लो फुलटॉस गेंद को ऑन ड्राइव कर मिड ऑन के बायीं ओर से चौका भेजा और अपनी टीम को इस सीज़न की पहली जीत दिलाई
KKR vs RCB, छठा मैच at Navi Mumbai, आईपीएल, Mar 30 2022 - मैच का परिणाम
RCB की 3 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
इसी के साथ आज मुझे, अफ़्ज़ल और हमारे स्कोरिंग टीम के साथी वेंकट राघव को दीजिए इजाज़त, मिलते हैं कल के मैच में, जिसका प्रीव्यू और स्टैटस प्रीव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं। शुभ रात्रि!
वनिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
फ़ाफ़ डुप्लेसी, कप्तान, आरसीबी : हम इस जीत से काफ़ी ख़ुश हैं। छोटे स्कोर का पीछा करना उतना आसान भी नहीं होता है। आपको हमेशा सकारात्मक रहने की ज़रूरत होती है और आप मैच को ज़ल्दी छोड़ भी नहीं सकते हैं। उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। इस पिच पर सीम और बाउंस भी था। दो-तीन दिन पहले यहां दोनों पारियों में 200 के स्कोर बने और आज यह 120 बनाम 120 का मुक़ाबला था। अंत में हमें डीके (दिनेश कार्तिक) का अनुभव भी काफी काम आया। वह अंतिम ओवरों में धोनी जैसे ही कूल हैं।
श्रेयस अय्यर, कप्तान, केकेआर : यह एक बेहतरीन मैच था। कम स्कोर के बाद जब हम गेंदबाज़ी के लिए आए तो मैंने टीम से कहा कि आज का मैच हमारा चरित्र निर्धारित कर सकता है। जिस तरह से हम लड़ें, वह हमारी मानसिकता को दिखाता है। हमें गर्व है कि हम इस मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। अंतिम में हमें वेंकटेश अय्यर के साथ गेंदबाज़ी के लिए गए, क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अब गेंदबाज़ी कर चुके हैं, इसके अलावा हम उन्हें आत्मविश्वास देना चाहते थे।
क्या मैच था यह। जब केकेआर की बल्लेबाज़ी कोलैप्स हुई तो लग रहा था कि आरसीबी को यहां आसान जीत मिलने वाली है, लेकिन केकेआर के गेंदबाज़ों ने इसे आसान बनने नहीं दिया। उन्होंने शुरुआती विकेट लिए और अंतिम ओवर तक आरसीबी के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। हालांकि जब आपके पास नंबर नौ तक क्वालिटी बल्लेबाज़ हों, तो ऐसे लक्ष्य और भी आसान हो जाते हैं। शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड और शाहबाज़ अहमद ने पहले पारी को संभाला और अंत में दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने मैच को अंतिम दिशा दिखाई।
गगन: "कौन कहता है कि कम स्कोर के मैच रोमांचक नही होते।"-- बिल्कुल गगन जी
गगन: "कौन कहता है की कम स्कोर के मैच रोमांचक नही होते। "-- बिल्कुल
पहले ही गेंद पर छक्का लगाकर डीके ने स्कोर बराबर किया, शॉर्ट गेंद थी ऑफ स्टंप पर, पुल कर दिया और क्या जबरदस्त पुल किया, गेंद गई डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के बाहर छक्के के लिए
आंद्रे रसल का आखिरी ओवर, कितने वाइड यॉर्कर हम देख सकते हैं यहां? लेग साइड में डीप में चार फील्डर
इस बार हैमर किया बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को, गेंद गई वाइड लांग ऑन पर, वहां लांग ऑन ने अपने दायीं ओर डाइव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन गेंद काफी तेज तरह से हिट की गई थी, इसलिए चौका मिलेगा, अब बस सात रन की जरूरत
