मैच (21)
WI vs BAN (1)
ZIM vs PAK (1)
U19 एशिया कप (2)
SMAT (13)
नेपाल प्रीमियर लीग (2)
Australia 1-Day (1)
GSL 2024 (1)
फ़ीचर्स

डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल से जुड़े हर ज़रूरी सवाल का सरल जवाब

क्या रहेगा मौसम का हाल ? चैंपियन टीम को मिलेगी कितनी राशि ?

Rohit Sharma is padded up and ready to go in training, London, June 4, 2023

डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल में एक आरक्षित दिन भी निर्धारित है  •  ICC via Getty Images

डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल क्या है? क्यों यह बड़ा टूर्नामेंट है?
साधारण शब्दों में डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल टेस्ट क्रिकेट का विश्व कप फ़ाइनल है। 2002 से आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सालाना एक ट्रॉफ़ी देती रही है लेकिन 2019 के बाद से उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) शुरू की, जिसमें नौ टीमें एक लीग में दो साल के चक्र में प्रतिस्पर्धा करती हैं। शीर्ष दो टीम अंततः फ़ाइनल में आमने-सामने होती हैं।
पिछली बार कौन जीता ?
साल 2021 में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में हराकर इस टूर्नामेंट की पहली विजेता टीम बनी थी।
इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फ़ाइनल में कैसे पहुंची?
डब्ल्यूटीसी का 2021-23 चक्र अगस्त 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे के साथ शुरू हुआ। भारत ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली, लेकिन पांचवें मैच को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया और इंग्लैंड ने इसे जीतकर श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ कर दी। इस बीच भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला 1-0 से जीती और फिर साउथ अफ़्रीका की यात्रा की, जहां उन्हें 2-1 से हार मिली। इस श्रृंखला के बाद ही टेस्ट कप्तानी विराट कोहली से रोहित शर्मा को सौंपी गई थी।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें टेस्ट से पहले भारत ने श्रीलंका को घर में 2-0 से हरा दिया। उनकी अगली टेस्ट सीरीज़ बांग्लादेश में हुई, जहां उन्होंने मेज़बान टीम को 2-0 से हरा दिया। लेकिन वे अभी भी फ़ाइनल में क्वालीफ़ाई करने के बारे में सुनिश्चित नहीं थे। उन्होंने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अपनी अंतिम श्रृंखला में घर में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया। जहां 2-1 से श्रृंखला जीत और साथ ही श्रीलंका के न्यूज़ीलैंड दौरे के अनुकूल परिणामों ने भारत लिए दूसरा स्थान पक्का कर दिया।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने घर में 4-0 ऐशेज़ जीत के साथ अपना डब्ल्यूटीसी अभियान को शुरू किया था। पाकिस्तान के तीन टेस्ट मैचों के दौरे पर पहले दो मैचों में ड्रॉ होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में निर्णायक मैच जीता। हालांकि श्रीलंका में उनकी सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर रहा।
इसके बाद घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 2-0 से हराया। साथ ही साउथ अफ़्रीका को भी उन्होंने अपनी घरेलू धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के लिए डब्ल्यूटीसी के फ़ाइनल में जगह पक्की नहीं हुई थी। हालांकि भारत में खेली गई सीरीज़ में भले ही उन्हें हार मिली हो लेकिन एक टेस्ट जीतने उन्हें फ़ाइनल के काफ़ी क़रीब लाकर खड़ा कर दिया।
फ़ाइनल किस गेंद से खेला जाएगा?
इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज़ में अक्सर टेस्ट क्रिकेट में ड्यूक बॉल का प्रयोग होता है। इसी गेंद का प्रयोग भी इस मैच में किया जाएगा।
क्या होगा अगर फ़ाइनल मैच ड्रॉ या टाई हो जाए?
अगर फ़ाइनल मैच ड्रॉ या टाई होता है तो ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम संयुक्त रूप से विजयी मानी जाएगी।
यह मैच लॉर्ड्स की जगह ओवल में क्यों हो रहा है?
प्रायोजकों के मामले में आईसीसी एक "स्वच्छ" स्थल चाहता था, और लॉर्ड्स के पास कुछ डील हैं जो इसे फ़ाइनल के लिए अनुपयुक्त बनाते हैं। लॉर्ड्स को 2019-21 डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल की भी मेज़बानी करनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी ने इसे साउथैम्प्टन में स्थानांतरित करने के लिए मज़बूर किया, जहां टीमों के लिए बायो-बबल बनाए रखना आसान था।
क्या जून के महीने में ओवल में पहले कोई टेस्ट हुआ है ?
बिल्कुल भी नहीं। वास्तव में यह पहली बार होगा जब द ओवल जून में किसी टेस्ट की मेज़बानी करेगा। इंग्लैंड की गर्मियों के दौरान वहां सबसे पहला टेस्ट 1982 में 8 जुलाई को शुरू हुआ था, जब इयन बॉथम ने दोहरा शतक बनाया था, तब इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ ड्रॉ खेला था।
रिज़र्व डे का क्या नियम है ?
डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल में एक आरक्षित दिन निर्धारित होता है। लेकिन इसका उपयोग केवल तभी किया जाएगा जब नियमित पांच दिनों में ख़राब मौसम के कारण जब खेल में बाधा आई हो और उन पांच दिनों में इसकी भरपाई न हो पाया हो। साथ ही पांच दिन के अंत तक कोई नतीज़ा न निकला हो। 2019-21 डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल में पहला दिन पूरी तरह से धुल गया था और खेल अंततः रिजर्व डे तक चला गया था।
मौसम का पूर्वानुमान कैसा है ?
डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल के पहले तीन दिनों और पांचवें दिन लंदन में ज़्यादातर धूप रहने की उम्मीद है। हालांकि चौथे दिन दोपहर में बारिश की छिटपुट बौछारें पड़ने की उम्मीद है। अगर रिज़र्व डे लागू हो जाता है तो भी मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है।
क्या दोनों टीमें अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है?
दुर्भाग्य से कोई भी टीम अपनी पूरी ताक़त के साथ मैदान पर उतरने का दावा नहीं कर सकती। जॉश हेज़लवुड फ़ाइनल के लिए फ़िट नहीं हैं। इस बीच भारत ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगा।
विजेता टीम को कितनी राशि मिलेगी ?
विजेता टीम को लगभग 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और उपविजेता को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

अभिमन्यु बोस ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।