मैच (12)
आईपीएल (2)
SL vs AFG [A-Team] (1)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
BAN v IND (W) (1)
County DIV1 (2)
County DIV2 (3)
RHF Trophy (1)
WT20 Qualifier (1)

ज़िम्बाब्वे vs भारत, 3rd ODI at हरारे, ज़िम्बाब्वे बनाम भारत, Aug 22 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पिछलाअगला

भारत की 13 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
130 (97) & 2 catches
shubman-gill
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
245 runs
shubman-gill
नई
ज़िम्बाब्वे
पूरी कॉमेंट्री

यह सीरीज़ यहीं ख़त्म होती है। हालांकि एक बात कहते हुए ही इस सीरीज़ की समाप्ति होनी चाहिए। ज़िम्बाब्वे की जनता ने जिस तरीक़े से क्रिकेट का आनंद लिया, वह अदभुत था। वे गीत गा रहे थे। अपने ही अंदाज़ में नृत्य कर रहे थे। जीत-हार की फिक्र किए बिना वे अपनी टीम और क्रिकेट को मनोबल बढ़ा रहे थे। खेल की इस संस्कृति का हमेशा सम्मान होना चाहिए। शुभ रात्रि।

राहुल: हम इस मौके का फ़ायदा उठाना आए थे और इसमें सफल रहे। हम चाह रहे थे कि मैदान पर रहते हुए काफ़ी कुछ सीखा जाए। आज के मैच को हम पहले ख़त्म करना चाहते थे लेकिन विपक्षी टीम ने हमें ऐसा नहीं करने दिया। गिल ने पूरी सीरीज़ में बढ़िया बल्लेबाज़ी की। उन्होंने आईपीएल में और पिछले सीरीज़ में काफ़ी बल्लेबाज़ी की। उन्हें काफ़ी अच्छी तरह से पता है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

चकाब्वा: भारत ने आज काफ़ी अच्छा खेल दिखाया और वे अंत तक हार मानने के लिए तैयार नहीं थे। हमने आज के मैच में बढ़िया संघर्ष किया और एक मुश्किल स्थिति से मैच को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करने में लगभग सफल रहे। इसमें रज़ा की शानदार पारी सबसे बड़ो रोल था।

शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं ज़्यादा डॉट गेंद नहीं खेलना चाह रहा था। मैं जब पिच पर गया तो कुछ गेंदबाज़ शानदार गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन किशन के साथ मेरी साझेदारी काफ़ी बढ़िया रही। शतक बनाना हमेशा स्पेशल होता है, मैं इससे पहले भी शतक के आस-पास पहुंचा था लेकिन वहां मैं शतक बनाने में सफल नहीं हो पाया था। हालांकि आज शतक बना कर काफ़ी अच्छा लग रहा है।

5.22 pm पहले दो मैचों की तुलना में आज का मैच काफ़ी अच्छा था। कभी भी नहीं लगा कि यह मैच एकतरफ़ा होने वाला है। पहले ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए भारत को एक बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और उसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही सकारात्मक बल्लेबाज़ी की। सिकंदर रज़ा की बेहतरीन पारी ने एक समय लगभग भारत को मैच से बाहर कर दिया था लेकिन भारतीय टीम ने बढ़िया वापसी की।

49.3
W
आवेश, न्याउची को, आउट

खेल ख़त्म। वो कहते हैं ना, राइट इन टू ब्लॉकहोल। वैसे ही गेंद थी। यॉर्कर लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप पर और न्याउची के पास इसका कोई जवाब नहीं था, बोल्ड हो गए वह। इसी के साथ रोमांचक मुक़ाबले में भारतीय टीम को मिली जीत

विक्टर न्याउची b आवेश 0 (3b 0x4 0x6 4m) SR: 0
49.2
1
आवेश, एनगरावा को, 1 रन

इस बार एक्सट्रा कवर की दिशा में हवाई ड्राइव किया और दो रन लेने का प्रयास लेकिन दीपक की चपलता ने ऐसी किसी भी संभावना को ख़त्म कर दिया

49.1
आवेश, एनगरावा को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, ऑन साइड में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं फिर से

आवेश आख़िरी ओवर करेंगे, फ़ाइन लेग ऊपर

ओवर समाप्त 492 रन • 1 विकेट
ज़िम्बाब्वे: 275/9CRR: 5.61 RRR: 15.00 • 6b में 15 रन की ज़रूरत
विक्टर न्याउची0 (2b)
रिचर्ड एनगरावा1 (2b)
शार्दुल ठाकुर 9-0-55-1
आवेश ख़ान 9-1-65-2
48.6
शार्दुल, न्याउची को, कोई रन नहीं

फिर से धीमी गेंद, फिर से रूम बना कर ऑफ़ साइड में गेंद को उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, सर शार्दुल को सलाम ठोकिए इस शानदार ओवर के लिए

48.5
शार्दुल, न्याउची को, कोई रन नहीं

फिर से धीमी गति से की गई गुडलेंथ गेंद, आगे निकल कर ऑफ़ साइड में गेंद को मारने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं

न्याउची नए बल्लेबाज़

48.4
W
शार्दुल, रज़ा को, आउट

गिल आज कोई ग़लती नहीं करेंगे, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारा बैकफ़ुट पर जाकर, बल्ले के नीचले हिस्से में लगी गेंद, सीमा रेखा पर गिल खड़े थे, उन्होंने आगे की तरफ़ डाइव लगाया और रज़ा की सिकंदर वाली पारी को ख़त्म कर दिया

