आरसीबी ने तीन जीत के बाद वापसी कर ली है और टॉप चार में अपनी जगह फिर से बना ली है, लेंथ गेंद थी बाहर की, बस एक्स्ट्रा कवर की ओर खेल पाए
RCB vs CSK, 49वां मैच at Pune, आईपीएल, May 04 2022 - मैच का परिणाम
11.30pm: पढ़िए इस मैच का मैच रिपोर्ट और हमें दिजिए इजाजत। शुभ रात्रि!
हर्षल पटेल, प्लेयर ऑफ़ द मैच : पहले ओवर में मैंने स्टंप की लाइन में स्लो गेंदबाज़ी की लेकिन बाउंड्री के लिए गया। लेकिन इसके बाद मैंने अपना छोर बदला ताकि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए लंबी बाउंड्री रहे और उसका मुझे फ़ायदा भी मिला। कहां, किस बल्लेबाज़ को किस फ़ील्ड प्लेसमेंट पर कौन सी गेंद करनी है, यह सब आपके दिमाग में चलता रहता है। लोगों को मेरे स्लोअर गेंद की आदत पड़ गई है, इसलिए मैं उन्हें सरप्राइज़ करने के लिए तेज़ बाउंसर या यॉर्कर गेंद भी फेंकता हूं इसके अलावा हार्ड लेंथ की गेंद भी मेरे तरकश में है।
फ़ाफ़ डुप्लेसी, कप्तान, बेंगलुरु: हां, लगातार तीन हार के बाद निश्चित रुप से यह जीत हमें सुकून देगा। हमने बल्लेबाज़ी के दौरान पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद हमने विकेट गंवाए। उन्होंने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और फ़ील्ड में भी अच्छा सहयोग दिया। विराट कोहली कभी भी ज़रुरत पड़ने पर मेरा सहयोग करते हैं, जो कि एक टीम के लिए बहुत अच्छी बात है। हम अभी नेट रन रेट के बारे में नहीं सिर्फ़ जीत के बारे में सोच रहे हैं।
एमएस धोनी, कप्तान, चेन्नई : हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोका था लेकिन बल्लेबाज़ों ने निराश किया। जब आप 20 ओवर गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग कर के आए हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि पिच कैसा खेल रही है। लक्ष्य का पीछा करना माइंड गेम और कैल्कुलेशन का भी खेल है, वह हमारे बल्लेबाज़ नहीं कर पाए। पिच काफ़ी अच्छी थी और बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी होती चली गई। हम अपनी ख़ामियों पर ध्यान दे रहे हैं ना कि अंक तालिका में हम किस स्थान पर हैं।
11.00pm: यह एक बेहतरीन मैच था। मैच के अधिकतर समय में चेन्नई आगे दिख रही थी। लेकिन दोनों पारियों के अंत में बेंगलुरु ने अपना धैर्य बनाए रखा और महत्वपूर्ण मौक़ों पर रन बनाकर या विकेट लेकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। इसे टीम एफ़र्ट भी माना जाएगा। जहां उनके पांच बल्लेबाज़ों ने 20 से अधिक रन बनाए, वहीं छह में से पांच गेंदबाज़ों ने कम से कम एक विकेट भी झटके। अंत में हर्षल पटेल ने आज बड़े दिन बाद दिखाया कि क्यों उन्हें डेथ ओवर का डेथ बोलर कहा जाता है।
Mustafa Moudi : "इस सीजन के लिए यह हफ्ता स्ट्रीक ब्रेकिंग वीक रहा है। MI और KKR ने अपने-अपने हारने का सिलसिला तोड़ा जबकि GT की जीत का सिलसिला कल खत्म हो गया और अब RCB की हार का सिलसिला खत्म हो रहा है !!"
