खलील नए बल्लेबाज़, लीजिए इस गेंद से पहले आवाज़ आयी थी कि घायल को और घायल कर दो, और क्लीन बोल्ड कर दिया चैंपियन ब्रावो ने, बाउंसर के लिए लेग गली लगायी थी ज़रूर लेकिन ब्रावो ने स्लोअर वन कर दी और खत्म हो गयी दिल्ली की पारी, चेन्नई ने 89 रनों से इस मुक़ाबले को जीत कर लिया है, चेन्नई के लिए उम्मीदें अब समाप्त नहीं हुई है
CSK vs DC, 55th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, May 08 2022 - मैच का परिणाम
चलिये आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे सहयोगी अफ़्ज़ल को दीजिए इजाज़त। फिर मुलाक़ात होगी आईपीएल के एक और रोचक मुक़ाबले में।
डेवन कॉन्वे को उनकी 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
मोईन अली : यह हमारे लिए बड़ी जीत है, इस जीत ने हमारे आत्मविश्वास में काफ़ी इज़ाफ़ा किया है। हमने बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि एक वक़्त हमें लग रहा था कि हम 215 से अधिक का स्कोर खड़ा करेंगे, लेकिन 200 से अधिक का स्कोर भी संतोषजनक था। बड़े स्कोर की वजह से हम गेम में बने रहे। मेरी प्राथमिकता गेंद को स्पिन कराने की है और विकेट्स मेरा साथ दे रहे हैं। हमारा फ़ैन बेस काफ़ी बड़ा है, मुझे नहीं पाता कि हमारी फ़्रैंचाइज़ी कितनी बड़ी है, लेकिन यह काफ़ी रोमांचित करता है।
ऋषभ पंत : वह हर क्षेत्र में हम पर हावी रहे, अब हम अगले तीन मैचों की तरफ देख रहे हैं। अग़र हम जीतते हैं तो हम प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई कर जाएंगे। हमारी टीम के सदस्य कोरोना तथा फ़्लू से भी जूझ रहे हैं, लेकिन हम इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ़ यही कर सकते हैं कि हम अधिक से अधिक सकारात्मक रहें।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की सलामी जोड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गयी। इसके बाद मार्श और पंत ने वापसी ज़रूर कराई, लेकिन मोईन अली के स्पेल ने चेन्नई को वापस गेम में ला दिया, पहले मार्श को पवेलियन चलता किया, इसके बाद पंत के विकेट ने दिल्ली को बैकफुट पर ला दिया। रही सही कसर मुकेश चौधरी ने पॉवेल को पवेलियन लौटा दिया
पिछले आठ मैचों में चेन्नई के नतीजे : जीत, हार, जीत, हार, जीत, हार, जीत, हार
11.12 PM चेन्नई सुपर किंग्स की इस बड़ी जीत ने उन्हें अंक तालिका में अब आठवें पायदान पर पहुंचा दिया है, कोलकाता की टीम अब नौवें स्थान पर खिसक गयी है
मिल गया है विकेट, लेग स्टंप के बाहर जा रही थी गुड लेंथ की गेंद, शार्दुल ने गेंद को छेड़ा और माही ने बायीं ओर गोता लगाकर गेंद को लपक लिया, ब्रावो राउंड द विकेट आए थे इस गेंद पर, अब जीत से सिर्फ एक कदम दूर खड़ी है चेन्नई
एक और चौका जड़ दिया लॉर्ड शार्दुल ने, इस बार बैकऑफ द लेंथ गेंद थी, और बैकफुट पर जाकर कवर के ऊपर खेल दिया उन्होंने सीमारेखा के पार
ब्रावो को दी गयी है गेंद, शार्दुल हैं स्ट्राइक पर, छोटी गेंद थी ऑफ स्टंप पर, पैर उठाया शार्दुल ने और कट कर दिया गेंद को थर्ड मैन की दिशा में
फ्लाइट गेंद मिडिल स्टंप पर पड़ने के बाद गेंद बाहर गयी खेला उसे कवर में ओल्ड मैन यानी ब्रावो की तरफ, इस ओवर में जब ब्रावो नें गेंद सेव की थी तब धोनी ने कहा था, वेल डन ओल्ड मैन
गुड लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप पर, सीधे बल्ले से खेला
गुड लेंथ की गेंद थी पड़ने के बाद बाहर निकली कवर की तरफ खेला ब्रावो ने बायीं ओर गोता लगाकर गेंद को सेव किया
गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर उसे पंच किया डीप कवर की दिशा में
पाले में गेंद और खोल दिए हाथ लॉन्ग ऑन के ऊपर से, जोरदार छक्का, गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ स्टंप पर और गेंद की पिच पर पहुंच कर स्लॉग कर दिया
गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप की लाइन में, फ्लिक किया बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा मेंं
चेन्नई एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है, शायद इस सीज़न की सबसे बड़ी जीत चेन्नई की राह देख रही है
गुड लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, सीधे बल्ले से खेला, वापस बोलर के पास
फुलर लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, उसे घसीटा लॉन्ग ऑन की तरफ
बैकऑफ द लेंथ गेंद थी मिडिल स्टंप की लाइन में, बैकफुट पर जाकर खेला, शार्दुल दौड़ पड़े थे, रॉबिन ने प्वाइंट से थ्रो किया अगर लग जाती स्टंप्स पर तो नॉर्खिए जाते पवेलियन
गुड लेंथ की गेंद कोण बनाकर डाला, सीधे बल्ले से खेला सम्मान दिया गेंद को ऑफ साइड में
नॉर्खिये आए हैं नए बल्लेबाज़ के तौर पर, छोटी गेंद लेकिन काफी ऊपर मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, वाइड मिलेगा
दिल्ली यहां से 20 ओवर भी खेल पाएगी या नहीं यह भी एक बड़ा सवाल है
इसी के साथ टाइम आउट ले लिया गया है, चेन्नई अब यहां से जल्द ही दिल्ली के दो विकेट चटका कर मैच को समाप्त करना चाहेगी
लीजिए एक और विकेट मिल गया है, बैकऑफ द लेंथ गेंद थी, ऑफ स्टंप की लाइन में, पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद की गति और उछाल से बीट हुए, गेंद बल्ले के किनारे को चूमती हुई हवा में खड़ी हो गयी और प्वाइंट पर खड़े उथप्पा ने कोई ग़लती नहीं की, लपक लिया एक आसान सा कैच
सिमरजीत आए हैं, लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर, पंच किया कवर की तरफ, फील्डर तैनात
चेन्नई के लिए अब बस औपचारिकता ही बाकी रह गई है अब इस मैच को समाप्त करने के लिए
फुलर गेंद को धकेला डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में हल्के हाथों से, गेंद लेग स्टंप की लाइन में थी
फुलर लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर पैरों में, फ्लिक किया डीप स्क्वायर लेग की तरफ
गुड लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, वापस खेला बोलर के पास
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W |
1W | ||||
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 8 May 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | चेन्नई सुपर किंग्स 2, दिल्ली कैपिटल्स 0 |
ओवर 18 • DC 117/10