मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI: वॉर्नर और ख़लील दांव लगाने के सुरक्षित विकल्प

कॉन्वे, थीक्षना और कुलदीप के अच्छे फ़ॉर्म का भी उठा सकते हैं लाभ

David Warner hammers a shot through the leg side, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, April 28, 2022

वॉर्नर इस समय अविश्वसनीय फ़ॉर्म में हैं  •  BCCI

8 मई: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 55वां मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम

सुरक्षित एकादश: ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर (कप्तान), डेवन कॉन्वे, रोवमन पॉवेल, रॉबिन उथप्पा, मिचेल मार्श, ड्वेन प्रिटोरियस, मोईन अली, कुलदीप यादव, ख़लील अहमद (उपकप्तान), महीश थीक्षना
कप्तान: डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स का यह सलामी बल्लेबाज़ इस सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने वाला चौथा बल्लेबाज़ है। उन्होंने आठ मैचों में 59.33 की औसत और 156.82 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं। चेन्नई के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड और शानदार रहा है। उन्होंने इस टीम के ख़िलाफ़ पिछले आठ मैचों में छह 50+ के स्कोर के साथ 50.63 की औसत से 405 रन बनाए हैं। उन्हें भला कौन कप्तान नहीं बनाएगा?
उपकप्तान: ख़लील अहमद
बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने इस सीज़न में सात मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इस सीज़न कोई भी मैच ऐसा नहीं रहा है, जब उन्हें विकेट नहीं मिली है। यह बात उन्हें उपकप्तानी का एक सुरक्षित विकल्प बनाती है। उन्होंने पारी के पहले 15 ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.63 की औसत और 7.14 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।
ज़रूर चुनें
डेवन कॉन्वे: साउथ अफ़्रीका में जन्मे इस कीवी खिलाड़ी ने पिछले दो मैचों में 85*(55) और 56(37) का स्कोर बनाया है। टी20 मैचों में 2021 के बाद से उन्होंने 40 पारियों में 51.67 की औसत और 132.28 के स्ट्राइक रेट से 1447 रन बनाए हैं। इस अवधि में स्पिनरों के ख़िलाफ़ उनकी औसत 75.87 की रही है।
कुलदीप यादव: अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लेकर कुलदीप इस सीज़न में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। वह बीच के ओवरों में 17 विकेट लेने में सफल रहे हैं जो किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सबसे अधिक है। बीच के ओवरों में वह चेन्नई के आउट ऑफ़ फ़ॉर्म मध्य क्रम को परेशान कर सकते हैं।
ज़रा हट के
महीश थीक्षना: श्रीलंका के इस मिस्ट्री स्पिनर ने इस सीज़न में 7.42 की इकॉनमी से सात मैचों में 11 विकेट लिए हैं। पावरप्ले में उनके नाम पांच विकेट है, जो इस सीज़न में किसी स्पिनर के लिए सबसे अधिक है। इसके अलावा उनके नाम डेथ ओवरों में भी चार विकेट है, जो चहल के बाद किसी स्पिनर के लिए दूसरा सर्वाधिक है।
मिचेल मार्श: मिचेल मार्श ने धीरे-धीरे इस सीज़न में फ़ॉर्म ढूंढ़ ली है। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: ऋषभ पंत, रॉबिन उथप्पा, डेविड वॉर्नर, अंबाती रायुडू, रोवमन पॉवेल, मोईन अली (कप्तान), ललित यादव, ख़लील अहमद, अनरिख़ नॉर्खिये, मुकेश चौधरी, महीश थीक्षना (उपकप्तान)