एक और डॉट बॉल, स्लोअर गेंद स्टंप की लाइन में, गुड लेंथ पर, आगे निकलकर स्लॉग करना चाहते थे मिडविकेट की ओर, लेकिन गेंद और बल्ला काफी दूर
इस बार बाहर की गुड लेंथ गेंद, हवाई शॉट खेलने के प्रयास में चूके, एक महत्वपूर्ण डॉट बॉल
इस बार चौका मिलेगा, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी लेग साइड में, ऑफ साइड की ओर शफल किए और रैम्प खेल दिया फाइन लेग के ऊपर से चौके के लिए
ये क्या था, रन आउट का आसान मौका था क्योंकि दोनों बल्लेबाज़ एक ही छोर पर आ गए थे लेकिन उमेश यादव का खराब थ्रो कोई बैक अप भी नहीं था, इसलिए रन आउट भी नहीं हुआ और महत्वपूर्ण एक रन भी मिला, बाहर की फुल गेंद को बल्ले का मुंह खोल प्वाइंट पर सिंगल के लिए खेला था
रदरफोर्ड की पारी आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे धीमी पारी थी, जिन्होंने कम से कम 40 गेंद खेला हो
स्टंप की लाइन की फुल गेंद को एक्स्ट्रा कवर के दायीं ओर खेल सिंगल निकाला
वेंकटेश अय्यर यह ओवर करेंगे, इसका मतलब है कि आखिरी ओवर आंद्रे रसल को करना होगा, जो कि इस पारी के दौरान एक बार चोटिल होकर ड्रेसिंग रूम में गए थे
डीप प्वाइंट पर बैकफुट से पंच किया बाहर की लेंथ गेंद को सिंगल के लिए
नए बल्लेबाज़ हर्षल
बैक ऑफ लेंथ गेंद से चकमा दिया, वनिंदु लेग साइड में हटकर रूम ढूंढ़ने गए लेकिन रूम तो था नहीं, अंत में असहज होकर शॉट खेलना पड़ा, गेंद टंग गई, मिड ऑफ पर खड़े रसल ने पीछे जाकर आसान कैच लपका
इस बार बाहर और छोटी गेंद और उसका पूरा फायदा उठाया, कवर के ऊपर से स्लैश कर दिया चार रन के लिए
स्टंप की लाइन की गुड लेंथ गेंद को आसानी से खेला मिड ऑन पर
नए बल्लेबाज़ वनिंदु हसरंगा
क्या कैच है यह, स्टंप की लाइन की गुड लेंथ गेंद को मिडविकेट पर मारना चाहते थे, अंदरूनी किनारा लगा और गेंद गई कीपर के बायीं ओर जहां उन्होंने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका, पिछले मैच में स्टंपिंग और इस मैच में कैच, वाह जैक्सन वाह
बाहर की गुड लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल खेला थर्डमैन पर सिंगल के लिए
लेग स्टंप से बाहर, वाइड
साउदी अपना अंतिम ओवर लेकर आते हुए, आरसीबी को तीन ओवर में 24 रन की ज़रूरत। इसका मतलब है कि अंतिम दो ओवर में एक ओवर वेंकटेश अय्यर को डालना होगा, रसल के साथ
इस बार बाहर की लेंथ गेंद को कट करने के प्रयास में बाहरी किनारे से बीट हुए
पैरों की फुल गेंद को हल्के हाथों से मिडविकेट पर धकेल सिंगल निकाला, फील्डर वहां डीप में था
बाहर की फुल गेंद को बल्ले का मुंह खोल स्टीयर किया बैकवर्ड प्वाइंट पर
पैरों की लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर खेल सिंगल चुराया, दो रन चुराना चाहते थे लेकिन फील्डर को तेजी से आता देख मन बदला
स्टंप की फुल गेंद को सम्मान दिया सीधे बल्ले से
नए बल्लेबाज़ कार्तिक स्ट्राइक पर
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 30 मार्च 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 20 • RCB 132/7
RCB की 3 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी