चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ख़िलाफ़ पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाज़ों ने दिखाया कि उनकी गेंदबाज़ी को आसानी से पार नहीं पाया जा सकता है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाज़ों की पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ओडीन स्मिथ और भानुका राजापक्षा ने खूब धुनाई की।
हालांकि उनके बल्लेबाज़ों फ़ाफ़ डु प्लेसिस, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्लेन मैक्सवेल अभी भी आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं हैं, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में भी अभी सुधार की ज़रूरत है। जबकि केकेआर ने पहले मैच में दिखाया है कि उनकी टीम इस बार काफ़ी संतुलित है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़ाफ़ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहबाज़ अहमद, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल
कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स/मोहम्मद नबी, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
पिछले सीज़न में स्पिन के ख़िलाफ़ कोहली का स्ट्राइक रेट काफ़ी कम था और वह नीचे के 20 बल्लेबाज़ों में शुमार थे। हालांकि इस सीज़न के पहले मैच में उन्होंने स्पिन के ख़िलाफ़ 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। केकेआर के ख़िलाफ़ मैच में उनके सामने सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती होंगे। ये दोनों गेंदबाज़ मध्य ओवरों के साथ-साथ पावर प्ले में भी गेंदबाज़ी करते हैं। इसलिए कोहली अगर पहला विकेट ज़ल्दी विकेट गिरने के बाद भी आते हैं, तो भी उनके सामने ये दोनों स्पिनर आ सकते हैं।
आईपीएल 2020 से केकेआर के गेंदबाज़ों ने डेथ ओवर में 10 के अधिक की इकॉनमी से रन दिए हैं। सीएसके के ख़िलाफ़ पिछले मैच में भी उन्होंने अंतिम पांच ओवरों में 11.6 की इकॉनमी से रन दिए। इस बार भी उनके पास शिवम मावी, आंद्रे रसल और पैट कमिंस जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो कि पिछले सीज़न में भी उनका हिस्सा थे। ये गेंदबाज़ आख़िरी ओवर में अच्छा करना चाहेंगे। हालांकि कमिंस अभी टीम का हिस्सा नहीं बने हैं।
पावर प्ले में उमेश यादव के विकेट सिर्फ़ दीपक चाहर (42) और ट्रेंट बोल्ट (27) से ही कम हैं।
2020 सीज़न से डु प्लेसिस ने 1170 रन बनाए हैं और वह 1000 रन बनाने वाले सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं।
2019 से रसल के नाम 75 छक्के हैं, जो कि केएल राहुल (78 छक्कों) के बाद सर्वाधिक है।
अंजिक्य रहाणे को 4000 आईपीएल रन पूरा करने में सिर्फ़ 15 रन की ज़रूरत है और वह ऐसा करने वाले सिर्फ़ नौवें भारतीय बल्लेबाज़ बन सकते हैं।