मैच (18)
ENG vs IND (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
MAX60 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : फ़ाफ़ के तूफान को कैसे रोकेगा कोलकाता

नारायण और रसल को भाती है आरसीबी

आईपीएल 2022 का छठा मैच। एक तरफ़ अपना पहला मैच जीत चुकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) है तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), जो अपने पिछले मुकाबले में 206 रन बनाने के बावजूद मैच हार गई थी।
केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में हमेशा कांटे की टक्कर दिखती है और कई बार इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ कुछ अनोखे रिकॉर्ड भी बनाए हैं। आइए देखते हैं कि दोनों टीमों के अब तक के आंकड़े क्या कह रहे हैं?
हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 मैच कोलकाता ने जीते हैं और आरसीबी ने 13 मैच जीता है। वहीं 2018 से बात करें, तो इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ 9 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच मैच कोलकाता ने और 4 मैच आरसीबी ने जीता हैं।
स्पिनर्स कर सकते हैं विराट को परेशान
विराट कोहली का सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट काफ़ी ख़राब है। उन्होंने चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 83 और नारायण के खिलाफ़ सिर्फ़ 99 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यही नहीं नारायण ने कोहली को तीन बार आउट भी किया है। हालांकि कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ो के ख़िलाफ़ कोहली का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है। मावी, उमेश और रसल के विरूद्ध कोहली का स्ट्राइक रेट 160 से अधिक है।
पावरप्ले का पावरगेम
पावरप्ले में गेंदबाज़ी करने के मामले में आरसीबी का रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब है। 2021 से यह रिकॉर्ड और भी ख़राब हुआ है। उन्होंने इस दौरान 8.5 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं और सिर्फ़ 12 विकेट झटके हैं।
विकेट लेने के मामले में बेंगलुरु का रिकॉर्ड तो और ख़राब है। वह औसतन हर 48वें गेंद पर विपक्षी टीम का विकेट गिराने में सफल रहती है। इस मामले में कोलकाता बेंगलुरु से काफ़ी बेहतर है। वह पावरप्ले में 7.3 की गति से रन देते हैं और हर 30.9वें गेंद पर विकेट लेते हैं।
फ़ाफ़ का फ़ॉर्म
आईपीएल 2020 से केवल तीन खिलाड़ियों ने 1000+ रन बनाए हैं और फ़ाफ़ उस सूची में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने 30 मैच में 45 की औसत से 1170 रन बनाए हैं। कोलकाता आईपीएल में फ़ाफ़ के प्रिय टीमों में से एक रहा है। वह कोलकाता के ख़िलाफ़ 132 के स्ट्राइक रेट और 42.7 की औसत से रन बनाते हैं। इस टीम के विरूद्ध पिछले तीन पारियों मे फ़ाफ़ ने 86, 43 और 95 का स्कोर बनाया है।
रसल-मसल
आंद्रे रसेल को आरसीबी के ख़िलाफ़ खेलना पसंद है। बेंगलुरु के ख़िलाफ़ रसल का औसत 45 से अधिक का है, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी आरसीबी के ख़िलाफ़ 215 का है। यह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड है।
नारायण-नारायण
हाल के वर्षों में केकेआर ने आरसीबी के ख़िलाफ़ जितने भी मैच जीते हैं,उसमें नारायण का योगदान काफ़ी अहम रहा है। आईपीएल 2017 के बाद से आरसीबी के ख़िलाफ़ नारायण की गेदबाज़ी का औसत 22.2 है। उनका इससे बढ़िया औसत सिर्फ़ चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ है। नारायण ने आईपीएल में आठ बार एक पारी में 4+ विकेट लिए हैं - उनमें से 3 बार उन्होंने आरसीबी के विरूद्ध 4 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2021 में आरसीबी के ख़िलाफ़ उन्होंने ये कारनामा किया था जिसमें उन्होंने कोहली, मैक्सवेल और एबीडी को आउट किया था।
कमाल के कार्तिक
2019 से आईपीएल में 16-20 ओवरों में 120+ गेंदों का सामना करने वाले 15 खिलाड़ियों (नंबर चार के नीचे बल्लेबाज़ी करने वाले) में से केवल 4 फ़िनिशरों का औसत 30+ और स्ट्राइक रेट 170 से अधिक है, दिनेश कार्तिक उनमें से एक हैं। 2019 के बाद से 16 ओवर के बाद कार्तिक का स्ट्राइक रेट 172 का है और वह हर 4.4वें गेंद पर बाउंड्री लगाते हैं।
रहाणे का होना ज़रूरी
रहाणे आईपीएल के सबसे अनुभवी सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल में केवल चार सलामी बल्लेबाजों ने रहाणे से अधिक रन बनाए हैं और केवल पांच सलामी बल्लेबाजों ने आईपीएल में रहाणे की तुलना में एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में 50+ से अधिक रन बनाए हैं। रहाणे ने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर 26 अर्धशतक बनाए हैं, साथ ही वह मुंबई की पिच पर टीम के लिए टिक कर बल्लेबाज़ी करने में काफ़ी सक्षम हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं