मिडिल स्टंप पर फुलर, मिडऑफ की ओर ड्राइव किया है लेकिन कोई फायदा नहीं, आठ रन से जीत गई है गुजरात
GT vs KKR, 35th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 23 2022 - मैच का परिणाम
इस मैच से बस इतना ही। हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच चल रहे मैच की लाइव कॉमेंट्री आप यहां पढ़ सकते हैं।
राशिद: यह जीत हमारे लिए काफ़ी ख़ास थी। हार्दिक जिस तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वह काफ़ी सराहनीय है। लॉकी और शमी ने काफ़ी बढ़िया शुरुआत करते हुए विकेट झटके। जब आप 99 पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो जिस तरीके से नर्वस होते हैं, उसी तरह से मैं भी 100 विकेट प्राप्त करने के लिए काफ़ी नर्वस था। रसल जिस तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे थे, एक बार के लिए ऐसा लगा कि वह हमसे मैच काफ़ी दूर लेकर चले जाएंगे लेकिन अंत में वह आउट हो गए।
राशिद ख़ान को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया है।
हार्दिक पंड्या: ईमानदारी से कहूं तो हम गेम को खत्म करने का काफ़ी बढ़िया रहे हैं। हमारे सभी खिलाड़ियों ने अहम मौक़ों पर बढ़िया खेल दिखाया है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले मैच से पहले मैं पूरी तरह से फ़िट हो जाऊंगा। आज के मैच में हमने 15-20 रन कम बनाए। अंतिम के ओवरों में हमने काफ़ी कम रन बनाए। हालांकि हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए, मैच को हमारे पासे में ला दिया।
लॉकी फर्ग्युसन, गुजरात टाइटंस : मैं बस रसल की गेंद तक भागा और खुशकिस्मत रहा कि इस कैच को लपक सका। केकेआर इस तरह की टीम है, रसल अंत तक खड़े थे वह मैच बदल सके थे लेकिन अंत में हम जीत पाए और हम खुश हैं। ड्रेसिंग रूम को देखकर अच्छा लगता है कितना अनुभव है यहां गेंदबाजों के पास। अब अल्जारी जोसेफ भी अच्छा कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर, केकेआर के कप्तान : हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, ना ही गेंदबाजी। 160 अच्छा था यहां पर स्कोर, हमने उनको इसके अंदर रोका, तो हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी। इस प्रारूप में सारे मैच करीबी होते हैं तो आपको बस सीढ़ी लेकर आगे निकलना होगा। दो तीन हमारे बहुत करीबी मैच हुए हैं। हम इसी एनर्जी के साथ अगले मैच में आएंगे। हम अपनी रणनीति को मैच में नहीं बना पाते हैं।
7:30 pm बेहद ही रोमाचंक मुकाबला यहां पर, पहले हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी से गुजरात की टीम 150 के पार पहुंची और बाद में शुरुआती विकेट लेकर मैच पर पकड़ बनाई, लेकिन रसल की आंधी आई तो गुजरात की मुश्किल बढ़ गई थी, दिक्कत तब और हुई जब यश की गेंद रसल का विकेट ले चुकी थी लेकिन यह नो बॉल हो गई। इसके बाद अंतिम ओवर में जोसेफ ने रसल का विकेट लेकर मैच को गुजरात की झोली में डाल दिया।
शरीर पर बाउंंसर, पुल करने गए लेकिन गेदं और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, पुल करने गए थे, धीमी गति की गेंद, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के ऊपर से गई, वहां पर फाइन लेग ने दायीं ओर जाकर गेंद को रोका
ऑफ स्टंंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, रूम बनाकर लांग ऑन के दायीं ओर उठाकर मारा है लेकिन टाइम नहीं कर पाए
ले लिया गया है बहुत ही बड़ा विकेट, रसल लौटेंगे पवेलियन, मिडिल स्टंप पर बाउंसर थी, वही पुल करने गए थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए, फाइन लेग पर हवा में गई गेंद और वहां पर उन्होंने बायीं ओर भागकर एक बेहद ही शानदार कैच लिया
लंबा छक्का लांग ऑन पर रसल का, लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस कर बैठे, वही रूम बनाकर पूरी ताकत के साथ मारते हैं रसल, इस बार भी यही किया, बहुत ही दूर जाकर गिरी गेंद 96 मीटर का छक्का
जोसेफ के पास गेंद
पांचवें स्टंप पर एक और सटीक यॉर्कर, गेंदबाज की ओर मारा है गेंद को
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑन की ओर उठाकर मारा है, एक टप्पे में लांग ऑन के पास गेंद
चौथे स्टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास लेकिन डीप कवर के बायीं ओर गेंद, तेजी से भागे दो रन, कमाल की बल्लेबाजी यहां पर रसल की
बहुत ही लंबा छक्का साइट स्क्रीन की ओर, रूम बनाया था ऑफ स्टंंप करीब फुलर थी गेंद, उठाकर मार दिया पूरी ताकत के साथ
चौथे स्टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास, गेंद को खोदकर निकाला और लांग ऑफ के दायीं ओर खेला
चौथे स्टंप पर धीमी गति की फुलर, ड्राइव किया डीप कवर की ओर सिंगल के लिए
धीमी गति की गेंद, ऑफ स्टंप के करीब, गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज की ओर पंच किया, गैप नहीं मिला
बाउंसर पर उमेश का छक्का, ऑफ स्टंप पर थी लाइन, पुल कर दिया है, बहुत ही अच्छा संपर्क किया गेंद के साथ, किसी के पास कोई मौका नहीं
फिर से रूम बनाकर मारने की कोशिश, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, कट किया है लेकिन डीप प्वाइंट पर फिल्डर तैनात
रूम बनाकर पुल करने की कोशिश में थे, लेकिन शरीर का पीछा करते हुए गुड लेंथ की और रोकने पर मजबूर किया
मिडिल एंड लेग स्टंप पर धीमी गति की फुलर, फ्लिक किया है शॉर्ट फाइन लेग के दायीं ओर
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, पुल करने गए लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद डीप प्वाइंट के आगे गिरी, एक रन ही मिलेगा
पांचवें स्टंप पर फुलर, गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन गेंद और बल्ले में किसी तरह का संपर्क ही नहीं हुआ
1W | ||||
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
1W | 1W | |||
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई | |
टॉस | गुजरात टाइटंस, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 23 April 2022 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 20 • KKR 148/8