मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

साउदी ने बोर्ड और T20 फ़्रैंचाइज़ी से 'क्लब बनाम देश' के विवाद को सुलझाने के लिए एक साथ आने का अनुरोध किया

न्यूज़ीलैंड के कई खिलाड़ी प्रमुख खिलाड़ी T20 लीग खेलने के लिए केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा रहे हैं

Tim Southee has a chat with Kane Williamson, New Zealand vs South Africa, 2nd Test, Hamilton, 3rd day, February 15, 2024

आने वाले कुछ महीनों में न्यूज़ीलैंड की टीम एशिया में छह टेस्ट खेलेगी  •  Hannah Peters / Getty

न्यूज़ीलैंड के कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलने के लिए केंद्रीय अनुबंध से ख़ुद को बाहर रख रहे हैं। इस संदर्भ में न्यूज़ीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी को यह उम्मीद है कि क्रिकेट बोर्ड और T20 फ़्रैंचाइज़ी 'क्लब बनाम देश' के विवाद को सुलझाने के लिए एक साथ आएंगे। साउदी चाहते हैं कि क्रिकेट बोर्ड और फ़्रैंचाइज़ी इस मसले पर एक साथ मिल कर काम करें ताकि खिलाड़ियों के लिए यह आसान हो सके कि उन्हें इन दोनों विकल्पों में से किसका चयन करना है।
न्यूज़ीलैंड फ़िलहाल उन देशों में से है, जिसके सबसे ज़्यादा खिलाड़ी फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट के लिए केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा रहे हैं। इसमें केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फ़र्ग्यूसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
फ़िन एलन भी BBL में पर्थ स्कोर्चर्स की टीम में दो साल के लिए शामिल होने वाले हैं। इस सूची में डेवन कॉन्वे का भी नाम है, लेकिन उन्होंने अस्थायी अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इसका मतलब है कि वह आगामी सीज़न में खेले जाने वाले सभी नौ टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे और जनवरी में सफे़द गेंद के मैचों को छोड़कर SA20 टूर्नामेंट में खेलेंगे। विलियमसन भी यही करने वाले हैं।
साउदी ने मुंबई में सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कारों के दौरान इस संदर्भ में कहा, "यह एक ऐसा समय है, जहां जाहिर तौर पर फ़्रैंचाइज़ी लीग की दुनिया बड़ी हो रही है। यह अच्छा होगा कि अंतर्राष्ट्रीय [क्रिकेट बोर्ड] और लीग किसी तरह एक साथ काम करें। टेस्ट क्रिकेट के लिए यह ज़्यादा बेहतर होगा क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारे खिलाड़ियों के लिए किसी भी फ़ॉर्मैट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट सबसे ज़्यादा अहमियत रखता है।"
उन्होंने आगे कहा, "अभी इसी तरह से क्रिकेट की दुनिया आगे बढ़ रही है। T20 लीग की संख्या बढ़ोत्तरी सबके लिए स्पष्ट है। केन और डेवन के दृष्टिकोण से देखें तो वे अभी भी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में हमें नौ टेस्ट मैच खेलना है। वे उन टेस्ट मैचों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इसलिए जहां तक टेस्ट क्रिकेट का सवाल है, वहां ज़्यादा समस्या नहीं है। वे टेस्ट टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। भले ही उनके पास केंद्रीय अनुबंध न हो।"
साउदी ने खु़द के बारे में बात करते हुए कहा कि वह टेस्ट प्रारूप को अपने "दिल के क़रीब" मानते हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ऑफ़-सीजन के दौरान द हंड्रेड में हिस्सा लिया, जहां वह बर्मिंघम फ़ीनिक्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने उस दौरान 6.91 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए।
साउदी ने कहा, "प्रारूप के लिहाज से मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरे दिल के काफ़ी करीब है। मैं T20 का भी आनंद लेता हूं। द हंड्रेड में जैसा प्रारूप है, वह आपको युवा बनाए रखता है। साथ ही वह मौक़ा देता है कि आप अपने अपने खेल एवं कौशल में सुधार करें।"
न्यूज़ीलैंड अब छह टेस्ट मैचों के लिए एशिया का दौरा करेगा। इस दौरान भारत में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ एक, श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो और भारत के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैच हैं। इसके बाद वे नवंबर-दिसंबर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन घरेलू टेस्ट खेलेंगे। T20 लीग और न्यूज़ीलैंड का जो वर्तमान कैलेंडर है, उसमें अभी ज़्यादा टकराव देखने को नहीं मिलेगा। इससे आगामी सीजन में न्यूज़ीलैंड को खिलाड़ियों अनुपलब्धता का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन अगर फ़्रैंचाइज़ी T20 क्रिकेट के बदलते परिदृश्य के साथ केंद्रीय अनुबंधों से बाहर होने का चलन जारी रहता है, तो इससे भविष्य में NZC के लिए बड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
जब पूछा गया कि इस समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है, तो साउदी ने कहा, "मेरे पास जवाब नहीं है। अभी मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोगों के पास इसका जवाब होगा। इसलिए मुझे लगता है कि प्रत्येक बोर्ड और उनके खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छा क्या होगा, इस पर उन्हें विचार करना चाहिए।"