बाउंसर डालने लगे हैं हर्षल वो भी स्पीड से शरीर की लाइन में, पहले पुल के लिए जाना चाहते थे, लेकिन गेंद तेजी से आई, अंत में बस डक कर पाए
छक्का और चौका, इस बार पैरों पर खराब गेंद, उसे कीपर और शॉर्ट फाइन लेग के बीच गैप में फ्लिक कर दिया, लेकिन अब चेन्नई की उम्मीदें समाप्त
नए बल्लेबाज थीक्षना ने छक्का मार दिया है, फिर से पटकी हुई गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, पुल कर दिया पोजिशन में आकर लांग ऑन के ऊपर से
इस बार आउट होंगे प्रिटोरियस, फिर से हवाई शॉट के लिए गए थे, लेकिन हर्षल ने इस बार लेंथ को पीछे खींच लिया, ऑफ स्टंप के बाहर की पटकी हुई गेंद, काउ कॉर्नर के ऊपर उड़ाने का प्रयास, मिसटाइम और लांग ऑन पर विराट के लिए आसान सा कैच
ओह्ह भाई, प्रिटोरियस मैच को रोमांचक बनाएंगे क्या? स्लॉट की स्लोअर गेंद को स्लॉग कर दिया डीप मिडविकेट पर 80 मीटर के छक्के के लिए
अंतिम ओवर में 31 रन की ज़रुरत, अब महज़ औपचारिकता बची है मैच में
इस बार बाहर की लेंथ गेंद को ड्राइव किया लांग ऑफ पर और सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा
शरीर पर आती शॉर्ट गेंद को हटकर पुल करने गए, बल्ले का किनारा लगा और कीपर के ऊपर से गेंद गई चौके के लिए
स्टंप की लाइन में बैक ऑफ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से मिड ऑन पर खेला
लांग ऑन पर मारा चौथे स्टंप की लेंथ गेंद को सिंगल के लिए
स्क्वेयर लेग पर खेला स्टंप की लेंथ गेंद को
सिमरजीत आए हैं
डीप मिडविकेट पर रजत पाटीदार ने धोनी का कैच लपका और चेन्नई की उम्मीदों को ध्वस्त किया, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप पर, पुल के लिए गए, लेकिन उतनी जगह थी नहीं, सीधा हलुआ कैच पाटीदार को
हेज़लवुड अपना अंतिम ओवर लेकर आते हुए
बैकवर्ड प्वाइंट पर बाहर की लेंथ गेंद को स्टीयर कर सिंगल चुराया
फुल स्लोअर गेंद पैरों पर, हल्के हाथों से कलाइयों के सहारे मोड़ा शॉर्ट फाइन लेग पर
इस बार बैक ऑफ लेंथ और अतिरिक्त उछाल की गेंद से चकमा खाए और बाहरी किनारे से बीट किया
फिर से स्लोअर गेंद पर चकमा खाए, लेग साइड में मोड़ना चाहते थे लेकिन गति से बीट हुए और पैड पर लगी गेंद बैट से लगने के बाद
नए बल्लेबाज़ प्रिटरियस
स्लोअर गेंद से चकमा दिया इस बार हर्षल ने, उंगलिया फेरी थी और बल्लेबाज़ के दूर से काफी बाहर फेंका था, गुड लेंथ से ऑफ कटर गेंद, उसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन गति से चकमा खाए और सिराज के लिए आसान कैच एक्स्ट्रा कवर पर, इसी के साथ चेन्नई की उम्मीदें लगभग समाप्त अगर धोनी कुछ अलग ना करें
छक्का मारा है मोईन अली ने खड़े-खडे़, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में, ऑफ स्टंप की ओर आए और उसे स्लॉग कर दिया डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से छह रनों के लिए
इस बार हुक किया लेकिन टाइम कर नहीं पाए, गेंद गई लांग लेंग पर, डीप स्क्वेयर लेग के फील्डर ने आकर फील्ड किया, कमर पर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी
इस बार बाहरी किनारे से बीट किया ऑफ स्टंप के करीब से निकली गुड लेंथ गेंद पर, बिना रूम बनाए कट के लिए गए थे मोईन, पूरी तरह बीट हुए
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W |
1W | 1W | |||
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे | |
टॉस | चेन्नई सुपर किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 4 मई 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 20 • CSK 160/8