डुप्लेसी की आतिशी पारी और हेज़लवुड की धारदार गेंदबाज़ी ने आरसीबी को दिलाई जीत
अपने 100वें आईपीएल मैच में डुप्लेसी ने खेली 96 रनों की पारी
ऐंड्रयू मिलर
19-Apr-2022
डुप्लसी ने अपने 100वें आईपीएल मैच में खेली कप्तानी पारी • BCCI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 181 पर 6 (डुप्लेसी 96, होल्डर 2-25, चमीरा 2-31) ने लखनऊ सुपर जायंट्स 163 पर 8 (क्रुणाल 42, हेज़लवुड 4-25, हर्षल 2-47) को 18 रनों से हराया।
फ़ाफ़ डुप्लेसी ने 64 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली। इससे पहले भी डुप्लेसी का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 96 ही था।। डुप्लेसी की इस पारी की बदौलत उनकी टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने क़ामयाब रही और उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान हो गई है।
आज जिस पिच पर यह मैच खेला गया, उसमें काफ़ी उछाल थी। पहली पारी में आरसीबी की टीम पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि इससे उबरने में उन्हें ज़्यादा समय नहीं लगा और वह पारी के अंत तक छह विकेट गंवा कर 181 के स्कोर पर पहुंच गए। इसके बाद जब उनकी टीम गेंदबाज़ी करने आई तो जॉश हेज़लवुड ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ़ 25 रन ख़र्च किए और इसके एवज में उन्होंने चार विकेट झटके।
दूसरी पारी में क्रुणाल पंड्या ने 28 गेंदों में 42 रनों की बढ़िया पारी ज़रूर खेली लेकिन उनकी टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवा रही थी, जिसके कारण वह मैच में पीछे छूट गए। अंतिम दो ओवरों में 34 रनों की आवश्यकता थी और तब क्रीज़ पर जेसन होल्डर और मार्कस स्टॉयनिस बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हालांकि उस ओवर में हेज़लवुड ने स्टॉयनिस को आउट कर दिया और यहीं आरसीबी मैच में काफ़ी आगे निकल गई। अंतिम ओवर में जेसन होल्डर ने दो सिक्सर ज़रूर लगाए लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफ़ी नहीं थे।
कोहली ने अनचाहा शतक लगाया
दुश्मंता चमीरा पहले तेज़ गेंदबाज़ थे, जिन्होंने आज सबसे पहले पिच का लाभ उठाया। पहले ओवर में उन्होंने पांचवें और छठे गेंद पर अनुज रावत और विराट कोहली का विकेट ले लिया। कोहली आज पहली ही गेंद पर आउट गए और इसके बाद उन्होंने एक ऐसा शतक लगाया, जो वह कभी नहीं चाहते होंगे।
नवंबर 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 136 रन बनाने के बाद से, कोहली ने अब तक बिना कोई शतक बनाए ठीक 100 मैच खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20आई और 37 आईपीएल मैच खेले हैं।
डुप्लेसी की सराहनीय बल्लेबाज़ी
डुप्लेसी ने आज काफ़ी सराहनीय तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उनकी टीम सात रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद उन्हें संभल कर खेलना था। पांचवें ओवर में मैक्सवेल भी क्रुणाल पंड्या को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में आउट हो गए और फिर सातवें ओवर में सुयश प्रभुदेसाई का विकेट गिरा। इसके बाद डुप्लेसी और शाहबाज़ अहमद के बीच 15वें ओवर तक साझेदारी चली। डुप्लेसी का अर्धशतक 14वें ओवर में आया। उससे पहले वह 38 गेंदों में 43 रन बना कर खेल रहे थे लेकिन रवि बिश्नोई के ओवर में उन्होंने एक गेंद को पहले लांग ऑन सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया और फिर एक सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा किया।
इसके बाद डुप्लेसी ने 26 गेंदें और खेली और 53 रन बनाया और पारी के अंत में उनका स्ट्राइक रेट 150 का था। कुल मिला कर डुप्लेसी की इस पारी की वजह से एक वक़्त जहां आरसीबी 64 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी, वहां से उनकी टीम 181 के स्कोर तक पहुंच गई।
हेज़लवुड की गेंदबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की पारी आज़ कभी भी लय में नहीं दिखी। लखनऊ की बल्लेबाज़ी में काफ़ी गहराई है लेकिन हेज़लवुड सहित बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने काफ़ी नियंत्रण और एक सटीक योजना के साथ गेंदबाज़ी की। तीसरे ओवर में पहले हेज़लवुड ने पिच पर मौजूद अतिरिक्त उछाल का लाभ लेते हुए क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने पांचवें ओवर में मनीष पांडे को आउट कर के लखनऊ को एक और झटका दिया।
इसके बाद हेज़लुड 17वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए और तब लखनऊ की टीम को 24 गेंदो में 54 रनों की आवश्यकता थी और उन्होंने लखनऊ के बल्लेबाज़ों को कहीं से भी लक्ष्य के आस-पास जाने का मौक़ा नहीं दिया। इस ओवर में उन्होंने 10 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में स्टॉयनिस का विकेट लेकर लखनऊ को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया।
ऐंड्रयू मिलर ESPNcricinfo के यूके एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।