क़रीबी मुक़ाबले में हैदराबाद ने मारी बाज़ी, प्लेऑफ़ की उम्मीदें बरक़रार
हैदराबाद के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं
सिद्धार्थ मोंगा
17-May-2022

भुवनेश्वर ने विकेट मेडन की बदौलत मैच को एक रोचक मोड़ पर पहुंचा दिया • BCCI
सनराइज़र्स हैदराबाद 193 पर 6 (त्रिपाठी 76, गर्ग 42 पूरन 48, रमनदीप 20 पर 3) ने मुंबई इंडियंस 190 पर 7 (रोहित 48, डेविड 46, किशन 43) को तीन रन से हराया
मुंबई इंडियंस को एक करीबी मुक़ाबले में हराने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने प्लेऑफ़ की उम्मीदों को बरक़रार रखा है। हैदराबाद अब 12 अंकों के साथ संयुक्त रूप से अंक तालिका में छठवें पायदान पर है। अंतिम चार में प्रवेश करने के लिए हैदराबाद को अपना आख़िरी मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा, साथ ही उन्हें अन्य नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
लगातार पांच मैचों में हार का स्वाद चखने के बाद हैदराबाद ने आख़िरकार केन विलियमसन से निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कराई। हैदरबाद को सलामी जोड़ी में बदलाव का फ़ायदा पहुंचा। विलियमसन की जगह सलामी बल्लेबाज़ी करने आए प्रियम गर्ग राहुल त्रिपाठी के साथ 16वें ओवर तक मुंबई के गेंदबाज़ों पर हावी रहे। जहां निकोलस पूरन से भी उन्हें थोड़ी मदद मिली।
उमरान मलिक की धारदार गेंदबाज़ी और एक कम अनुभवी बल्लेबाज़ी लाइन अप के बावजूद मुंबई इंडियंस 18वें ओवर तक मैच में बनी रही। 18वें ओवर में टिम डेविड ने चार छक्के लगाए। हालांकि जब 13 गेंदों पर मात्र 19 रनों की दरकार थी तब डेविड रन आउट हो गए।इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपने विकेट मेडन की बदौलत मैच को एक रोचक मोड़ पर पहुंचा दिया।
टॉप ऑर्डर में बदलाव
पहले बल्लेबाज़ी के लिए मिले आमंत्रण के साथ ही हैदराबाद नई सलामी जोड़ी के साथ आई। भले ही अभिषेक शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद गर्ग और त्रिपाठी ने पारी को संभालते हुए गेंदों पर प्रहार करना जारी रखा।
इसकी शुरुआत बुमराह के पहले और पारी के पांचवें ओवर से हुई जब त्रिपाठी ने एक छक्का और दो चौके जड़ दिए। इसके बाद गर्ग ने डैनियल सैम्स की छोटी गेंद को भी स्टैंड्स में दाख़िल कर दिया। अमूमन पावरप्ले के बाद फ़ील्ड खुलने के कारण बल्लेबाज़ी टीम की रफ़्तार थोड़ी धीमी पड़ती है लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आक्रामक शैली को जारी रखा। दसवें ओवर में 42 के निजी स्कोर पर गर्ग के आउट होने के बाद हैदराबाद दस ओवर में 97 रन बना लिए। जो कि इस सीज़न में हैदराबाद का पहले दस ओवर में सबसे बड़ा स्कोर था। इसके बाद पूरन और त्रिपाठी की जोड़ी ने मुंबई के गेंदबाज़ों के धागे खोल दिए।
डेथ ओवर में मुंबई की वापसी
एक समय हैदराबाद की टीम ने 16 ओवरों में 164 रन बना लिए थे। हाथ में आठ विकेट बचे हुए थे। हालंकि इसके बाद बड़े शॉट्स की हड़बड़ाहट में हैदराबाद के बल्लेबाज़ विकेट फेंकते चले गए और अंतिम चार ओवर में हैदराबाद 29 रन ही बना पाई।
उमरान मलिक की धारदार गेंदबाज़ी
रोहित शर्मा और इशान किशन द्वारा मंच तैयार किए जान के बाद जब उमरान नौवां ओवर करने आए तब उन्होंने तीन अतिरिक्त गेंदों के साथ कुल 14 रन दिए।
हालांकि हैदराबाद को पहला ब्रेकथ्रू वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाया जिन्होंने रोहित शर्मा को टी20 में तीसरी बार अपना शिकार बनाया।
इसके बाद उमरान ने मुंबई की बाल्लेबाज़ी को धराशाई कर दिया। उन्होंने किशन, तिलक वर्मा और सैम्स के तीन बहुमूल्य विकेट झटक लिए। जब उन्होंने मैच का अपना तीसरा और आख़री ओवर डाला तब मुंबई को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 67 रन चाहिए थे। उमरान अब इस सीज़न सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बनने से सिर्फ़ तीन विकेट दूर हैं।
टीम डेविड का शो
कम अनुभवी उमरान की जगह पर हैदराबाद ने टी नटराजन के ऊपर भरोसा जताया। लेकिन वह लगातार यॉर्कर से चूक गए। डेविड ने नटराजन की गेंदों पर दो चौके और चार छक्के जड़ दिए। जब 13 गेंदों पर 19 रनों की दरकार थी तब डेविड सिंगल चुराने की जद्दोजहद में रन आउट हो गए।
भुवि का जलवा
19वां ओवर करने आए भुवनेश्वर कुमार ने मिश्रण करते हुए मुंबई को बांध दिया। वह सटीक यॉर्कर करते रहे साथ ही उन्होंने छोटी व स्लोअर गेंद पर संजय को आउट करा दिया। विकेट मेडन ने रमनदीप के लिए अंतिम ओवर में हासिल करने के लिए बड़ा लक्ष्य दे दिया।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिसटेंट एडिटर हैं।