पटकी हुई गेंद के साथ मैच का अंत किया रसल ने, पुल करने की विफल कोशिश की उमरान ने और इसी के साथ कोलकाता ने आईपीएल 2022 में अपने सफ़र को बरक़रार रखा और सनराइज़र्स हैदराबाद का काम बिगाड़ दिया
KKR vs SRH, 61वां मैच at Pune, आईपीएल, May 14 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.40 pm आईपीएल 2022 के 61वें मैच से बस इतना ही। कोलकाता की जीत ने सनराइज़र्स हैदराबाद का काम ख़राब कर दिया है और अपनी उम्मीदों को बरक़रार रखा है। आशा करते हैं कि आपको हमारी कॉमेंट्री पसंद आई होगी। आपसे कल फिर होगी मुलाक़ात, इस सीज़न के अंतिम डबल-हेडर के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और राजन को दीजिए इजाज़त। शुभरात्रि।
11.30 pm चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।
श्रेयस अय्यर (कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स) : मुझे लगता है कि हम सही मानसिकता के साथ मैदान पर उतरे। खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और पुणे की इस पिच पर टॉस जीतना आवश्यक था। हम रसल को ज़्यादातर स्ट्राइक देना चाहते थे। हम जानते थे कि वॉशिंगटन का ओवर बाक़ी था और हम चाहते थे कि रसल अंत तक टिके रहे। हैदराबाद के विरुद्ध 177 एक अच्छा स्कोर था। सुनील और वरुण ने चतुराई भरी गेंदबाज़ी की और विकेट निकाले। हमारे पास हारने को कुछ नहीं है। हमने इस सीज़न में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ मैच नहीं खेला है। आज हम सभी ने अच्छा खेल दिखाया। पिछले मैच में जब मैंने कहा कि सीईओ टीम चयन में हाथ बटाते हैं, उसका अर्थ यह था कि वह टीम से बाहर रखे गए खिलाड़ियों को सहारा देते हैं।
अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए आंद्रे रसल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
आंद्रे रसल : मैं जानता था कि 165-170 रन इस पिच पर अच्छा स्कोर था। हमें पता था कि अगर हम सही ठिकाने पर गेंदबाज़ी करते हैं तो हमें जीत मिलेगी। मैं स्थिति के बारे में ज़्यादा नहीं सोचता, वह मेरा काम नहीं है। नेट में पहली ही गेंद से मैं छक्का लगाने का प्रयास करता हूं। जब मैंने स्कोरबोर्ड की तरफ़ देखा कि मैं 17 गेंदों के बाद 20 रन पर था, तब मैंने सोचा कि यह मैं नहीं हूं। यह मेरा खेल नहीं है। 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैंने सुनील को कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, चौका लगाओ और मुझे अंतिम ओवर की शुरुआत करने दो। ऑफ़ स्पिनर मिलना एक तोहफ़े की तरह था। मैंने ट्रेनिंग के दौरान और जिम में बहुत मेहनत कर रहा हूं। आशा करता हूं कि मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा और क्या पता कि हम प्लेऑफ़ में पहुंच जाए।
11.16 pm 54 रनों की बड़ी जीत के साथ कोलकाता के नेट रन रेट ने लंबी छलांग लगाई। सनराइज़र्स हैदराबाद की परेशानियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही है और उन्हें इस सीज़न में अपनी लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। पिछले दोनों मैचों में 50 रन से अधिक के अंत से हारने के बाद हैदराबाद का रन रेट -0.27 हो गया है और यहां से दो मैच जीतने के बाद भी उन्हें अन्य टीमों ने परिणामों पर निर्भर रहना होगा। बल्ले के साथ कमाल करने के बाद कोलकाता के गेंदबाज़ों ने हैदराबाद की बल्लेबाज़ी को जकड़कर रखा। नारायण को रन पड़े लेकिन वापसी पर उमेश यादव किफ़ायती रहे जबकि वरुण चक्रवर्ती ने अपने चक्रव्यूह में बल्लेबाज़ों को फंसाया। कोलकाता का ख़ेमा खुश जबकि हैदराबाद के ख़ेमे में निराशा झलकती हुई।
केन विलियमसन (कप्तान, सनराइज़र्स हैदराबाद) : लक्ष्य ठीक था लेकिन रसल ने अपना जलवा दिखाया और मैच को हमसे दूर लेकर चले गए। हमें साझेदारियां निभानी थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। पिछले कुछ मैचों से हम सही लय नहीं पकड़ पाए हैं। हम विकेट लेना चाहते थे इसलिए हमने वॉशिंगटन के ओवर को बचाकर रखा। उस स्थिति में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की। हमारी रणनीति सफल नहीं हो पाई आज। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हम अच्छी शुुरुआत करना चाहते थे। अभिषेक बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। हमारी पूरी पारी में हमने विकेट गंवाए और बढ़ते हुए रन रेट को क़ाबू करने में हम नाकाम रहे। चार-पांच गेंदें फ़ील्डरों के पास मारने के बाद आप अतिरिक्त प्रयास करने लगते हैं। यह खेल आपको हमेशा कुछ ना कुछ सीखाता है।
