.G. vs New ZealandNepal vs MongoliaCanada vs PhilippinesCanada vs PanamaICC Men's T20 World Cup East Asia-Pacific Region Qualifier AEstonia tour of CyprusNepal Triangular SeriesICC Men's T20 World CupAsian Games Men's Cricket CompetitionICC Men's T20 World Cup Qualifier AICC Men's T20 World Cup Americas Region Qualifier