बाहर की लेंथ गेंद को लेग साइड में स्लॉग करना चाहते थे, लेकिन गेंद-बल्ले का कोई संपर्क नहीं और 18 रन की बड़ी जीत आरसीबी की
RCB vs LSG, 31st Match at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 19 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इसी के साथ हमें दिजिए इजाजत। मिलते हैं कल के मैच में जहां दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेगी अपने पड़ोसी पंजाब किंग्स से। शुक्रिया और शुभ रात्रि!
प्लेयर ऑफ़ द मैच आरसीबी के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी को उनकी शानदार पारी के लिए दिया गया है
फ़ाफ़ : हां, पारी के अंत में मुझे थोड़ी सी थकावट लग रही थी। एक तरफ बाउंड्री बड़ी है और गेंद भी रुक कर आ रही थी। तो बाउंड्री लगाने के लिए बहुत ताकत लगाने पड़ा था। टीमें पहले कुछ ओवरों में विकेट खोती हैं। लेकिन ऐसा होता है, आज हमारे साथ भी हुआ लेकिन हमने उससे बाहर निकालने का रास्ता भी निकाला। कौन टीम कहां पर है, यह हमारे नियंत्रण में नहीं है, हम कहां पर हैं, उस पर हमारा ध्यान है। डीके, शाहबाज़ शानदार फ़ॉर्म में हैं। हर्षल एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं, अगर एक-दो दिन उनका ख़राब भी जाता है तो कोई बात नहीं।
जॉश हेज़लवुड, आरसीबी : यहां गेंदबाज़ी करना मज़ेदार था। फ़ाफ़ हमारे लिए बल्लेबाज़ी में शानदार थे। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने अपना मोमेंटम बनाए रखा। इस पिच पर थोड़ी सी घास थी और मुझे उछाल भी मिला था।
केएल राहुल, कप्तान, लखनऊ सुपर जायंट्स: हमने अच्छी शुरुआत की थी। शुरु में ही दो विकेट लेना और फिर पावरप्ले में कम स्कोर देना। हम उन्हें 15-20 रन कम पर रोक सकते थे। बल्लेबाज़ी में भी हमें साझेदारी की ज़रुरत थी, जैसा कि फ़ाफ़ ने अपने अन्य साथियों के साथ किया था। हम वैसा नहीं कर सके। हमारी टीम अच्छी है और हमने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि दबाव में हमको और निखरने की ज़रुरत है, जिसे हमें सीखना है। बल्लेबाज़ी में सभी अच्छे फ़ॉर्म में हैं, लेकिन किसी एक को ज़िम्मेदारी उठाते हुए पूरी पारी को एंकर करना होगा।
11.30PM: 10 अंकों के साथ अंक तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गई है बेंगलुरु की टीम, हालांकि अभी नेट रन रेट देखना होगा। लेकिन यह एक अच्छा टीम प्रयास था। जहां पहले फ़ाफ़ ने जादू बिखेरा, वहीं हेज़लवुड 2.0 ने दिखाया कि वह क्यों वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज़ों में से एक हैं।
औपचारिकता पूरा करने आए हैं रवि बिश्नोई
Mustafa Moudi : "हर्षल के ओवर में चाहिए 31 रन, जडेजा को बुलाओ !!"-- खत्म, समाप्त, बाय-बाय, टाटा
इस बार डीप फाइन लेग पर लपके गए, शॉर्ट गेंद थी, ऑफ स्टंप के बाहर, पुल किया लेकिन इस बार ताकत दे नहीं पाए और सिराज ने आगे आकर कैच लपका
एक और छक्का लेकिन अब देर हो गया है, बाहर की फुल गेंद थी, उसे इनसाइड आउट खेल दिया डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से आधा दर्जन रन के लिए
मिडिल-लेग की गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर ही बस खेल पाए, अब मुश्किल है लखनऊ के लिए
एक तो लगा ही दिया है, स्टंप की लाइन की स्लॉट में गेंद थी, उसे स्लॉग कर दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से, वहां सुयश खड़े थे, उन्होंने प्रयास भी किया लेकिन नहीं लपक पाए
होल्डर क्या पांच छक्के लगा पाएंगे?
स्लोअर बाउंसर ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन में, एक कदम आगे निकलकर पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद की लाइन और गति दोनों से बीट हुए
वाइड यॉर्कर, छठे स्टंप पर, ड्राइव किया डीप प्वाइंट पर सिंगल के लिए
चौथे स्टंप पर यॉर्कर लेंथ, लांग ऑन पर खेला बल्ला अड़ाकर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप से बाहर गेंद, वाइड
इस बार ऑफ स्टंप से काफी बाहर की यॉर्कर, बीट हुए, कीपर ने कलेक्ट किया
ऑफ स्टंप से बाहर स्लोअर और बैक ऑफ लेंथ गेंद, स्लॉग के लिए गए नए बल्लेबाज़ चमीरा लेकिन गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए
आपको क्या लगता है, क्या अब लखनऊ का कोई चांस है?
चौथा विकेट स्टॉयनिस को, इस बार हमवतन हेज़लवुड को पवेलियन भेजा है, फुल लेंथ गेंद थी चौथे स्टंप पर, स्टॉयनिस ऑफ साइड में शफल कर लेग साइड में स्लॉग करना चाहते थे, लेकिन कुछ ज्यादा ही शफल कर गए, गेंद उनके पैड पर लगकर ऑफ स्टंप उड़ा ले गई, क्लीन बोल्ड
ऑफ स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद, काफी वाइड थी, लेकिन स्टॉयनिस भी ऑफ साइड में शफल कर गए थे, इसलिए अंपायर ने वाइड नहीं दिया
रूक के आई स्लोअर ऑफ कटर गेंद, चौथे स्टंप पर लेंथ से, स्लैप लगाया गेंद पर, गेंद बोलर के बगल से गुजरी तब हवा में थी, लेकिन ताकतवर शॉट था तो फालो थ्रू में उन्हें मौका भी नहीं मिला गेंद को रोकने का, लांग ऑफ पर फील्ड हुई गेंद
पटकी हुई गेंद थी ऑफ स्टंप से बाहर, गेंद का इंतजार किया और उसे अपर कट किया, नियंत्रण में तो नहीं थे लेकिन गेंद गई शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से चार रन के लिए
स्लोअर फुलटॉस गेंद, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए होल्डर, गेंद स्लो थी इसी वजह से चकमा खा गए, असहज स्थिति में अंत में बस बल्ला लगा पाया और सिंगल लिया
लेग स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, हटकर जगह बनाकर कवर एरिया में खेला सिंगल के लिए
इस बार लेग स्टंप से बाहर गेंद, वाइड
ऑफ स्टंप पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर खेला सिंगल के लिए
स्लोअर गेंद, शरीर पर आती हुई बैक ऑफ लेंथ से, हल्के हाथों से लेग साइड में खेल सिंगल निकाला, बोलर ने खुद फील्ड किया
हर्षल आए हैं अंतिम दो ओवर करने
ओवर 20 • LSG 163/8