टिम साउदी : यह एक अच्छी जीत थी। हमारे लिए हर मुक़ाबला करो या मरो वाला है। मैं काफ़ी समय से खेल रहा हूं और टीम से बाहर जाने के बाद भी मैं पूरी तरह तैयार था। नेट में मैच की तरह गेंदबाज़ी करना कठिन है। मैदान पर आप ख़ुद पर भरोसा जताते हैं और अपना काम पूरा करने पर ध्यान देते हैं। कुछ दिन पहले इसी मैदान पर खेलते हुए हमने देखा था कि पिच इसी तरह की थी। पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करना आवश्यक था। जिस तरह दो महंगे ओवरों के बाद नारायण ने वापसी की, वह सराहनीय था।
धीमी गति से डाली गई गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, एक टांग हवा में उठाकर ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की दिशा में
पटकी हुई गेंद भुवी के शरीर के अंदर आती हुई, पुल करने का प्रयास किया और बीट हुए क्योंकि गेंद लेग स्टंप के बाहर चली गई
मिडिल स्टंप पर जड़ में गेंद, सटीक यॉर्कर 136.7 किलोमीटर की गति से, बल्ले का चेहरा खोला और बैकवर्ड प्वाइंट के पास भेजा
तीखी शॉर्ट पिच गेंद, मिडिल स्टंप पर, 30 गज़ के घेरे में खड़े शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से खेलना चाहते थे, बीट हुए
शरीर के अंदर धीमी गति की गेंद, बैकफुट से रोका शॉर्ट मिडविकेट के पास
आगे की गेंद पर दर्शनीय कवर ड्राइव के साथ चौका बटोरा भुवी ने, एक्स्ट्रा कवर और मिडऑफ के बीच से खेल दिया, टीम की हार के अंतर को कम करेगा यह चौका
पारी और इस मैच का अंतिम ओवर लेकर चले आंद्रे रसल
शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को डिफेंस कर दिया, बैकफुट पर जाकर
हवाई फायर किया और सब कुछ हो गया इस गेंद पर, पटकी हुई गेंद थी, भुवी ने हवा में टांग दिया उसे, शॉर्ट मिडविकेट से दायीं तरफ भागकर मावी गेंद के नीचे आए और उसे टपकाया, नॉन स्ट्राइकर छोर पर अनावश्यक थ्रो किया और ओवर थ्रो का रन दे दिया
स्लॉग किया स्टंप्स के भीतर से लेंथ गेंद को, ज़मीन के सहारे गेंद 30 गज़ के पार भी नहीं गई, शॉर्ट मिडविकेट ने उसे रोका
बल्ले का चेहरा खोलते हुए शॉर्ट थर्ड मैन के पास रोका और जोखिमभरा रन लेने के लिए दौड़ गए, थ्रो लगता तो वापस जाते उमरान
बल्ले का चेहरा खोला लेंथ गेंद पर, चौथे स्टंप के बाहर आने दिया अपने पास, बैकवर्ड प्वाइंट को बीट करते हुए थर्ड मैन पर भेजा
उमरान अब
हवा में गेंद और मिडऑफ से पीछे भागते हुए कप्तान श्रेयस ने मुश्किल कैच को आसान बनाया, लेंथ गेंद थी चौथे स्टंप पर, आकाशगंगा की सैर पर भेजना चाहते थे, गेंद पर ऊंचाई मिली और लंबाई नहीं, मिडऑफ पर तैनात श्रेयस ने गेंद पर नज़र बनाए रखी, लॉन्ग ऑन से आगे भाग रहे वेंकटेश को रोका और कैच पूरा किया
यॉर्कर की कोशिश में लो फुल टॉस, ऑफ स्टंप पर, बल्ले का चेहरा खोलते हुए रोका ऑफ साइड पर
यानसन के जाने के बाद क्रीज़ पर आए भुवनेश्वर कुमार
रसल ने किया कमाल, हैदराबाद का हुआ बुरा हाल, गुड लेंथ पर धीमी गति की गेंद थी, ऑफ स्टंप से स्लॉग किया और केवल बाहरी किनारा लगा पाए, विकेटों के पीछे बिलिंग्स ने लपका आसान सा कैच और कोलकाता ने जीत की तरफ़ एक और क़दम बढ़ाया
131 किलोमीटर की गति से डाली गई लो फुल टॉस को ऑन ड्राइव करते हुए लॉन्ग ऑन पर भेजा
रिंकू भागते हुए गेंद से आगे निकल गए, छोटी गेंद थी आधी पिच पर, पुल किया डीप मिडविकेट और डीप स्क्वेयर लेग के बीच, डीप स्क्वेयर लेग से बायीं तरफ भागकर रिंकू उसे रोक सकते थे, गेंद टप्पा खाकर घूमी और सीमा रेखा पार चले गई
यॉर्कर के साथ स्वागत किया, लेग स्टंप पर जड़ में गेंद, फ्लिक किया डीप मिडविकेट की तरफ
अगले बल्लेबाज़ मार्को यानसन, यहां से हैदराबाद को अपना रन रेट बचाना होगा
पहले बल्ले के साथ और अब गेंद के साथ, रसल को कोई रोक नहीं सकता, लेग स्टंप पर धीमी गति की छोटी गेंद थी, सुंदर ने स्लॉग किया उसे, बल्ले के निचले हिस्से पर लगी थी गेंद और खेलते समय एक हाथ छूट गया था, इसके कारण टाइमिंग नहीं मिल पाई, डीप स्क्वेयर लेग पर वेंकटेश ने लपका एक वंडरफुल कैच
ज़रूरी रन रेट 22 के पार जा चुका है और हैदराबाद के हाथों से मैच लगभग बाहर जा चुका है। रसल 18वां ओवर डालेंगे
लेंथ गेंद को मिडिल स्टंप से स्लॉग किया, लॉन्ग ऑन पर श्रेयस के पास भेजा आसान रन के लिए
ओवर 20 • SRH 123/8
KKR की 54 रन से जीत