सिकंदर रज़ा c गिल b शार्दुल 115 (95b 9x4 3x6 147m) SR: 121.05
48.3
1
शार्दुल, एनगरावा को, 1 रन

धीमी गति से कई गई गेंद, अपने सामने ही गेंद को पुश कर के रन के लिए भागे, शार्दुल ने गेंद को पकड़ कर नॉन स्ट्राइक एंड पर मारा लेकिन लगी नहीं गेंद

48.2
शार्दुल, एनगरावा को, कोई रन नहीं

धीमी गति से की गई गुडलेंथ गेंद, ऑन साइड में लपेट कर मारने का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़

रिचर्ड एनगरावा नए बल्लेबाज़

48.1
1
शार्दुल, रज़ा को, 1 रन

बोलर के सिर के ऊपर से गेंद को मारने का प्रयास लेकिन कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, एक ही रन मिलेगा

शार्दुल 49वां ओर डालेंगे, फाइन लेग और थर्डमैन ऊपर

ओवर समाप्त 4816 रन • 1 विकेट
ज़िम्बाब्वे: 273/8CRR: 5.68 RRR: 8.50 • 12b में 17 रन की ज़रूरत
सिकंदर रज़ा114 (93b 9x4 3x6)
आवेश ख़ान 9-1-65-2
शार्दुल ठाकुर 8-0-53-0
47.6
W
आवेश, एवंस को, आउट

पैड पर लगी गेंद और अंपायर ने आउट दिया, एवंस ने रिव्यू लिया है, गुडलेंथ गेंद को बैकफ़ुट पर जाकर लेग साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास, लेकिन बल्ले को छका कर गेंद पैड के ऊपरी हिस्से पर लगी, तीसरे अंपायर ने कहा, पिचिंग - इन लाइन और विकेट्स - हिटिंग, मतलब एवंस चले पवेलियन

ब्रैड एवंस lbw b आवेश 28 (36b 2x4 0x6 62m) SR: 77.77
47.5
4
आवेश, एवंस को, चार रन

लो जी अबकी बार अंदरूनी किनारा लग कर चौका मिला है, यॉर्कर लेंथ की गेंद, ऑन साइड में गेंद को मारने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लगा और कीपर के बाईं तरफ़ से गेंद सीमा रेखा के बाहर

47.4
1
आवेश, रज़ा को, 1 रन

फिर से फुलर लेंथ की गेंद चौथे स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में काफ़ी ज़ोर से गेंद को ड्राइव किया

47.3
6
आवेश, रज़ा को, छह रन

फिर से गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में उड़ाया है, कमाल का कनेक्शन, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, जबर हवाई ड्राइव, मैच लगभग ज़िम्बाब्वे के पाले में

47.2
4
आवेश, रज़ा को, चार रन

रज़ा भाई साहब आज फिर से दिल जीत रहे हैं, फाइन लेग का खिलाड़ी सर्कल में थे, ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए रैंप शॉट लगाया फ़ाइन लेग की दिशा में, गेंद सीमा रेखा के बाहर

47.1
1
आवेश, एवंस को, 1 रन

इस बार धीमी गति की बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, छोड़ देते तो वाइड हो जाती, लांग ऑन की दिशा में गेंद केला कर स्ट्राइक रज़ा को दिया

मनु अजमानी: "जितनी अच्छी इनिंग आज सिकंदर रज़ा ने खेली है, आज तो ज़िम्बाब्वे का जीतना बनता है। हमें भी ऐसे झटके मिलते रहने चाहिए समय पर।"

ओवर समाप्त 477 रन
ज़िम्बाब्वे: 257/7CRR: 5.46 RRR: 11.00 • 18b में 33 रन की ज़रूरत
सिकंदर रज़ा103 (90b 8x4 2x6)
ब्रैड एवंस23 (33b 1x4)
शार्दुल ठाकुर 8-0-53-0
दीपक चाहर 10-0-75-2
46.6
2
शार्दुल, रज़ा को, 2 रन

इन साइड आउट शॉट, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, डीप कवर के फील्डर ने दाहिने तरफ़ भाग कर दो रन पूरा किया

46.5
1
शार्दुल, एवंस को, 1 रन

लांग ऑन की दिशा में लेंथ गेंद को उड़ा कर मारा, हालांकि बल्ले के नीचले हिस्से में लग कर गेंद ज़्यादा दूर नहीं गिरी

46.4
शार्दुल, एवंस को, कोई रन नहीं

तेज़ गति से की गई शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं

46.4
1w
शार्दुल, एवंस को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, कट मारने का प्रयास, लेकिन बीट हुए और अंपायर ने वाइड दिया,किशन निराश की वाइड क्यों दिया गया

46.3
1
शार्दुल, रज़ा को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की यॉर्कर लेंथ गेंद, शॉर्ट थर्डमैन की दिशा में गेंद को गाइड कर के तेज़ी से रन चुराया

46.2
1lb
शार्दुल, एवंस को, 1 लेग बाई

फुलटॉस गेंद लेग स्टंप पर, उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, पगबाधा की अपील लेकिन अंपायर ने नकारा और भारत के पास कोई रिव्यू भी नहीं है

46.1
1
शार्दुल, रज़ा को, 1 रन

सलाम ठोकिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के इस सिकंदर का, लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, ऑफ़ साइड में गेंद को पुश कर के सिंगल लिया और अपना शतक पूरा किया, कमाल की पारी, जितनी तारीफ़ की जाए, कम ही है

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ज़िम्बाब्वे पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग