मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
2nd Test, कानपुर, September 27 - October 01, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
(T:95) 285/9d & 98/3

भारत की 7 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
72 & 51
yashasvi-jaiswal
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
114 runs • 11 wkts
ravichandran-ashwin
रिपोर्ट

बारिश की अड़चन के बीच भारत ने बांग्लादेश के झटके तीन विकेट

भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन आकाशदीप ने लिए दो विकेट

बांग्‍लादेश 107 पर 3 (मोमिनुल 40*, शान्‍तो 31, आकाश दीप 2-34) बनाम भारत
भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर टेस्‍ट के पहले दिन ख़राब रोशनी और भारी बारिश की वजह से 35 ओवर का ही खेल हो पाया। दिन का खेल ख़त्‍म होने तक बांग्‍लादेश ने तीन विकेट के नुक़सान पर 107 रन बना लिए हैं।
एक दिन पहले हुई बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस भी एक घंटे देरी से हुआ। जब टॉस हुआ तो भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर आसमान में बादलों को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। 2015 के बाद से यह पहली बार था जब घरेलू टेस्‍ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी।
रोहित ने प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और रोहित को लगा कि उनके तीनों तेज़ गेंदबाज़ इन परिस्थितियों का फ़ायदा उठा सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि पिच थोड़ी नरम है और इस पर थोड़ी अधिक घास है, जो कानपुर के आम विकेट से अलग है। बांग्‍लादेश ने परिस्थितियों को अलग तरीक़े से परखा और वे ना केवल पहले बल्‍लेबाज़ी करना चाहते थे बल्कि टीम में तीन स्पिनरों को भी जगह दी।
जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद को दोनों ओर स्विंग कराया और शुरुआत में लगातार तीन मेडन डाले लेकिन उनको विकेट नहीं मिल सका। मोहम्‍मद सिराज को भी सफलता नहीं मिली क्‍योंकि शादमान इस्‍लाम और ज़ाकिर हसन दोनों ने उनका ओपनिंग स्‍पेल संभाल लिया। ज़ाकिर तो 20 गेंद तक अपना ख़ाता भी नहीं खोल सके।
चीज़ें तब बदली जब आकाश दीप को नौवें ओवर में गेंदबाज़ी पर लाया गया। अपनी तीसरी ही गेंद पर उन्‍होंने ज़ाकिर को चलता कर दिया जहां गेंद उनके बल्‍ले का किनारा लेकर गली में यशस्‍वी जायसवाल के हाथ में चली गई। टीवी अंपायर ने जांचा कि यह साफ़ कैच है।
कुछ ओवर बाद आकाश दीप ने एक और विकेट निकाला। अराउंड द विकेट ही आते हुए उन्‍होंने शादमान को बीट किया और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। मैदानी अंपायर ने नकार दिया। आकाश दीप के मनाने पर रोहित ने रिव्‍यू लिया और पता चला कि गेंद लेग स्‍टंप को जाकर लग रही थी।
शान्‍तो सकारात्‍मकता के साथ बल्‍लेबाज़ी करने आए और जल्‍दी ही दो बाउंड्री लगा दी। मोमिनुल ने भी संयम के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्‍होंने आकाश दीप और सिराज दोनों पर खूबसूरत ड्राइव लगाई।
इसके बाद लंच हुआ तो तभी बारिश शुरू हो गई और लंच के बाद खेल थोड़ा देरी से शुरू हुआ। इस बीच शान्‍तो को आर अश्विन ने अपना शिकार बना लिया। ऑफ़ स्‍टंप के क़रीब ग‍िरी यह गेंद अंदर आई और शान्‍तो लाइन को मिस कर गए और गेंद पैड पर जाकर लगी। अंपायर ने उंगली उठाने में कोई देरी नहीं की लेकिन शान्‍तो ने रिव्‍यू लिया और इसको गंवा भी दिया। इसके कुछ देर बाद ही ख़राब रो‍शनी के कारण खेल को रोक दिया गया और इसके कुछ देर बाद ही तेज़ बारिश शुरू हो गई। पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया और इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप