मैच (10)
CPL (2)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
द हंड्रेड (महिला) (3)
AUS vs SA (1)
Top End T20 (1)
ख़बरें

पांचवें दिन के रोमांच में बारिश डाल सकती है खलल

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है

Jasprit Bumrah celebrates his fifth wicket, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 3, June 22, 2025

जसप्रीत बुमराह को बादलों से थोड़ी सी उम्मीद तो ज़रूर होगी  •  Getty Images

लीड्स में हेडिंग्‍ली टेस्ट में इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक फ़िनिश की ओर बढ़ते मुकाबले में मौसम अहम भूमिका निभा सकता है। लीड्स में सुबह 11 बजे स्थानीय समय (दोपहर 3.30 बजे IST) से पहले बारिश की संभावना जताई गई है और दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। अगर पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो दिन का खेल बार-बार बाधित हो सकता है।
दोनों टीमों ने पहली पारी में लगभग बराबरी का प्रदर्शन किया। भारत ने पहले 471 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाकर सिर्फ़ छह रन का अंतर छोड़ा। भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें से वे आखिरी दिन से पहले 21 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड जैसी तेज़ खेलने वाली टीम के लिए 90 ओवरों में 350 रन असंभव नहीं हैं, चाहे बारिश हो या धूप।
" जॉश टंग ने चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में 3/72 लेने के बाद कहा, "हम सिर्फ़ जीत के लिए उतरेंगे ।हमें ड्रेसिंग रूम से यही संदेश मिला है। हम जितना संभव हो सके सकारात्मक रहेंगे। हमें पता है कि वे कल पहले कुछ ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी करेंगे, इसलिए ज़रूरी है कि हम थोड़ा दबाव झेलें और फिर से पलटवार करें। मुझे लगता है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।"
इन सबके बीच, हेडिंग्‍ली की ओवरकास्ट स्थिति में जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी की भूमिका बड़ी हो सकती है।
केएल राहुल ने कहा, (जिन्होंने भारत की दूसरी पारी में शतक लगाया), "नतीजा तो ज़रूर आएगा। इंग्लैंड ने भी बहुत साफ़ तौर पर यही कहा है और उनका खेलने का अंदाज़ भी यही दर्शाता है। इससे हमें 10 विकेट लेने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। हमें पता है कि वे पांचवें दिन कैसा खेलेंगे।
"आज की पिच बेहद चुनौतीपूर्ण थी। मैंने काफ़ी समय बल्लेबाज़ी की, लेकिन एक भी पल ऐसा नहीं लगा कि सेट हूं। विकेट टूट चुका है और कल और बिगड़ सकता है... हमें उनके खेलने के तरीके का अंदाज़ा है, इसलिए हम उसे ध्यान में रखते हुए अपनी लाइन-लेंथ तय करने और विकेट निकालने की योजना बनाएंगे।"